UTL Solar Battery Price: बाजार में सोलर बैटरियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ने लगी है, क्योकि इसकी सबसे बड़ी वजह है पुरे भारत भर में सरकार द्वारा सोलर सिस्टम का तेजी से प्रचार किया जा रहा है। और सोलर सिस्टम लगवाकर आप इसके कई सारे लाभ उठा सकते हो, यदि आप भी अपने घर, दूकान या किसी अन्य जगह सोलर सिस्टम लगवाने के सोच रहे हो, और एक अच्छी बैटरी की तलाश में हो तो यह लेख ख़ास आपके लिए है।
बाजार में सोलर बैटरी बनाने वाली कई सारी कंपनिया मौजूद है, और इन सभी कंपनियों में यूटीएल सोलर बैटरी (UTL Solar Battery) काफी चर्चा में है, क्योकि इस सोलर क्षेत्र में यूटीएल कंपनी ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट किफायती दाम में लाये है, और यूटीएल कंपनि द्वारा सोलर बैटरी की निर्मिति भी काफी बड़े पैमाने पे की जाती है। आपको यूटीएल सोलर बैटरी किफायती दाम और अच्छे क्वालिटी में मिलती है। आइये एक-एक कर यूटीएल कंपनि द्वारा निर्मित सभी सोलर बैटरियों की कीमत के बारे में जानते है।
यूटीएल 40Ah बैटरी की कीमत (UTL 40Ah Battery Price)

यूटीएल कंपनी द्वारा निर्मित की जाने वाली बैटरियों में 40Ah की बैटरी सबसे कम पावर की होती है, इस बैटरी को ख़ास करके छोटे-छोटे घरों के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। आपको इस यूटीएल 40Ah के बैटरी का मात्र एक ही वेरिएंट देखने मिलेगा। और यह वेरिएंट 3 साल की वारंटी के साथ आता है। और आपको यह यूटीएल 40Ah की बैटरी लगभग ₹7,714 में मिलेगी, और यह बैटरी घर, ऑफिस, इत्यादि जगहों के लिए बेहतरीन विकल्प है।
यूटीएल 150Ah बैटरी की कीमत (UTL 150Ah Battery Price)

यूटीएल कंपनी द्वारा निर्मित की जानी वाली बैटरियों में अगर सबसे अधिक किसी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, तो वह बैटरी है यूटीएल 150Ah की बैटरी। आमतौर पर लगभग हर किसीके घर पर यह 150Ah की बैटरी का ही उपयोग किया जाता है। यूटीएल के 150Ah बैटरी के 2 वेरिएंट मौजूद है। जो 3 साल और 5 साल की वारंटी के साथ आते है। यूटीएल के इस 3 साल वारंटी वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹14,602 होती है, वही 5 साल वारंटी वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹20,482 होती है।
यूटीएल 165Ah बैटरी की कीमत (UTL 165Ah Battery Price)

यूटीएल कंपनी द्वारा 165Ah की भी बैटरी बनायीं जाती है। इस बैटरी का आपको मात्र एक ही वेरिएंट देखने मिलेगा। यह 165Ah की बैटरी 3 साल के वारंटी के साथ आती है, जिसकी कीमत लगभग ₹18,803 होती है। इस बैटरी का इस्तमाल काफी कम देखने मिलता है।
यूटीएल 200Ah बैटरी की कीमत (UTL 200Ah Battery Price)

यूटीएल कंपनी द्वारा निर्मित की जाने वाली बैटरियों में 200Ah की बैटरी भी काफी लोकप्रिय है। यह बैटरी खास करके बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में इस्तेमाल की जाती है। यूटीएल के इस 200Ah बैटरी के मार्केट में 2 वेरिएंट मौजूद है, जिनमे 3 साल वारंटी वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹24,332 होती है, वही यूटीएल के इस 5 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत लगभग ₹25,620 होती है। आप यदि बड़ा सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे है, तो आपके लिए यह यूटीएल 200Ah की बैटरी सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
UTL Solar Battery Price
बैटरी मॉडल | कीमत |
---|---|
UTL 40 Ah 3 Years Warranty | ₹7,714 |
UTL 150 Ah 3 Years Warranty | ₹14,602 |
UTL 150 Ah 5 Years Warranty | ₹20,482 |
UTL 165 Ah 3 Years Warranty | ₹18,803 |
UTL 200 Ah 3 Years Warranty | ₹24,332 |
UTL 200 Ah 5 Years Warranty | ₹25,620 |
तो साथियों यह थी यूटीएल कंपनी द्वारा निर्मित की जाने वाली सभी बैटरियों की कीमते। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
इसे भी जरूर पढ़िए: लुमिनस सोलर बैटरी की कीमत

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।