Sukam 75Ah Solar Battery Price: सोलर सिस्टम न केवल ग्रामीण क्षेत्र बल्कि शहरी क्षेत्र के लिए भी एक आवश्यक ऊर्जा विकल्प बन गया है, क्योंकि अधिकांश लोग बढ़ते बिजली बिल को देखते हुए और बिजली में होने वाली कटौतियों से परेशान होकर सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कर रहे हैं। लेकिन अच्छे सोलर सिस्टम अच्छे किस्म की सोलर बैटरी हा होना भी जरुरी है। अगर आप अपनी मध्यम प्रकार की जरूरत के लिए एक भरोसेमंद तथा किफायती बैटरी की तलाश में है तो Sukam 75Ah Solar Battery आपके लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है। 75 एम्पिअर घंटे की यह सोलर बैटरी न केवल मजबूत और टिकाऊ है बल्कि एक भरोसेमंद ब्रांड भी देती है। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जिनको अपने घर, दुकान या दफ्तर के लिए बजट फ्रेंडली बैटरी चाहिए तो सुकम सोलर बैटरी से अच्छा विकल्प शायद नहीं मिलेगा। लेकिन इस बैटरी को खरीदने से पहले आइए एक बार इसकी कीमत, फीचर्स, उपयोगिता, तकनीकी पक्ष, आदि पर चर्चा कर लेते हैं ताकि खरीदने से पहले आपकी सभी संख्याओं को दूर किया जा सके। इस आर्टिकल में Sukam 75Ah Solar Battery Price के साथ-साथ उसके स्पेसिफिकेशंस, उपयोग और सभी तकनीकी जानकारी को संक्षिप्त और सरल के शब्दों में बताया गया है।
Sukam Solar Battery ट्यूबलर तथा SMF दोनों तरह के मॉडल के साथ आती है। इसकी ट्यूबलर टेक्नोलॉजी लंबा जीवन काल देने के साथ-साथ आपको अधिक समय तक बैकअप देने में सक्षम है। वही SMF टेक्नोलॉजी बैटरी को पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री रखती है। Sukam 75Ah Solar Battery विशेषकर भारतीय मौसम उपयोग और बिजली संबंधी जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसकी मोटी प्लेट न केवल इसको चरम मौसमी घटनाओं से बचाती है बल्कि कम देखरेख में भी बैटरी को लंबा जीवन काल प्रदान करने में सक्षम बनाती है। अगर इस बैटरी की पावर रेंज की बात की जाए तो 75Ah Sukam Solar Battery फुल चार्ज होने पर सामान्य लोड पर 3 से 5 घंटे की पावर सप्लाई दे सकती है। इस बैटरी का प्रयोग आप इनवर्टर तथा बिना इनवर्टर के भी कर सकते हैं।
अगर आपकी ज़रूरतें थोड़ी सीमित प्रकार की हैं जैसे आप अपने घर में पंखा, लाइट, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल चार्जर, यहां तक की टीवी के लिए पावर बैकअप देना चाहते हैं तो 75Ah Sukam Solar Battery एक आदर्श विकल्प हो सकता है। हालांकि टीवी चलाने के लिए थोड़ी अधिक क्षमता की सोलर बैटरी ज्यादा उपयुक्त रहती है। लेकिन इसका प्रयोग सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम, CCTV बैकअप के साथ-साथ खेतों में भी रोशनी के लिए किया जा सकता है। इस प्रकार यह एक मल्टी पर्पस सोलर बैटरी है। नीचे टेबल में सुकम 75 ह सोलर बैटरी के मॉडल उसकी विशेषताएं तथा प्राइस रेंज का पूरा विवरण दिया गया है ।
Sukam 75Ah Solar Battery Price List
Sukam 75Ah Solar Battery Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
Sukam Solar Battery, 12V75Ah | लगभग 8500 रूपए | • Warranty: 36-48 Months • Zero Sulphation To High Charge And Discharge Design Technology • Charging Current (Amp) • 3.3 Amps • High In Demand Due To Their Premium Quality, Different Patterns And Affordable Price • Very Long Life • 20% Extra Electrolyte For Less Topping And Better Thermal Management • Consistent Backup High Charge Acceptance Due To Usage Of Pe Separator |
इस बैटरी को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या फिर अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट जैसे प्रमाणिक प्लेटफार्म से ही खरीदें और कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें-
- अपने किसी नजदीकी डॉलर से बैटरी खरीदें और उसका वारंटी कार्ड तथा बिल जरूर प्राप्त करें।
- बैटरी को खरीदने से पहले उसकी मैन्युफैक्चरिंग तारीख जांच लें।
- बैटरी खरीदने के बाद उसे किसी सुखी और ठंडी जगह पर इंस्टॉल कराएँ।
- बैटरी को ओवरचार्ज और डिस्चार्ज होने से बचाए।
Frequently Asked Questions
इस बैटरी की अनुमानित कीमत ₹6000 से लेकर ₹9000 के बीच में रहती है जो बैटरी की वारंटी, स्थान तथा प्लेटफार्म पर निर्भर करती है।
हां, यह मोटी प्लेट की ट्यूबलर बैटरी है जो अधिक तापमान में भी काम करने में सक्षम है। लेकिन फिर भी बैटरी को अधिक गर्मी वाले स्थान पर ना रखें ।
नहीं, यदि आप ट्यूबलर बैटरी लेते हैं तो आपको 3 से 4 महीना में पानी भरना पड़ता है, वही SMF बैटरी पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री होती है।
सामान्य तौर पर बैटरी 24 से 48 महीने की वारंटी के साथ आती है।
हां, लेकिन किसी हवादार और सुखी जगह पर ही रखें।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।