UTL 200Ah Solar Battery Price​ | UTL 200Ah सोलर बैटरी की कीमत

UTL 200Ah Solar Battery Price: देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का चलन अब तेजी से बढ़ने लगा है, क्योंकि सौर ऊर्जा ही एकमात्र उपाय है जो आपकी बिजली संबंधी बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। लेकिन सोलर पैनल के साथ सोलर बैटरी पूरे सोलर सिस्टम का एक मजबूत आधार होती है। इसलिए आपको अपने सोलर सिस्टम के लिए एक भरोसेमंद और अच्छी गुणवत्ता की Solar Battery खरीदनी चाहिए और जहां बात बेहतरीन गुणवत्ता और भरोसेमंद ब्रांड की आती है तो उसमें UTL का नाम अग्रणी कंपनियों में आता है। यदि आप अपने लिए UTL 200ah Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी कीमत, विशेषताओं, तथा उपयोग, आदि के बारे में जान लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम न केवल UTL 200ah Solar Battery Price पर चर्चा करेंगे बल्कि इसकी उपयोगिताओं, विशेषताओं, खरीदने से पहले तथा बाद में ध्यान रखने योग्य बातें और विभिन्न तकनीकी पक्षों पर भी एक स्पष्ट, संक्षिप्त जानकारी देंगे।

200ah UTL Solar Battery हाई कैपेसिटी वाली डीप साइकिल बैटरी है। यहां डीप साइकिल का अर्थ है यदि बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज हो जाती है तो यह तुरंत चार्ज होने में सक्षम है, जबकि कई अन्य बैटरी चार्ज होने में दिक्कत करने लगती हैं। यह बैटरी अपनी गुणवत्ता, क्षमता, और किफायती कीमत के कारण लोगों के बीच लोकप्रिय रहती है। 200ah स्टोरेज क्षमता होने के कारण यह लंबे समय तक चार्ज रहकर जरूरतमंद लोगों को अधिक समय तक पावर सप्लाई देने में सक्षम है। आधुनिक तकनीकी वाली 200ah UTL Solar Battery कम मेंटेनेंस का दावा करती है, इसके साथ ही कंपनी की तरफ से ऐसा कहा जाता है कि यह फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ Slow Discharge जैसी तकनीकी के साथ आती है। इस वजह से यह बैटरी अन्य कई बैटरी की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट रहती है। इसके कुछ मॉडल पर 36 महीने की वारंटी मिलती है बल्कि कुछ अन्य मॉडल पर 5 साल तक की वारंटी दी जाती है। 200ah की इस सोलर बैटरी से आप अपने घर में लगभग 600 वाट के लोड को आसानी से 8 घंटे तक चला सकते हैं।

नीचे टेबल में उट 200ah UTL Solar Battery के मॉडल, उनकी प्राइस रेंज, और विशेषताओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है ।

UTL 200ah Solar Battery Price List

UTL Solar ModelsPrice RangeSpecifications
UTL 200AH UST2036/UIT2036 Solar Batteryलगभग 17000-19500 रूपए Warranty: 36 + 24 Months
 Very low self-discharge rate
 Comes with non-leaking vent plugs
 C20 rated solar battery for better performance
 Float vent plug for electrolyte level indicator
UTL 200AH UST2060/UIT2060 Solar Batteryलगभग 22000-25000 रूपए Warranty: 36-60 Months
 Non-Leaking Vent Plugs
 Extremely High Life CycleC10  Rated High Acid Volume Per Ampere Hour
 Float Vent Plug
 Quick Recovery From Deep Discharge
 Low Maintenance
UTL 200AH Solar Battery | 72 Months Warranty* | UTT 2072लगभग 17500 रूपए Warranty: 36 + 36 Months
 Unique Tubular/Nat Positive Plates Designed For Longer Life
 Special Alloy Used For Low  Maintenance Of The Battery
 Highly Reliable Compared To Normal Flat Plate Batteries
 Faster Charging
Suitable For
Sensitive And Heavy Applications

यह जानकारी UTL तथा विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर के हिसाब से दी गई है। बैटरी को खरीदने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें जैसे-

WhatsApp Group Join Now
  • अपनी जरूरत के अनुसार उपयुक्त मॉडल चुने,
  • खरीदने के पश्चात सर्विस के लिए एक्सेसिबिलिटी (After sale service) को अवश्य देखें,
  • कीमत को लेकर कुछ अन्य दुकानों या वेबसाइट पर तुलना जरूर करें ।

Frequently Asked Questions

क्या UTL 200ah सोलर बैटरी ओवर चार्जिंग से सुरक्षित है?

हां, यदि आप ओवर चार्जिंग प्रोटेक्टर के साथ बैटरी खरीदने हैं तो यह पूरी तरह से ओवरचार्जिंग से सुरक्षित है। 

200Ah UTL सोलर बैटरी कितने घंटे का बैकअप दे सकती है?

सामान्य लोड पर यह बैटरी आपको 8 से 10 घंटे का बैकअप आसानी से दे सकती है। बैटरी की बैकअप क्षमता उस पर पड़ने वाले लोड पर निर्भर करती है।

WhatsApp Group Join Now
क्या यूटीएल सोलर बैटरी में बार-बार पानी डालना पड़ता है?

यह बैटरी के मॉडल पर निर्भर करता है। यदि आप GEL या SMF बैटरी लेते हैं तो यह पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री है, जबकि ट्यूबलर बैटरी में 5 से 7 महीना में वाटर लेवल चेक करना पड़ता है ।

200Ah UTL सोलर बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल होने चाहिए?

यदि आप 1000 वाट का एक सोलर पैनल पर्याप्त धूप वाली जगह पर लगाते हैं तो यह 200AH सोलर बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है।  

क्या UTL ब्रांड भारतीय है?

हां, उट पूरी तरह से भारतीय ब्रांड है और अधिकांश जगहों पर इसके सर्विस सेंटर उपलब्ध है । 

WhatsApp Group Join Now
200Ah UTL सोलर बैटरी की कीमत कितनी है?

ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक इस बैटरी की कीमत 15000 रुपए से लेकर 19,000 रुपए तक रहती है जो मॉडल वारंटी और स्थान पर निर्भर करती है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *