आजके इस महंगाई भरे जमाने में लगभग सबकुछ महंगा हो चूका है, और इन महँगाईयों का आपको कोई हल भी नहीं मिलेगा, पर एक ऐसी महंगाई है जिसका हल कई सालों से मौजूद है, पर आपने नजर अंदाज करके रखा है। हम बात कर रहे है, सोलर पैनल सिस्टम की, आप भी यदि बिजली बिल के बढ़ते दामों से परेशान हो तो आपको भी सोलर पैनल सिस्टम के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। पर सोलर पैनल सिस्टम को लेकर मार्केट में कई सारे झूट फैलाये गए है, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है, और जानते है सोलर पैनल सिस्टम के इन मिथक (Solar Panel System Myths) के बारे में डिटेल जानकारी।
1. सोलर सिस्टम काफी महंगा होता है, हम इसे अफोर्ड नहीं कर सकते
हां सोलर पैनल सिस्टम की कीमत वैसे तो महँगी होती है, पर आप यदि अच्छे से योजना बनाकर सोलर पैनल सिस्टम लगाते हो तो आपको इसमें कुछ भी महंगा नहीं लगेगा। मान लीजिये एक 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1,80,000 है, आप इस सोलर सिस्टम को EMI फाइनेंस के जरिये भी लगा सकते हो, और साथ ही आपको सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर सरकार द्वारा भारी-भरक्कम सब्सिडी का लाभ भी मिलता है।
मान लीजिये आप इस 1,80,000 के सोलर सिस्टम में 20% डाउन पैमेंट भी करते हो यानी, 36,000 डाउन पेमेंट करने के बाद बची हुई राशि को आप प्रतिमहिने एक फिक्स इंस्टॉलमेंट के जरिये भर सकते हो। यानी आपको प्रतिमाहिने लगभग 2,000 से 3,000 का इन्सटॉलमेंट भरना होगा। जो भी आप राशि बिजली बिल देने में लगाने वाले थे अब वो राशि आप सोलर पैनल सिस्टम के इन्सटॉलमेंट में लगा दोगे, और आने वाले लगभग 5 सालों में आपने जो भी पैसा इन्वेस्ट किया है वह पूरा वसूल हो जाएगा। और आगेके लगभग 20 सालों तक आप लगभग मुफ्त में बिजली का इस्तेमाल करोगे।
2. सोलर पैनल मात्र गर्मी के मौसम में काम करते है?
काफी सारे लोगों को ऐसा लगता है की सोलर पैनल मात्र गर्मियों के मौसम में ही काम करते है, और सर्दी और बारिश के मौसम में बिलकुल भी बिजली नहीं बनाते। दरअसल आधुनिक टेक्नोलॉजी द्वारा जो भी सोलर पैनल्स बनाये जा रहे है, उनकी दक्षता काफी तेज होती है। जिनमे कम धुप में भी अधिक बिजली उत्पन्न करने की क्षमता होती है। गर्मियों के मुकाबले आपको इनके प्रदर्शन में बदलाव देखने मिलेगा, पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है की यह सोलर पेनल्स सर्दियों और बारिश के मौसम में बिलकुल भी काम नहीं करते।
3. बिजली बिल तो फिर भी आता रहेगा?
हां आपको बिजली बिल तो आता रहेगा, पर जो बिजली बिल आपको सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहिले आता था, और जो बिजली बिल सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद आरहा है, इन दोनों में जमीं आसमान का फर्क होता है। सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद आपका जो भी बिजली बिल है, वह लगभग शुन्य हो जाएगा, यदि आप अगर पर्याप्त सोलर पैनल सिस्टम लगवाते हो तो। और आप यदि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो, तो आपको बिजली बिल आएगा ही नहीं। क्योकि यह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर होता है।
4. सस्ता सोलर सिस्टम लगाकर काम चल जाएगा
अधिकतर लोग सोलर सिस्टम लगवाते वक्त हमेशा कम दाम में सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के चक्कर में गलत निर्णय ले लेते है। जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले समय में भुगतना पढता है। कम दाम वाले सोलर पैनल्स से आपको ना मात्र परफॉरमेंस में कमी मिलेगी, बल्कि यह सोलर पैनल्स लम्बे समय तक अच्छे से चलने के लिए सक्षम भी नहीं होते। वैसे भी मार्किट में अब कम दाम में अच्छे दक्षता वाले सोलर पैनल्स मिलने लगे है, आपको बस इन सोलर पैनल्स का चुनाव करने से पहिले अच्छे से रिसर्च करना होगा।
5. सब्सिडी मिलना बहुत मुश्किल है?
सरकार द्वारा सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भारी-भरक्कम सब्सिडी दी जा रही है, सब्सिडी की राशि को लेकर काफी सारे लोगों के यही सवाल होते है की क्या उन्हें भी सब्सिडी की राशि मिलेगी या नहीं, और मिली तो भी तुरंत मिलेगी या लंबा समय लग जाएगा। सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी मात्र ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर ही दी जाती है। और सब्सिडी की राशि 45 दिनों के भीतर आपके अकाउंट में आजाती है।
6. सोलर पैनल्स लगवाने के लिए बढ़ी जगह लगती है।
काफी सारे लोगों का ऐसा मानना है की, वह अगर अपनी छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने जाए तो उनके छत पर बढ़ी जगह होना जरुरी है, यदि आपके छत पर काम जगह है तो भी आप सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हो, क्योकि मार्किट में अब ऐसी काफी सारी कंपनिया आचुकी है, जो अच्छा दक्षता वाले सोलर पैनल्स बनाती है, इन उच्च दक्षता वाले सोलर पैनल्स का इस्तेमाल करके आप कम जगह में सोलर पैनल्स लगवा सकते हो।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।





 
								
सिंगाही खीरी वार्ड नंबर 10 मोहल्ला काजी हाउस तहसील निघासन
सिंगाही खीरी वार्ड नंबर 10 मोहल्ला काजी हाउस तहसील निघासन