4 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत: 4 किलोवाट सोलर पावर प्लांट price

4 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत: सोलर पैनल सिस्टम के बढ़ते प्रचार, और बिजली के बढ़ते दामों से परेशान होकर, लगभग हर कोई अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहता है, क्योकि एक बार सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप कई सालों तक इसके लाभ ले सकते हो। और काफी सारे लोगों को सोलर पैनल सिस्टम की कीमत से जुड़े काफी सारे सवाल होते है। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए, आजके इस लेख में हमने 4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की कीमत से जुडी पूरी जानकारी बताई है। जानिए क्या होती है 4 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत, और इस 4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से जुडी पूरी जानकारी।

WhatsApp Group Join Now

क्या होता है 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम?

4 किलोवाट सोलर सिस्टम यानी इस सोलर सिस्टम में प्रतिदिन आप 4,000 वाट तक कि बिजली की खपत की जा सकती है। इस 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 16 से 20 यूनिट बिजली और प्रति महीने 480 से लेकर 600 यूनिट तक की बिजली की निर्मिति होती है। इस 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप आपके घर में होने वाले लगभग सभी विद्युत् उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते हो। इस 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को छोटे घरो से लेकर छोटे-मोटे दुकानों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

4 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?

4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से आपके घर में होने वाले लगभग सभी विद्युत् उपकरण चल सकते है, पर आपको इन सभी उपकरणों को चलाने के लिए लोड अच्छे से बैलेंस करके रखना होगा। वही बात करे इस 4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से चलने वाले उपकरणों की तो इससे चलने वाले उपकरण कुछ इस तरह है।

  • सीलिंग फैन (Ceiling Fan)
  • ट्यूबलाइट – बल्ब (Tube Light – Bulb)
  • मोबाइल चार्जिंग (Mobile Charging)
  • लैपटॉप चार्जिंग (Laptop Charging)
  • साउंड बॉक्स
  • सेट टॉप बॉक्स (Set Top Box)
  • WIFI राऊटर (WIFI Router)
  • टीवी (TV)
  • कूलर (Cooler)
  • वाशिंग मशीन (Washing Machine)
  • रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)
  • टोस्टर (Toaster)
  • जूस मिक्सर (Juicer Mixer)
  • म्यूजिक बॉक्स (Music System)
  • लेसर प्रिंटर (Laser Printer)
  • एयर कन्डिशनर (1.5 ton AC)

उपकरण और उनके लिए लगने वाली पावर

  • 4 सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
  • टीवी (100 Watt ) = 100 Watt
  • 4 ट्यूबलाइट(20 Watt x 4) = 80 Watt
  • मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
  • म्यूजिक सिस्टम (80 Watt) = 80 Watt
  • रेफ्रीजीरेटर (200 Watt ) = 200 Watt
  • 1.5 ton एयर कन्डिशनर (1500 Watt ) = 1500 Watt
  • कूलर (200 Watt ) = 200 Watt
  • वाशिंग मशीन(500 Watt ) = 500 Watt
  • गीजर (1200 Watt) = 1200 Watt

4 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की कीमत सोलर पैनल सिस्टम में इस्तेमाल किये जाने वाले सभी मटेरियल पर निर्भर करती है, जैसे की कोनसे कंपनी के सोलर पैनल्स, इन्वर्टर और बैटरी जैसे अन्य मैटेरियल्स है, और आप किस प्रकार का सोलर पैनल सिस्टम लगवाते हो यह भी मायने रखता है। वही हम 4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की औसतन कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹2,40,000 से लेकर ₹3,50,000 के बिच हो सकती है। वही आप अगर 4 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो तो इसके ऊपर आपको केंद्र सरकार से सब्सिडी का लाभ भी मिलता है।

WhatsApp Group Join Now

4 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

4 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत, ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम से काफी कम होती है, और इसके कुछ फायदे और नुकसान भी है, पर आपके लिए 4 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम यह सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता हो। क्योकि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर ही सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ मिलता है। 4 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत कुछ कुछ इस तरह होती है।

ParticularsDescription
Solar Power Plant4 KWp
Solar Panel in Watt540 kWp
Solar Panel Qty8 nos.
Solar Structure4 KW
On-Grid Solar Inverter4 KW
MC4 Connector2 Pair
DC Junction Box1 No
AC Junction Box1 No
DC Cable40 Mtr
AC Cable30 Mtr
Space required300 sq feet
Solar AccessoriesFasteners, Cable Tie, Crimping Tool, Earthing Kit, Lighting Arrestor
Price ₹2,40,000
Average Generation16 Units Per Day
Panels Warranty25 years
Govt. Subsidy₹78,000

4 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

4 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से अधिक होती है, क्योकि इस सोलर सिस्टम में बैटरियों का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण यह सोलर सिस्टम महँगा पडता है, इस ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का सबसे बडा फायदा यही है की इस सोलर सिस्टम से आपको कभी भी बिजली कटौती जैसी समस्या नहीं होगी।

ParticularsDescription
Solar Power Plant4 KWp
Solar Panel in Watt540 kWp
Solar Panel Qty8 nos.
Solar Structure4 KW
Off-Grid Solar Inverter5 KVA
Solar Battery4 Nos
Junction Box1 No
DC Cable40 Mtr
AC Cable30 Mtr
Space required300 sq feet
Solar AccessoriesFasteners, Cable Tie, Crimping Tool, Earthing Kit, Lighting Arrestor
Price ₹3,00,000
Average Generation16 Units Per Day
Panels Warranty25 years
Govt. SubsidyNo Subsidy

4 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

4 किलोवाट का हाइब्रिड सोलर सिस्टम यह सबसे बेस्ट सोलर सिस्टम का प्रकार है, इस सोलर सिस्टम के मात्र फायदे ही फायदे है, यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का कॉम्बिनेशन होता है। जिसके कारण यह सोलर पैनल सिस्टम सबसे फायदेमंद साबित होता है। पर बात करे इस सोलर पैनल सिस्टम के कीमत की तो यह अन्य सोलर पेनल्स सिस्टम से काफी महँगा होता है। और इसकी कीमत कुछ इस तरह होती है।

WhatsApp Group Join Now
ParticularsDescription
Solar Power Plant4 KWp
Solar Panel in Watt540 kWp
Solar Panel Qty8 nos.
Solar Structure4 KW
Hybrid Solar Inverter5 KVA
Solar Battery4 Nos
Junction Box1 No
DC Cable40 Mtr
AC Cable40 Mtr
Space required300 sq feet
Solar AccessoriesFasteners, Cable Tie, Crimping Tool, Earthing Kit, Lighting Arrestor
Price ₹3,50,000
Average Generation16 Units Per Day
Panels Warranty25 years
Govt. SubsidyNo Subsidy

सब्सिडी के साथ 4 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम की कीमत

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मात्र ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम पर ही सब्सिडी का लाभ मिलता है। इस 4 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर भारत सरकार द्वारा ₹78,000 की सब्सिडी की राशि मिलती है। अगर आपको यह 4 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ₹2,40,000 में पड़ता है तो केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य सरकार से आपको 1,08,000 की सब्सिडी मिलेगी। यानी आपको यह 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम मात्र 1,32,000 में पड़ेगा। और केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि कुछ इस तरह है।

CapacitySubsidy Amount
1 kw₹30,000
2 kw₹60,000
3 kw₹78,000
4 kw₹78,000
5 kw₹78,000
6 kw₹78,000
7 kw₹78,000
8 kw₹78,000
9 kw₹78,000
10 kw₹78,000

निष्कर्ष:

आप यदि सोलर पैनल सिस्टम लगवाते हो तो आपको इससे काफी सारे फायदे मिल सकते है। जैसे की आप आने वाले कई सालों तक लगभग मुफ्त में बिजली का इस्तेमाल कर सकते हो, और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भारी सब्सिडी की राशि का लाभ भी मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Frequently Asked Questions

4 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या होती है?

4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की कीमत लगभग ₹2,40,000 से लेकर ₹3,50,000 के बिच हो सकती है।

4 किलोवाट के सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है।

4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम पर केंद्र सरकार से ₹78,000 की सब्सिडी मिलती है, वही उत्तर प्रदेश जैसे राज्य से, राज्य सरकार से भी 30,000 की सब्सिडी मिलती है। यानी आपको कुल 1,08,000 की सब्सिडी मिलेगी।

4 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम से कितनी बिजली उत्पन्न होती है?

4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से प्रतिदिन 16 से 20 यूनिट बिजली उत्पन्न होती है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *