2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत: बिजली बिल की बढ़ती महंगाई, और सोलर पैनल सिस्टम के लाभों के देखते हुए लगभग हर कोई अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहता है। क्योकि सोलर पैनल से तो आपके पैसो की बचत होता ही है, पर साथ ही सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। एक साधारण परिवार या छोटे व्यवसाय 1 या 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर अपनी सभी जरूरते पूरी कर सकते है। हमने 1 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत के बारे में तो पहिले ही एक आर्टिकल बनाया है, और इस आर्टिकल में हम 2 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत के बारे में बताने वाले है। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते है 2 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत से जुडी पूरी जानकारी।
क्या होता है 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम?
जैसे की आप इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम के नाम से ही पता लगा सकते हो, इस सोलर सिस्टम से आप 2,000 वाट जितना पावर कंसम्पशन कर सकते हो। यानी यह 2 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है। यह 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम छोटे परिवारों और छोटे व्यवसायों के लिए सबसे उचित विकल्प है।
2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?

इस 2 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से आपके घर में होने वाले लगभग सभी छोटे-मोटे उपकरण चल सकते है। आपको बस इसके लोड को अच्छे से डिवाइड करना होगा। इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर चलने वाले उपकरण कुछ इस तरह है।
सीलिंग फैन (Ceiling Fan)
ट्यूबलाइट – बल्ब (Tube Light – Bulb)
मोबाइल चार्जिंग (Mobile Charging)
लैपटॉप चार्जिंग (Laptop Charging)
सेट टॉप बॉक्स (Set Top Box)
WIFI राऊटर (WIFI Router)
टीवी (TV)
कूलर (Cooler)
वाशिंग मशीन (Washing Machine)
रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)
टोस्टर (Toaster)
जूस मिक्सर (Juicer Mixer)
म्यूजिक बॉक्स (Music System)
लेसर प्रिंटर (Laser Printer)
1 ton एयर कन्डिशनर (1 ton AC)
उपकरण और उनके लिए लगने वाली पावर
4 सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
टीवी (100 Watt ) = 100 Watt
4 ट्यूबलाइट(20 Watt x 4) = 80 Watt
मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
म्यूजिक सिस्टम (80 Watt) = 80 Watt
रेफ्रीजीरेटर (200 Watt ) = 200 Watt
1 ton एयर कन्डिशनर (1000 Watt ) = 1000 Watt
कूलर (200 Watt ) = 200 Watt
2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
2 किलोवाट सोलर पैनल प्राइस खासकर इस सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाले सभी उपकरणों के ब्रांड पर निर्भर करती है, क्योकि मार्केट में सभी कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स अलग-अलग दाम पर बेचती है। इसके बाद यह भी निर्भर करता है की आप कौनसे प्रकार का सोलर सिस्टम लगवाते हो, क्योकि सोलर सिस्टम के सभी प्रकारों की कीमतों में बोहत बडा अंतर होता है। वही अगर हम औसतन 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत की बात करे तो यह 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपको ₹1,20,000 से ₹1,50,000 के बिच पड़ता है।
सोलर सिस्टम का प्रकार | कीमत |
---|---|
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम | ₹1,20,000 – ₹1,50,000 |
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम | ₹1,50,000 – ₹2,00,000 |
हाइब्रिड सोलर सिस्टम | ₹2,20,000 – ₹2,60,000 |
सब्सिडी के साथ 2 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम की कीमत
आप अगर 2 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो, तो ही आपको केंद्र सरकार द्वारा ₹60,000 की सब्सिडी मिलती है, वही आप अगर ऑफ़ ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो, तो आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता। अगर आपको सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में ₹1,50,000 का कुल खर्चा आरहा है, तो आपको ₹60,000 की सब्सिडी मिलने के बाद यह सोलर सिस्टम मात्र ₹90,000 में पड़ेगा। और जो भी सब्सिडी की राशि होगी वह आपको 30 से 45 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।
निष्कर्ष:
साथियों हमने इस लेख में 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत के बारे में पूरी जानकारी बताई है। यह सोलर पैनल सिस्टम खरीदना आपके लिए एक काफी फायदेमंद डील साबित होगी। बिजली बिल के बढ़ते दाम से छुटकारा पाने का यह सबसे बढ़िया विकल्प है, और आपको इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए सब्सिडी का भी लाभ मिल रहा है।
Frequently Asked Questions
2 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की कीमत लगभग ₹1,50,000 होती है।
2 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम पर केंद्र सरकार से ₹60,000 की सब्सिडी मिलती है, वही राज्य सरकार की सब्सिडी निर्भर करती है।
2 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट बिजली उत्पन्न होती है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।