UTL 150Ah Solar Battery Price: बिजली के बढ़ते बिलों से राहत पाने और बार-बार होने वाली कटौतियों से बचने के लिए सोलर सिस्टम सभी के लिए एक सस्ता और पर्यावरण अनुकूल बिजली विकल्प बन रहा है। आज के समय में अधिकांश लोग अपने घ,र ऑफिस तथा व्यवसाय के लिए सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं। सौर ऊर्जा का उपयोग बेहतर तरीके से करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सोलर बैटरी की होती है। यदि सोलर बैटरी की गुणवत्ता अच्छी है तो यह आपको लंबे समय तक निर्बाध बिजली प्रदान कर सकती है। इस क्रम में UTL Solar Battery एक किफायती और बेहतर विकल्प हो सकता है। इसकी 150ah Solar Battery आपके घर तथा दफ्तर की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम है। UTL 150ah Solar Battery को खरीदने से पहले आइये एक बार इसकी तकनीकी विशेषताओं और उपयोगिताओं को जान लेते हैं। इस आर्टिकल में UTL 150ah Solar Battery Price के साथ-साथ इसके तकनीकी पक्ष और विशेषता का पूरा विवरण दिया गया है।
सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी की अहम भूमिका होती है। यह पूरे दिन में प्राप्त सौर ऊर्जा को संग्रहित करके रात या दिन के समय पड़ने वाली ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करती है इसीलिए बैटरी का अच्छा होना आवश्यक है। UTL 150ah Solar Battery घरेलू और व्यावसायिक दोनों उपयोग के लिए उपयुक्त मानी जाती है। यह एक ट्यूबलर तकनीकी पर आधारित डीप साइकिल बैटरी है जो न केवल लंबे जीवन काल का वादा करती है बल्कि पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बावजूद तुरंत चार्ज होने में भी सक्षम है। 12 वोल्ट की यह बैटरी आपको लंबे समय तक बैकअप दे सकती है। इसका प्रयोग आप अपने घर दुकान, स्कूल, ऑफिस, एटीएम या फिर छोटे व्यवसाय में कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से ऐसा दावा किया जाता है कि इसमें आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ-साथ Deep Discharge Recovery, Low Maintenance जैसे आधुनिक फीचर भी मिलते हैं। लगभग 36 महीने की वारंटी के साथ यह बैटरी आपको सामान्य लोड पर 8 घंटे का बैकअप आसानी से दे सकती है। नीचे टेबल में इसकी मॉडल कीमत तथा विशेषताओं का पूरा विवरण दिया गया है।
UTL 150ah Solar Battery Price List
UTL Solar Models | Price Range | Specifications |
UTL 150AH Inverter Battery – UIT 1536 | 60 Months Warranty | लगभग 14000-15500 रूपए | • Warranty: 36 + 24 Months • Comes with non-leaking vent plugs • Float vent plug for electrolyte level indicator • Quick rechargeable even after deep discharge • PE Separators • Long Backup Time • Tub flooded solar battery • Topping up frequency once in 8-10 Months • corrosion-resistant proprietary spine alloy composition for long battery life for extra-strong • Filled Weight: 62kg |
यह विवरण उमेश टेक्नो इंडिया लिमिटेड अर्थात UTL के विवरण के आधार पर ही है। ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से बैटरी खरीदने से पहले इसकी विवरण पुस्तिका जरूर देखें। इसके साथ ही बैटरी खरीदने के पश्चात उसे धूप और गर्मी से बचाकर रखें, टर्मिनल पर जंग ना लगने दें, बैटरी को नियमित रूप से चार्ज और डिस्चार्ज करते रहें, तथा तीन से चार महीना के अंतराल पर वाटर लेवल चेक करते रहें ।
Frequently Asked Questions
हां, UTL Solar Battery डीप डिस्चार्ज रिकवरी सिस्टम के साथ आती है जो पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बाद भी पुनः चार्ज होने में सक्षम है ।
पूरी तरह चार्ज होने में लगने वाला समय सोलर पैनल की पावर पर निर्भर करता है। सामान्य रूप में यह 5 से 6 घंटे में पूरी तरह चार्ज होने में सक्षम है ।
कंपनी की तरफ से इस बैटरी पर 36 से लेकर 42 महीने की वारंटी मिलती है। लेकिन यह वारंटी बैटरी के मॉडल तथा कीमत पर निर्भर करती है ।
नहीं, आधुनिक तकनीकी के साथ बनी यह बैटरी उचित चार्जिंग सेटिंग करने पर सामान्य तापमान पर कार्य करती है।
यह ट्यूबलर तकनीक पर आधारित बैटरी है जो लगभग 7 साल तक आसानी से चल सकती है। लेकिन यह बैटरी के रखरखा पर निर्भर करता है।
ऐसा होने पर सबसे पहले संबंधित डीलर से संपर्क करें या फिर UTL के सर्विस सपोर्ट नंबर 8510885885 पर संपर्क करें।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।