25 kw Solar Panel System Price | 25 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

25 kw Solar Panel System Price की अगर बात करे तो यह सोलर सिस्टम का एक ऐसा सेगमेंट है जो अस्पताल, स्कूल, छोटी छोटी फ़ैक्टरिया, छोटी छोटी बिल्डिंगों में लगाया जाता है। 25 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर आप अच्छा खासा बिजली बिल का पैसा बचा सकते हो, और साथ ही आप पर्यावरण कि मदत भी कर सकते हो। सोलर पैनल के ढेर सारे फायदों के देखते हुए रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों एरिया ने सोलर पैनल का तेजी से उपयोग बढ़ने लगा है। हर कोई सोलर सिस्टम लगवाकर अपना बिजली बिल कम कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी फैक्टरी, स्कूल, अस्पताल या किसी बड़े होटल के लिए 25 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो आपको 25 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (25 kw Solar Panel System Price) क्या होगी, इसमें कितनी सब्सिडी मिलेगी, कितने जगह की जरुरत पड़ेगी यह सभी बाते पता होनी चाहिए।

25 किलोवाट सोलर पैनल के फायदे

25 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के वैसे तो कई सारे फायदे है पर हमने कुछ ऐसे फायदे बताये है जो आपको पता ही होने चाहिए।

बिजली बिल में कटौती: आप 25 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर हर महीने लगभग 20 से 25 हजार का बिल बचा सकते हो। आप आपने बिजली बिल में कटौती या फिर उस बिजली बिल को पूरी तरह से शुन्य कर सकते हो। जिससे आपके जेब को लंबे समय तक राहत मिल जाएगी।

पर्यावरण की मदत: सोलर पैनल से जो भी बिजली बनती है उसका पर्यावर बिलकुल भी दूषित नहीं होता। सामान्य तौर पर बिजली बनाने के लिए कोयले का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे पर्यावरण में कार्बन की मात्रा बढ़ जाती है और पर्यावरण दूषित हो जाता है। आप सोलर पैनल का इस्तेमाल करके पर्यावरण से कार्बन को पूरी तरह से समाप्त कर सकते हो।

आर्थिक लाभ: 25 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के बाद आपका यह सोलर सिस्टम लगभग 20 से 25 साल तक अच्छा ऊर्जा देता रहेगा, आपने सोलर पैनल लगवाने में जो भी पैसा खर्च किया था, वह मात्र 5 से 7 सालों में वसूल हो जायेगा, और आने वाले लगभग 15 से 20 साल आपको मुफ्त में बिजली मिलती रहेगी। यानी आपके 40 से 50 लाख रुपयों की बचत होगी।

ग्रामीण इलाके में आएगी बिजली: अक्सर देखा जाता है की ग्रामीण इलाकों में बिजली की काफी समस्या होती है, या फिर कुछ ऐसे जगहे है जहा आज भी बिजली पहुंची नहीं है। पर सोलर सिस्टम का उपयोग करके उन जगहों पर आसानी से बिजली पहुँच सकती है। आपको मात्र अच्छे से सोलर सिस्टम का इंस्टालेशन करना है और जैसे ही सोलर पैनलों को पर्याप्त धुप मिलेगी तो इससे बिजली पैदा होने लगेगी।

25 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

अगर बात करे 25 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत की तो इसकी कीमत सोलर पैनल के ब्रांड, आपका लोकेशन, और सोलर पैनल के प्रकार पर निर्भर करती है। फिर भी हम 25 किलोवाट के सोलर पैनल की एक औसतन कीमत बताये तो आपको 25 किलोवाट का सोलर सिस्टम 12 से 20 लाख में पढ़ सकता हो।

प्रकारकीमतकीमत प्रति वाट
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम12,00,00045
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम16,00,00067
हाइब्रिड सोलर सिस्टम19,00,00078

जैसा की हम टेबल में देख सकते है, सोलर सिस्टम के कुल 3 प्रकार है और तीनों प्रकारों की कीमत एक दूसरे से अलग है। तो आइये हम सोलर पैनल सिस्टम का प्रकार और उसकी कीमत के बारे में डिटेल में जान लेते है।

25 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम यह सोलर सिस्टम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला प्रकार है, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर सिस्टम को आपके नजदीक जो भी सरकारी ग्रिड होता है उससे कनेक्ट किया जाता है। सोलर पैनल से जो भी बिजली बनती है वह आपके घर में और सरकारी ग्रिड पर जाती है। और रात के समय जब सूरज नहीं होता तब सरकारी ग्रिड द्वारा आपके घर पर बिजली ग्रिड के द्वारा आती है। आप सरकारी ग्रिड पर कितनी बिजली भेज रहे हो और ग्रिड से कितनी बिजली ले रहे हो यह नेट मीटरिंग द्वारा पता लगाया जाता है। नेट मीटरिंग का ऑन ग्रिड सोलर में बहुत ही बड़ा रोल होता है। अगर हम 25 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत की बात करे तो इस सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 12 लाख रुपये होती है। और इसपर आपको 1,17,000 रुपयों की सब्सिडी मिलती है।

25 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम यह सोलर सिस्टम का ऐसा प्रकार है जिसमे आप सोलर पैनल से अपनी खुदकी बिजली बनाओगे, आपको किसी भी तरह सरकारी ग्रिड पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। पर यह सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से थोड़ा महंगा होता है। ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का उपयोग होने की वजह से यह सोलर सिस्टम थोड़ा महंगा होता है। अगर हम 25 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के कीमत की बात करे तो यह सोलर सिस्टम आपको लगभग 15 लाख तक पढ़ सकता है।

25 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

हाइब्रिड सोलर सिस्टम यह ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का मिश्रण है। इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली सरकारी ग्रिड पर भी जाती है, और बैटरी में भी स्टोर होती है। जब सरकारी ग्रिड से बिजली चली जाती है तब बैटरी की सहायता से आपके घरमे बिजली चलती है। इस सोलर सिस्टम के कई सारे फायदे होने के कारण हाइब्रिड सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से काफी महंगा होता है। अगर हम 25 किलोवाट के हाइब्रिड सोलर सिस्टम के कीमत की बात करे तो यह सोलर सिस्टम आपको लगभग 20 लाख रुपयों में पढ़ सकता है।

सब्सिडी के साथ 25 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

प्रकारकीमतसब्सिडीसब्सिडी के बाद कीमत
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम₹12,00,000₹1,17,000₹10,83,000
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम₹16,00,000Not applicable₹16,00,000
हाइब्रिड सोलर सिस्टम₹19,00,000₹1,17,000₹17,83,000

इसे भी जरूर पढ़िए: 50 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

Frequently Asked Questions

25 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?

25 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत 12 से 15 लाख रुपये होती है।

25 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?

25 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 10 से 12 लाख रुपये होती है।

25 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?

25 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 14 से 16 लाख रुपये होती है।

25 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?

25 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 16 से 20 लाख रुपये होती है।

साथियों उम्मीद है की आपको 25 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (25 kw Solar Panel System Price) के बारे में यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरुरु बताना।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *