मात्र ₹80,000 में टाटा 3kW सोलर सिस्टम: सोलर पैनल सिस्टम की भारी डिमांड को देखते हुए हर कोई चाहता है की उसके यहाँ भी सोलर पैनल सिस्टम लगाया जाए, पर इन सोलर सिस्टम की कीमते कुछ लोगो को बोहत ही ज्यादा लगती है, जिसके कारण उनका सोलर सिस्टम लगवाने का निर्णय बदल जाता है, और अधिकतर लोग 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना पसंद करते है, और वो भी टाटा का 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम, पर मार्केट में टाटा के सोलर पेनल्स सबसे बेस्ट माने जाते है, और इनकी कीमते भी अन्य सोलर पैनल सिस्टम से अधिक होती है, पर आप भी ऐसा सोच रहे हो की आपको टाटा का 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने में 2 लाख रुपयों तक की राशि लगेगी, तो आप गलत सोच रहे हो, क्योकि आपको टाटा का यह 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में लगभग 80,000 का ही खर्चा आने वाला है, तो आइये लेख में और आगे बढ़ते है,और जानते है की कैसे लगवाए टाटा का यह 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम मात्र ₹80,000 की राशि में।
क्या है टाटा का 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम?
टाटा के इस 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको इस सोलर सिस्टम में लगने वाले सभी मटेरियल टाटा के ब्रांड के मिलेंगे, और 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम यानी इस सोलर सिस्टम से प्रतिदिन लगभग 3000 वाट जितनी बिजली निर्माण होगी, जिससे आप आपके घर में होने वाले लगभग सभी उपकरण आसानी से चला सकते हो, टाटा के सोलर पेनल्स को हम भारत का नंबर 1 सोलर ब्रांड भी कह सकते है, क्योकि अधिकतर लोग इसी ब्रांड के सोलर पेनल्स लगवाना चाहते है, और जो लोग पहिले से टाटा ब्रांड के सोलर पैनल्स का इस्तेमाल कर रहे है, उनका भी काफी पॉजिटिव रिस्पांस होता है। आइये इसकी कीमत पर भी एक झलक डालते है।
कैसे मिलेगा टाटा 3 किलोवाट सोलर सिस्टम मात्र ₹80,000 में।
वैसे तो टाटा के 3 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की कीमत लगभग ₹2,00,000 होती है, पर सरकार द्वारा आपको यह सोलर सिस्टम लगवाने पर भारी-भरक्कम सब्सिडी का लाभ मिलता है, केंद्र सरकार द्वारा ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर आपको सब्सिडी का लाभ कुछ इस तरह मिलता है।
- 1 किलोवाट = ₹30,000
- 2 किलोवाट = ₹60,000
- 3 या 3 किलोवाट से अधिक = ₹78,000
ऊपर बताई गयी सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है, वही कुछ राज्य सरकार भी अपनी और से भी सब्सिडी का लाभ देती है, जैसे की आप अगर उत्तर प्रदेश के नागरिक हो तो आपको सब्सिडी का लाभ कुछ इस तरह मिलेगा।
- 1 किलोवाट = ₹15,000
- 2 किलोवाट = ₹30,000
- 3 या 3 किलोवाट से अधिक = ₹30,000
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सब्सिडियों को मिलकार आपको सब्सिडी का लाभ कुछ इस तरह मिलेगा।
- 1 किलोवाट = ₹45,000
- 2 किलोवाट = ₹90,000
- 3 या 3 किलोवाट से अधिक = ₹1,08,000
तो आपको 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में कुल ₹1,08,000 की सब्सिडी मिलती है, और मान लीजिये डिस्काउंट लगाकर आपको यदि टाटा का 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम यदि ₹1,90,000 का पड़ता है, तो सब्सिडी लगाने के बाद यह सोलर पैनल सिस्टम आपको लगभग ₹80,000 का मिलेगा।
सब्सिडी मिलने के लिए कुछ शर्ते
- सब्सिडी मात्र ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर ही मिलेगी
- सब्सिडी की राशि सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के 30 से 45 दिनों के बिच मिलती है।
- सोलर पैनल सिस्टम सिर्फ DCR सोलर पेनल्स ही होने चाहिए।
- ऊपर बताई गयी ₹1,08,000 की सब्सिडी की राशि उत्तर प्रदेश के राज्य में मिलती है।
- केंद्र सरकार द्वारा भारत के सभी राज्यों में ₹78,000 की सब्सिडी दी जाती हैं।
- आपके राज्य से राज्य सरकार कितनी सब्सिडी देती है इसकी जाँच जरूर करे।
Frequently Asked Questions
टाटा के 3 किलवॉट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 2,00,000 के करीब होती है, पर सब्सिडी और डिस्काउंट मिलने के बाद आपको यह सोलर सिस्टम लगभग ₹80,000 का पड़ेगा।
टाटा के 3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर भारत के सभी राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा 78,000 की सब्सिडी मिलती है, वही उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में राज्य सरकार से भी 30,000 की सब्सिडी मिलती है, और कुल मिलाकर आपको ₹1,08,000 की सब्सिडी मिलेगी।
3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद आपको 30 से 45 दिनों में यह सब्सिडी की राशि पूरी तरह मिल जायेगी।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।