दोस्तों सोलर सिस्टम लगवाते समय काफी सारे लोगों का यह सवाल होता है की इस सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी, और बैटरी लगवाने में उन्हें कितना खर्चा आएगा। क्योकि सोलर सिस्टम के कई सारे फायदों को देखते हुए हर कोई अपने घर पर अपना खुदका सोलर सिस्टम लगवाना चाहता है। और इस बढ़ते बिजली के दाम से छुटकारा पाना चाहता है। पर अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो, और 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी? इसके बारे ने जानना चाहते हो, तो इससे जुडी काफी कम जानकारी आपको इंटरनेट पर मिलेगी। पर अब चिंता की कोई बात नहीं, आपको अगर 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना है तो इसमें कितने बैटरी की जरुरत पढ़ती है इसके बारे में डिटेल जानकारी हमने इस लेख में दी है।
साथियों सोलर सिस्टम के कुल 3 प्रकार होते है ऑन ग्रिड सोलर, ऑफ ग्रिड सोलर, और हाइब्रिड सोलर जिनमे से आपको मात्र ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी की जरुरत पढ़ती है। इनमे से ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर रहना पड़ता है। आइये 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में कितने बैटरी की जरुरत पढ़ती है, यह जानने से पहले एक बार सोलर सिस्टम के कितने प्रकार होते है इसके बारे में भी जान लेते है।
सोलर सिस्टम के प्रकार
- ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम: इस सोलर सिस्टम में आपको किसी भी तरह की बैटरी की जरुरत नहीं पड़ती, आपके इलाके में जो भी सरकारी यूटिलिटी ग्रिड होती है, उससे नेट मीटरिंग के जरिये सोलर पैनल से बनने वाली पूरी बिजली को सरकारी यूटिलिटी ग्रिड पर भेज दिया जाता है, और उस यूटिलिटी ग्रिड से ही आपके घर बिजली आती है।
- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम: इस सोलर सिस्टम में आपको पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर रहना पड़ता है। आपको ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में अच्छे से अच्छी बैटरी का उपयोग करना है। क्योकि आपको बिजली की किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।
- हाइब्रिड सोलर सिस्टम: इस सोलर सिस्टम में आपके पास सरकारी ग्रिड और बैटरी इन दोनो तरह के विकल्प होते है। हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाने से आपको बिजली को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी पर यह सोलर सिस्टम अन्य सोलर से काफी महंगा होता है।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी?
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको बैटरी की जरुरत मात्र ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड सोलर में होती है। इसी कारन इन दोनों सोलर सिस्टम की कीमत ऑन ग्रिड सोलर से काफी ज्यादा होती है। 1 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को चलाने के लिए आपको 200 एम्पेयर (ampere) की 2 बैटरियों की जरूरर पढ़ती है। आप जब भी 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम खरीदोगे तब आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको 400 या 400 से अधिक ampere की ही बैटरी खरीदनी है। ऐसा भी हो सकता है की आप सोलर सिस्टम की कीमत को और भी कम करने के चक्कर में 150-150 ampere की 2 बैटरी खरीदोगे, पर इससे आपको दिक्कत हो सकती है। इसीलिए आपको इस बात का अच्छे से ध्यान रखना है की आपने 1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए जो भी बैटरी खरीदी है वह 400 या 400 से अधिक ampere की हो। 200 ampere की एक बैटरी की कीमत लगभग 18,000 से 20,000 रुपये होती है, यानी आपको इसकी कीमत 36,000 से 40,000 तक पड सकती है।
Frequently Asked Questions
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 200 ampere की दो बैटरी की जरुरत पढ़ती है।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए बैटरी की कीमत लगभग 40,000 रुपये पड़ेगी।
साथियों उम्मीद है की आपको 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी? और इसकी कीमत क्या होगी इससे जुडी यह जानकारी पसंद आयी होगी।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।