10kw off Grid Solar System Price | 10 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

10 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत: आप यदि बिजली कटौती जैसी समस्या से लगातार परेशान हो, और आपको लगातार बिजली की जरुरत पड़ती है, जैसे की आपको प्रतिदिन लगभग यदि 40 से 50 यूनिट बिजली की जरुरत पड़ती है तो आपको एक बार ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में जरूर सोचना होगा, प्रतिदिन 40 से 50 यूनिट बिजली निर्माण करने के लिए आपको 10 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की जरुरत पड़ेगी। अगर आपको यूनिट की जानकारी नहीं है तो मान लीजिये आपको हर महिने लगभग ₹10,000 से ₹12,000 का बिजली बिल आता है तो आपको 10 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा। पर यह 10 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने से पहिले आपको 10 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है इसके बारे में पता होना चाहिए, तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है, और जानते है इससे जुडी डिटेल जानकारी।

10 kw ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या हैं?

10 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम यानी इस सोलर सिस्टम से आप प्रति घंटे 10,000 वाट जितनी बिजली का भार उठा सकते हो। यानि इस 10 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से प्रति दिन 40 से 50 यूनिट बिजली की निर्मिति होती है। और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम यानी इस सोलर सिस्टम में आपको बैटरी की जरुरत पड़ेगी, सोलर पैनल्स से जो भी बिजली बनेगी उसे बैटरी में स्टोर किया जाएगा, इस ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको किसी भी तरह ग्रिड पर निर्भर होने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

10 kw ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?

10 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होगी यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा की आप कौनसे कंपनी के सोलर पैनल्स, इन्वर्टर, बैटरियां और अन्य उपकरण खरीद रहे हो। क्योकि इन सभी की कीमत ब्रांड पर निर्भर करती है, और मार्केट में सोलर पैनल्स के मटेरियल बेचने वाली सैकड़ों कंपनियाँ मौजूद है, वही हम औसतन 10 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की बात करे तो इसकी कीमत लगभग ₹5,00,000 से लेकर ₹7,00,000 के बिच हो सकती है। और भारत की टॉप 5 कंपनियों के 10 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमते कुछ इस तरह होती है।

Company NameSystem TypeBattery TypeApprox. Price (INR)
Luminous Solar10kW Off-GridTubular Battery₹5,50,000 – ₹6,20,000
Waaree Solar10kW Off-GridLead Acid/Tubular₹5,40,000 – ₹6,00,000
Tata Power Solar10kW Off-GridLithium / Tubular₹5,80,000 – ₹6,50,000
Adani Solar10kW Off-GridTubular Battery₹5,60,000 – ₹6,30,000
Vikram Solar10kW Off-GridTubular / Lithium₹5,50,000 – ₹6,20,000

10 kw ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

भारत के सभी राज्यों में सोलर पैनल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के चलते सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, पर आप यदि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो तो इसपर आपको किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिलती। केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मात्र ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाने पाए ही सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *