100 Watt Solar Panel Price In India: आजकल बिजली की मांग हर एक क्षेत्र में ही बढ़ती जा रही है। बिजली की इस बढ़ती हुई मांग की आपूर्ति करने के लिए ऊर्जा के पारंपरिक और सीमित संसाधन पर्याप्त नहीं है। इसीलिए अब सौर ऊर्जा को नया साधन बनाकर इस मांग को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
घरेलू और व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग अलग मॉडल के सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर बात कम मात्रा में बिजली की जरूरत के लिए की जाए तो 100 वाट का सोलर पैनल सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है।
100 वाट का सोलर पैनल आसानी से छत पर इंस्टॉल किया जा सकता है और सुविधाजनक भी होता है। इस सोलर पैनल की मदद से छोटे विधुत उपकरण जैसे कि, पंखा, बल्ब, लैंप, सेल फोन या लैपटॉप चार्जिंग के लिए पर्याप्त बिजली पैदा की जा सकती है।
100 वाट का सोलर पैनल आपकी इन छोटी मूलभूत जरुरतों को पूरा करने में बेहद कारगर साबित होता है। आजकल मार्केट में तरह-तरह की कंपनियां 100 वाट का सोलर पैनल तैयार करती हैं और उन्हें अलग-अलग दामों में बेचती हैं। इन सोलर पैनल्स के दाम इनकी क्वालिटी और टाइप पर डिपेंड करती हैं।
आइये इस आर्टिकल के जरिये जानते है 100 वॉट सोलर पैनल की कीमत (100 Watt Solar Panel Price) भारत में क्या होती है?
100 वाट का सोलर पैनल कैसे काम करता है?
कोई भी सोलर पैनल सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा अर्थात बिजली में बदलने की क्षमता रखता है। 100 वाट का सोलर पैनल भी सूर्य की ऊष्मा और प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलकर बिजली पैदा करता है। सूर्य की ऊर्जा को बिजली में बदलने की प्रक्रिया फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव के जरिए होती है।
100 वाट का सोलर पैनल जब धूप में इंस्टॉल किया जाता है, तो यह सूर्य के प्रकाश से मिलने वाली ऊष्मा और प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित कर लेता है। सौर ऊर्जा का अवशोषण करने के बाद सिलिकॉन क्रिस्टल्स में निहित इलेक्ट्रॉन उत्तेजित और गतिमान हो जाते हैं।
सोलर पैनल में इन इलेक्ट्रोन के प्रवाह से इलेक्ट्रिसिटी पैदा हो जाती है, और हमारी घरेलू जरूरत को पूरा करती है।
100 वॉट सोलर पैनल के प्रकार
100 वाट का सोलर पैनल सबसे छोटी कैपेसिटी वाला सोलर पैनल है। यह सोलर पैनल सौर ऊर्जा के फोटॉन को अवशोषित करके उसे विद्युत ऊर्जा में बदल देता है।
यह एक सेमी कंडक्टर डिवाइस होता है जिसको प्रायः सिलिकॉन क्रिस्टल की मदद से बनाया जाता है। यह सोलर पैनल अलग-अलग टाइप के होते हैं जिनकी डिजाइनिंग और दक्षता एक दूसरे से अलग होती है।
यह 100 वाट के सोलर पैनल, पॉली क्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन या फिर बायफेशियल सोलर पैनल हो सकते हैं। इनकी कीमत गुणवत्ता सब अलग-अलग होती है।
100 वाट के पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल सिलिकॉन क्रिस्टल के टुकड़ों की मदद से बनाए जाते हैं जिसकी वजह से इनकी कीमत सस्ती होती है हालांकि इनकी दक्षता भी कुशल होती है।
जबकि मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल शुद्ध सिलिकॉन सिंगल क्रिस्टल की मदद से बनाए जाते हैं जिसकी वजह से उनकी गुणवत्ता बढ़ जाती है। यह सोलर पैनल पॉली क्रिस्टलाइन की अपेक्षाकृत ज्यादा दक्षता तथा ज्यादा कीमत वाले भी होते हैं।
बायफेशियल सोलर पैनल इन दोनों सोलर पैनल की अपेक्षाकृत अधिक कुशल और ज्यादा ही महंगे होते हैं, इसलिए कम बजट वाले ग्राहक आमतौर पर इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। बायफेशियल सोलर पैनल दोनों ओर से सौर ऊर्जा का अवशोषण करते हैं जिसकी वजह से यह ज्यादा बिजली भी पैदा कर पाते हैं।
चलिए 100 वॉट के इन तीनों सोलर पैनल्स की आपस में तुलना करते हैं।
पॉली क्रिस्टलाइन पैनल | मोनो क्रिस्टलाइन पैनल | बायफेशियल पैनल |
---|---|---|
दक्षता केवल 17% तक। | 19% से 21% तक की दक्षता अथवा इफिशिएंसी। | 22% तक की दक्षता। |
हल्का नीला रंग। | गहरा काला रंग। | गहरा काला रंग। |
कम लागत वाला सोलर पैनल। | महंगा सोलर पैनल। | ज्यादा महंगा सोलर पैनल। |
कम तापमान प्रतिरोधक क्षमता। | ज्यादा तापमान प्रतिरोधक क्षमता। | ज्यादा तापमान प्रतिरोधक क्षमता। |
100 वॉट सोलर पैनल का उपयोग एवं लाभ
100W सोलर पैनल की मदद से घरेलू उपयोग के लिए छोटे उपकरण जैसे पंखे, बल्ब, स्ट्रीट लाइट, लैपटॉप चार्जिंग अथवा वाई-फाई राउटर चलाए जा सकते हैं।
आप कहीं भी रहते हों, फिर भी बहुत कम जगह में भी आप 100 वाट का सोलर पैनल आसानी पूर्वक इंस्टॉल कर सकते हैं।
100 वॉट का सोलर पैनल हल्का और आकार में छोटा होते हैं, इसलिए आसानी से पोर्ट किया जा सकता है। क्या सोलर पैनल इतना पोर्टेबल होते हैं कि कोई कैंपिंग के लिए भी इन्हें साथ ले जाया जा सकता है।
100 वाट के सोलर पैनल 25 साल की वारंटी के साथ आते हैं। खास बात यह है कि बार-बार इनकी मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ती, यह केवल एक टाइम इंस्टॉल किए जाते हैं।
100 वाट के यह सोलर पैनल घरेलू उपयोग के लिए सर्वोत्तम माने जाते हैं। कम लागत के साथ में सोलर पैनल्स की मदद से छोटी-छोटी घरेलू जरूरत का पूरा किया जा सकता है और बिजली बिल से भी बचा जा सकता है।
अब चलिए अलग अलग टाइप के 100 वाट के सोलर पैनल की कीमत जानते हैं।
100 वाट के सोलर पैनल की कीमत (100 Watt Solar Panel Price In India)
पॉली क्रिस्टलाइन मोनो क्रिस्टलाइन और बाय फेशियल 100 वॉट सोलर पैनल की कीमत अलग-अलग है।
100 वॉट सोलर पैनल का टाइप | अनुमानित कीमत |
---|---|
पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल | Rs.2,800 to Rs. 3,000 |
मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल | Rs.3,200 to Rs.3,800 |
बाय फेशियल सोलर पैनल | Rs.4,000 to Rs.5,500 |
100 वाट के सोलर पैनल कम लागत में ही छोटी छोटी घरेलू जरूरत को पूरा कर देते हैं। इसलिए इनकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है।
Frequently Asked Questions
भारत में 100 वाट के सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹2800 से लेकर ₹5,500 तक हो सकती है।
100 वाट के सोलर पैनल की मदद से एक पंखा, लैंप, लैपटॉप या सेल फोन चार्जिंग आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
100 वाट का सोलर पैनल काल में बहुत छोटा हल्का होता है, इसलिए इसे आउटडोर कैंपिंग में भी काफी आसानी से ले जाया जा सकता है।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।