आपके छत पर लगा सोलर पैनल ‘मेड इन इंडिया’ है या ‘मेड इन चाइना’ ऐसे लगावो पता

बदलते टेक्नोलॉजी के साथ भारत में बिजली का उपयोग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है,ऐसे में हर कोई सोलर पैनल लगाना चाहता है। क्योंकि सभी लोग बिजली के बढ़ते बिलों से छुटकारा पाना चाहते है। और बाजार में कई तरह के सोलर पैनल उपलब्ध है। कुछ सोलर पैनल भारत में ही बनते है और कुछ सोलर पैनल चीन से आयात होते है। लेकिन लोगों का ऐसा मानना है की चीन से आये हुए प्रोडक्ट जल्द ही ख़राब हो जाते है। अगर आप भी कुछ इसी तरह की सोच सोलर पैनल को लेकर रखते हो, तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आप जिस कंपनी का सोलर पैनल लगाने जा रहे हो क्या वह सोलर पैनल चीन से आयात किया गया है, या फिर अगर आपने पहले से सोलर पैनल लगा रखा है तो वह Made in India है की China है इसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।  तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और जानते है की आपके छत पर लगा सोलर पैनल ‘मेड इन इंडिया’ है या चाइना?

सोलर पैनल इंडिया में बना है या चीन में बना है यह जानने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। 

पैकेजिंग और लेबल की जांच जरूर करे। 

सोलर पैनल खरीदते समय या खरीदने के बाद आपको सोलर पैनल की जो भी पैकेजिंग देखने मिलेगी उसके ऊपर कोई न कोई लेबल जरूर होगा जिससे यह आसानी से पता लगाया जा सकता है की वह सोलर पैनल किस कंपनी का है। कंपनी का नाम देखते ही आपको यह पता लग जायेगा की यह मेड इन इंडिया है या नहीं आपको टाटा, अडानी, UTL जैसे और भी कुछ भारतीय ब्रांड का लेबल दिखाई दे तो समझ जाना की वह सोलर पैनल भारत में ही बनाया गया है। अगर लेबल का नाम आपको कुछ अनजाना दिखाई दे तो आप इसके बारे में गूगल पर भी सर्च करके चेक कर सकते हो। 

निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए 

आप अगर रिसर्च करने में अच्छे हो तो आप इस स्टेप को भी फॉलो कर सकते हो। जिस भी निर्माता का सोलर पैनल आपने ख़रीदा है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा, इसके लिए गूगल या कसी अन्य सर्च इंजन पर निर्माता का नाम डालना होगा। निर्माता का नाम सर्च करते ही उनकी आधिकारिक वेबसाइट आपके सामने आजायेगी, फिर आपको उस वेबसाइट को ओपन करके यह चेक करना है की कंपनी भारतीय है है किसी अन्य देश से है। और उस कंपनी द्वारा सोलर पैनल की निर्मिति भारत में ही हो रही है या चीन जैसे देश में हो रही है। 

पूछ सकते है सोलर डीलर या इंस्टॉलर से 

आप जिस भी सोलर डीलर से सोलर पैनल खरीद रहे हो, उस डीलर से आप सोलर पैनल कहा बना है, भारत में बना है या चीन में बना है इसके बारे में पूछ सकते हो। अगर आप डीलर से भी पूछना भूल गए हो तो सोलर पैनल का इंस्टालेशन करते वक्त आप इंस्टालेशन के लिए जो भी व्यक्ति होगा उसे पूछ सकते हो। 

साथियों ऊपर बताये गए कुछ सबसे आसान तरीके थे जिनसे आप यह पता लगा सकते हो की सोलर पैनल मेड इन इंडिया है या मेड इन चाइना है। 

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *