UTL 300Ah Solar Battery Price: साल दर साल बिजली की दरों में वृद्धि होना एक सामान्य बात है, और यह सारा लोड आपकी जेब पर पड़ रहा है। लेकिन इस बिजली बिल के कारण आपकी जेब पर पड़ने वाले लोड को सौर ऊर्जा के माध्यम से कम किया जा सकता है। यह एक One Time Investment है लेकिन यह आपकी बिजली के बिल को इतना कम कर देगा कि आप बढ़ते बिजली बिलों के साथ-साथ लोड शेडिंग के कारण होने वाली बिजली कटौतियों से भी छुटकारा पा जाएंगे। मजबूत सोलर सिस्टम के लिए एक बेहतरीन और अच्छी गुणवत्ता की सोलर बैटरी होना भी आवश्यक है। यदि आप 300ah की सोलर बैटरी को कनेक्ट करते हैं तो यह आपके घर के अधिकांश उपकरण को आसानी से चला सकती है। और जहां बात किफायती, मजबूत और अच्छी गुणवत्ता की बैटरी की आती है वहां UTL 300ah Solar Battery का नाम सबसे पहले आता है। इस आर्टिकल में हम UTL 300ah Solar Battery Price के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता, उपयोगिता, तथा तकनीकी विशेषताओं के बारे में एक संक्षिप्त और सटीक विवरण देने जा रहे हैं।
सोलर एनर्जी न केवल ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र के लिए ऊर्जा का स्थाई समाधान है बल्कि यह शहरी लोगों के लिए भी बिजली बिल को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। UTL भारत की एक अग्रणी कंपनी है जो सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी, सहित कई प्रोडक्ट में अच्छी पहचान रखती है। इसकी सबसे अच्छी विशेषता यह है कि आप किफायती दाम में एक दमदार परफॉर्मेंस वाली 300ah Solar Battery खरीद सकेंगे। जहां इसकी ट्यूबलर टेक्नोलॉजी इसको लंबी लाइफ प्रदान करती है वही इसका Deep Discharge Design 80% तक डिस्चार्ज होने पर भी बेहतर प्रदर्शन में सक्षम बनाता है। एक बार फुल चार्ज होने पर सामान्य लोड में यह बैटरी आपको 12 से 14 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है।
इसका प्रयोग आप उन सभी जगहों पर कर सकते हैं जहां बिजली की अनियमित रहती है, जैसे घर, स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन, ऑफिस, आदि। UTL 300Ah Solar Battery को इंस्टॉल करने में भी किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए बैटरी के साथ आपको इंस्टॉलेशन मैन्युअल भी दिया जाता है। UTL की तरफ से अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग वारंटी दी जाती है जो सामान्यत 36 महीने से लेकर 60 महीने तक की होती है। इस दौरान यदि आपको किसी तरह की कोई समस्या आती है तो आप उसको बिना किसी शुल्क के फिक्स करवा सकते हैं या Replace कर सकते है। नीचे टेबल में 300ah UTL Solar Battery के मॉडल, प्राइस रेंज, और कुछ जरूरी Specifications का पूरा विवरण दिया गया है ।
UTL 300Ah Solar Battery Price List
UTL Solar Models | Price Range | Specifications |
UTL 300AH Solar Inverter Battery – UIT 3036 | लगभग 25500-27000 रूपए | • Warranty: 36 + 24 Months • Very Low Self-Discharge Rate • Quick Rechargeable Even After Deep Discharge • Electrolyte Level Indicator • Covered With Hdpe Material Caps • Non-Leaking Vent Plugs • Equally Suitable For Off-Grid And Hybrid Solar System • Cheap And Maintenance-Free Solar Battery |
यह सभी जानकारी UTL की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार है। आपको सलाह दी जाती है कि बैटरी को खरीदने से पहले उसकी विवरण पुस्तिका अवश्य पड़े। इसके साथ कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें जैसे –
- खरीदते समय बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग तारीख और वारंटी पीरियड आवश्यक जांच लें,
- बैटरी के टर्मिनल पर किसी तरह की जंक ना लगी हो,
- बैटरी को किसी प्रमाणिक डीलर से ही खरीदें।
Frequently Asked Questions
कंपनी की तरफ से 300Ah UTL सोलर बैटरी पर 60 महीने तक की प्रो-राटा या फूल रिप्लेसमेंट वारंटी दी जाती है।
इस बैटरी को किसी खुली तथा पर्याप्त वेंटिलेशन वाले स्थान पर रखना चाहिए जहां धूप और धूल मौजूद न हो।
इसके लिए आपको 3 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल की आवश्यकता होगी ताकि बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो सके ।
हां, यह एक हाई कैपेसिटी बैटरी है जो पूरी तरह चार्ज होने पर आपको आसानी से लगभग 12 घंटे तक का बैकअप दे सकती है।
भारत सरकार द्वारा सोलर सिस्टम के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी कुछ सब्सिडी योजनाएं चलाई गई है जिनमें आवेदन करके आप सब्सिडी ले सकते हैं ।
यह बैटरी आपको 26,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए के मध्य में मिल जाएगी, जो अलग-अलग क्षेत्र तथा विक्रेताओं पर निर्भर करता है ।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।