UTL 120Ah Solar Battery Price: जिस तरह वर्तमान समय में बिजली की मांग निरंतर बढ़ रही है उस हिसाब से इस मांग को पूरा करना पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से संभव नहीं है। क्योंकि धीरे-धीरे सभी स्रोत सीमित होते जा रहे हैं। लेकिन ऐसे में सौर ऊर्जा एक सबसे अच्छा विकल्प है जो आपकी बिजली संबंधी जरूरत को लगातार पूरा करने में सक्षम है। आप अपने घर या दफ्तर में लगातार बिजली को बनाए रखने के लिए सोलर पैनल के साथ 120Ah Solar Battery लगवाकर निर्वाध बिजली का आनंद ले सकते हैं। इस क्रम में UTL 120ah Solar Battery सभी के लिए बहुत किफायती और अच्छा विकल्प है। यह न केवल पूरे दिन सोलर पैनल से प्राप्त सौर ऊर्जा को स्टोर करने में सक्षम है बल्कि आपको लंबे समय तक बैकअप देने में भी सक्षम है। 120ah UTL Solar Battery खरीदने से पहले इसकी उपयोगिता, बाजार में उपलब्ध इसके मॉडल, कीमत, तथा तकनीकी विशेषताओं को जान ले। इस आर्टिकल में हम न केवल UTL 120ah Solar Battery Price पर चर्चा करेंगे बल्कि इसके सभी तकनीकी पक्ष को आसान और सरल शब्दों में समझेंगे।
भारत जैसे देश में जहां पर पूरे साल में अधिकांश महीना अच्छी खासी धूप मिलती है वहां पर सोलर सिस्टम को स्थापित करके पर्यावरण अनुकूल बिजली का प्रयोग करना एक बुद्धिमानी भरा कदम है, और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है एक अच्छी और टिकाऊ सोलर बैटरी की। UTL Solar Battery आपकी सभी दैनिक जरूरत को पूरा करने में सक्षम है। 120Ah की यह सोलर बैटरी ट्यूबलर तकनीक पर आधारित होती है जो विशेष रूप से ग्राहकों को लंबी जीवन अवधि की गारंटी देती है। 120Ah UTL Solar Battery के माध्यम से न केवल आप DC उपकरणों को चला सकते हैं बल्कि सोलर इनवर्टर से कनेक्ट करके आप सीलिंग फैन, LED बल्ब, लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, जैसे उपकरणों को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। हालांकि यह बैटरी कम पावर के फ्रिज को भी चलाने में सक्षम है। यदि किसी भी कारण से यह बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाती है तो इसका डीप डिस्चार्ज रिकवरी सिस्टम पुनः चार्ज होने की सुविधा देता है, साथ ही इसकी को मेंटेनेंस की गारंटी आपको बार-बार रख रखाव करने से बचाती है। नीचे टेबल में UTL 120ah Solar Battery Price, इसकी तकनीकी विशेषताओं, और Price Range के बारे में पूरा विवरण दिया है।
UTL 120ah Solar Battery Price List
UTL Solar Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
UTL 120AH Solar Inverter Battery – UIST 1430 | लगभग 11600 रूपए | • Warranty: 30 + 30 Months • Unique Tubular Gauntlet /Nat Positive Plates Design • Faster Charging Superior Active Material & Special Grid Alloy • Float Vent Plug For Electrolyte Level Indicator • Covered With Hdpe Material Caps • Very Low Self-Discharge Rate I.E. 2mv/Per Day • Complete Protection From High Heat • Quick Recovery From Deep Discharge • Long Backup Time • Filled Weight: 48.5kg |
यह जानकारी कंपनी की तरफ से प्रदान की गई एकदम सटीक और ऑथेंटिक है। बैटरी को खरीदते समय आपको कुछ चीजों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए जैसे-
- मैन्युफैक्चरिंग तिथि तथा वारंटी पीरियड को अवश्य देखें।
- बैटरी के टर्मिनल पर किसी तरह की जंग ना लगी हो।
- बैटरी के मॉडल से संबंधित कैटलॉग विवरण अवश्य पड़े।
Frequently Asked Questions
बैटरी को छायादार वेंटिलेशन वाले तथा सूखे स्थान पर रखें और उसके टर्मिनल को साफ एवं जंग मुक्त रखें। नियमित रूप से चार्ज-डिस्चार्ज करते रहें और तीन-चार महीना के अंतराल पर Water Level अवश्य चेक करें।
हां, यह बैटरी न केवल मजबूत और टिकाऊ होती है बल्कि आपके बजट में आसानी से खरीदी जा सकती है।
यह बैटरी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में आपको 9500 रुपए से लेकर 12500 रुपए के बीच मिल जाएगी। हालांकि वारंटी पीरियड के हिसाब से कीमत में अंतर हो सकता है।
यदि बैटरी का रखरखाव अच्छी तरह किया जाता है तो यह 5 से 7 साल तक अच्छी तरह चल सकती है।
नहीं, यह एक Low मेंटेनेंस बैटरी है जिसमें आपको 4 से 5 महीनों में एक बार वाटर लेवल चेक करना पड़ता है ।
हां, इस सोलर तथा नॉन सोलर दोनों तरह के इनवर्टर के साथ चलाए जा सकता है। लेकिन सोलर इनवर्टर से की दक्षता अधिक रहती है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।