3kw Solar Panel Price in India With Subsidy: जानिए सब्सिडी के साथ कितने में मिलेगा सोलर पैनल

सोलर पैनल खरीदते वक्त सोलर पैनल की प्राइस क्या होती है यह जानने में सभी की रूचि होती है, और आपको पता भी होना चाहिए की सोलर पैनल की कीमत क्या है, तभी तो आप सोलर पैनल खरीदने का निर्णय बना सकते हो। हमारे इस ब्लॉग में हमने 1KW, 3KW, 5KW, 10KW सोलर पैनल की कीमतों के बारे में पहिले से लेख बनाये है। अगर आप 3KW solar panel price in india with subisdy के बारे में जानना चाहते हो तो इस लेख में आपको इससे जुडी पूरी जानकारी आज मिलने वाली है। तो चलिए इस लेख को शुरू करते है और जानते है 3KW solar panel price in india with subisdy के बारे में।

WhatsApp Group Join Now

3kw Solar Panel Price in India

3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या होगी यह उस सोलर पैनल के ब्रांड, मॉडल, और रिटेलर पर काफी ज्यादा निर्भर करता है। और इस बढ़ते सोलर पैनल की डिमांड और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के कारण कम पैसों में एक अच्छा सोलर पैनल लगाया जा सकता है, और आप कौनसे प्रकार का सोलर सिस्टम लगवाते हो, यह भी काफी मायने रखता है। और अगर हम Types of Solar Panel System की बात करे तो इसके कुल 3 प्रकार होते है। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम। इन तीनो 3 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत अलग होती है।

पर अगर हम औसतन एक सोलर सिस्टम के कीमत की बात करे तो आपको सोलर सिस्टम लगाने में लगभग 1.3 लाख से 2.3 लाख रुपयों के बिच लग सकते है। चलिए यह भी जान लेते है की सब्सिडी के साथ 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्च आएगा।

3kw Solar Panel Price in India With Subsidy

अगर आप भारत में 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने के लिए किसी सब्सिडी योजना की तलाश में हो तो आपको बता दे की आपको मात्र ऑन ग्रिड, और हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर ही सब्सिडी योजना की सुविधा मिल सकती है। आप अगर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाना चाहते हो तो आपको इसके ऊपर किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिलती है।

WhatsApp Group Join Now

अगर आप सब्सिडी के साथ सोलर सिस्टम लेने जाओगे तो आपको यह सोलर सिस्टम 80 हजार से 1 लाख 80 हजार रुपये तक मिलेगा। यह कीमत आप सोलर सिस्टम में कोनसे कंपनी को सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी खरीदते हो इसपर भी काफी निर्भर करती ही।

साथियों उम्मीद है की आप जान गए होंगे की 3kw Solar Panel Price in India With Subsidy क्या है, अगर आपको इस जानकारी से किसी तरह की मदत मिली है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *