2 Kw Solar Panel Price | जानिए 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या हैं?

2 Kw Solar Panel Price: जिस तेजी से सोलर पैनल की योजनाए भारत सरकार द्वारा लायी जा रही है, उसी तेजी से लोग इन सोलर योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है। सोलर सिस्टम की इन योजनाओं से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है, और हर कोई चाहता है की वह अपने घर पर सोलर पैनल लगाए। ऐसे में अगर आप भी सोलर पैनल की तलाश में हो और अपने घरपर 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो, तो इस लेख में हमने 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (2 Kw Solar Panel Price) क्या होती, इसपर सब्सिडी कितनी मिलती है और इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आपके घरपर कौन कौन से उपकरण चल सकते है इसके बारे में डिटेल जानकारी दी है।

2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?

2 किलोवाट का सोलर सिस्टम ज्यादातर छोटे छोटे घरों में उपयोग किया जाता है, और छोटे छोटे दूकान जहा पर कुछ गिने चुने उपकरण होते है। अगर हम बात करे इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से क्या क्या उपकरण चलते है इसके बारे में तो इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से टीवी, फ्रिज, एलईडी बल्ब, और ऐसी जैसे और भी कुछ उपकरण चल सकते है।

  • 4 सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
  • टीवी (100 Watt ) = 100 Watt
  • 4 ट्यूबलाइट(20 Watt x 4) = 80 Watt
  • मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
  • म्यूजिक सिस्टम (80 Watt) = 80 Watt
  • रेफ्रीजीरेटर (200 Watt ) = 200 Watt
  • 1 ton एयर कन्डिशनर (1000 Watt ) = 1000 Watt
  • कूलर (200 Watt ) = 200 Watt

अगर ऊपर लिस्ट में बताये गए उपकरणों को आप इस्तमाल करते हो तो आप आसानी से 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम चला सकते हो, आपको बस इस बात का ध्यान रखना होगा की आप 2000 वाट की कैपेसिटी वाले उपकरणों के लिए इस सोलर सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो।

2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (2 Kw Solar Panel Price)

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत, सोलर सिस्टम के ब्रांड, प्रकार और सोलर पेनल्स की दक्षता पर निर्भर करती है। पर अगर फिर भी हम सोलर सिस्टम की औसतन कीमत की बात करे तो इसकी कीमत आपको लगभग ₹1,20,000 से ₹1,60,000 के बिच पड़ सकती है। जैसे की सोलर सिस्टम के 3 अलग अलग प्रकार होते है, जिनमे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम शामिल है। तो इन सभी तरह के सोलर सिस्टम की कीमत एक दूसरे से विभ्भिन्न हो सकती है।

2 kw सोलर सिस्टम का प्रकारकीमतसब्सिडी की राशिसब्सिडी के बाद कीमत
2KW ऑन ग्रिड सोलर₹1,40,000 ₹60,000₹80,000 
2KW ऑफ ग्रिड सोलर₹1,70,000लागू नहीं₹1,70,000
2KW हाइब्रिड सोलर₹2,40,000₹60,000₹1,80,000

इसे जरुर पढ़िए: 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

2 किलोवाट सोलर पैनल के फायदे

आप अगर 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हो तो इसके आपको कई सारे फायदे मिलते है। जैसे की आप अपना बिजली बिल बचा सकते हो। बस बिजली बिल बचाया ही नहीं जा सकता इसे पूरी तरह से शुन्य भी किया जा सकता है। आप इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाकर लाखो रुपये बचा सकते हो। सोलर सिस्टम लगवाने के बाद बस आने वाले कुछ ही 5 से 6 सालो में आपने सोलर सिस्टम लगवाने में जो भी राशि लगवाई है वह वसूल हो जायेगी। और आने वाले लगभग 20 सालों तक आपने बिना बिजली बिल भरे बोहत सारा पैसा बचा सकते हो।

Frequently Asked Questions

2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या होती है?

2 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1,20,000 से ₹1,60,000 के बिच होती है।

2 किलोवाट सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

2 किलोवाट के ऑन ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम की सब्सिडी कीमत ₹60,000 रुपये होती है।

2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चलता है?

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से सीलिंग फैन, टीवी, ट्यूबलाइट, रेफ्रीजीरेटर और एयर कन्डिशनर (ऐसी) जैसे उपकरण चलते है।

साथियों उम्मीद है की आपको 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (2 Kw Solar Panel Price) क्या होती है, इसके बारे में यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरुर बताना।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *