100 kw Solar Plant Cost: जिस तेजी से सोलर सिस्टम का उपयोग बढ़ रहा है, इससे सोलर सिस्टम खरीदने वाले, और सोलर पैनल का बिज़नेस करने वाले, हर किसी का बढ़िया फायदा हो रहा है। आप अगर सोलर सिस्टम की मदत से अच्छा ख़ासा पैसा कमाना चाहते हो, तो आप मात्र सोलर पैनल बेचकर ही इससे पैसा कमा सकते हो ऐसा नहीं है। आप अपना खुदका सोलर प्लांट लगवाकर भी हर महीने लाखो रुपये कमा सकते हो। यानी की आपको बस सोलर प्लांट लगवाना है, और उस सोलर प्लांट से जो भी बिजली बनेगी उसे सरकार को या किसी प्राइवेट कंपनी को बेचना है, जिससे आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हो। तो आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और 100 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाने में कितना खर्चा आता है (100 kw Solar Plant Cost) इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है।
100 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाकर आप अच्छा ख़ासा पैसा बना सकते हो, आप यदि इन्वेस्टमेंट के लिए किसी अच्छे बिज़नेस के तलाश में हो, तो यह सोलर सिस्टम का बिज़नेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप इस सोलर प्लांट के लिए जो भी राशि इन्वेस्ट करोगे वह राशि बस कुछ ही सालों में रिकवर हो जाएगी। पर आप सोलर प्लांट के लिए जो भी राशि इन्वेस्ट करोगे उसे सोच समझकर, और किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर करना अच्छा रहेगा।
100 किलोवाट सोलर प्लांट क्या होता है?
100 Kw Solar Plant यह बिजली निर्माण करने के लिए लगवाया गया सोलर प्लांट होता है, इससे काफी मात्रा में बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। यह सोलर प्लांट लगवाकर आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते हो। 100 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाकर आप सरकार या किसी अन्य कंपनी को एक अच्छे दर में बिजली बेच सकते हो, जिससे आपका अच्छा खासा मुनाफा होगा, और आप पर्यावरण की भी काफी हद तक मदत करने में सक्षम रहोगे।
100 किलोवाट सोलर प्लांट में क्या-क्या शामिल होता है
100 किलोवाट के सोलर प्लांट में सोलर पेनल्स, मॉउंटिंग सिस्टम, बटेरिया और इन्वर्टर जैसे प्रमुख उपकरण शामिल होते है। और इसमें और भी कई सारे छोटे मोठे उपकरण होते है। सोलर पैनल की मदत से सूर्य किरने बिजली में परिवर्तित होती है, इन्वर्टर की मदत से डीसी करंट को ऐसी करंट में कन्वर्ट किया जाता है। बैटरी की मदत से बिजली को स्टोर किया जाता है, वही माउंटिंग स्ट्रक्चर भी इस सोलर प्लांट का अहम् हिस्सा होता है, मॉउंटिंग स्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा उतना ही फायदा आपको सोलर सिस्टम से मिलेगा। इसके अलावा सिस्टम के डिज़ाइन भी काफी महत्वपूर्ण होता है, क्युकी सोलर पैनलों को सही दिशा में लगवाना भी काफी महत्वपूर्ण है।
100 किलोवाट सोलर प्लांट के महत्वपूर्ण कारक
सोलर पैनल की दिशा: सोलर पेनल्स की दिशा हमेशा उचित होनी चाहिए, क्योकि उचित दिशा में सोलर पैनल लगाए जाने से आप इसका अधिक से अधिक फ़ायदा उठा सकते हो।
सोलर पैनल की दक्षता: आप कौनसे प्रकार के सोलर पैनल लगवा रहे हो, यह भी काफी मायने रखता है। मार्केट में सोलर पैनल की विभिन्न प्रकार है, और इन विभिन्न प्रकारों से ही प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली बनेगी यह पता लगाया जा सकता है।
सोलर मॉउंटिंग सिस्टम की मजबूती: सोलर प्लांट लंबे समय तक अच्छे से चलने के लिए, उसके मोटिंग सिस्टम को भी मजबूत रखना जरूर है, क्युकी हर मौसम के अनुसार आपको इस बात का ध्यान रखना होता है की इससे आपके सोलर सिस्टम को किसी तरह की हानि ना पहुंचे।
100 kw Solar Plant Cost
100 किलोवाट सोलर प्लांट की लागत कितनी होगी यह भी कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे की आपने कौनसे प्रकार के सोलर पेनल्स लगवाए है, सोलर पेनल्स के प्रकार से पता लगाया जा सकता है की आपको 100 किलोवाट के सोलर सिस्टम में कितने सोलर पेनल्स लगवाने पड़ेंगे। इसके साथ इन्वर्टर की गुणवत्ता पर से पता लगाया जा सकता है की कितने इन्वर्टर की जरुरत पड़ेगी। और इसके अलावा अतिरिक्त हार्डवारे के लिए अलग से खर्चा आएगा।
अगर हम 100 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट के कुल खर्चे की बात करे तो इसमें 18 से 20 लाख रुपयों का खर्चा मात्र सोलर पैनल लगवाने में होगा, वही अन्य उपकरण और इंस्टालेशन के कॉस्ट के लिए 12 से 15 लाख रुपये लगेंगे। यानी 100 किलोवाट का पूरा सोलर प्लांट लगवाने में 32 से 35 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसे भी जरूर पढ़िए: 50 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
Frequently Asked Questions
100 किलोवाट सोलर प्लांट लगवाने में आपको लगभग 32 से 35 लाख रुपयों का खर्चा आ सकता है।
100 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने के लिए आपको लगभग 6,500sq ft जगह की जरुरत पड़ेगी।
100 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने में 2 से 3 हप्ते का समय लगता है।
निष्कर्ष
साथियों उम्मीद है की आपको 100 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाने में कितना खर्चा आता है (100 kw Solar Plant Cost) इसके बारे में यह जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।
तहसील नीमराणा जिला अलवर गांव तलवाना
बताइये कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना है आपको?