भारत के कुछ राज्यों में, लगभग हर जगह सोलर पैनल्स काफी तेजी से लगाए जा रहे है। चाहे हो रेसीडेंशल उपयोग के लिए हो, या कमर्शियल। सरकार द्वारा सोलर पैनल्स लगवाने पर मिलने वाले लाभ, और सोलर पैनल्स के कई सारे फायदों को देखते हुए हर कोई चाहता है की उसके घर भी सोलर पैनल लगाया जाए। आप भी अगर एक सोलर पैनल लगवाने का विचार कर रहे हो, पर इस बात को लेकर भ्रमित (confused) हो की सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए या नहीं, तो आजके इस लेख में आपको सोलर पैनल क्यों लगवाना चाहिए इसके बारे में बताया जाएगा।
सोलर पैनल सिस्टम एक ऐसी तकनीक है जिसके आपको सिर्फ फायदे ही मिलने वाले है, आप इस सोलर सिस्टम को लगवाने में आप जो भी राशि निवेश करते हो, उस पूरी राशि का आपको भरपूर फायदा मिलने वाला है। इसके ये सभी फायदे कुछ इस तरह है।
सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के फायदे
सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप पूरी तरह से मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हो, या आपको काफी ज्यादा हद तक अपने बिजली बिल में गिरावट देखने मिलेगी।
- आप अगर ऐसे ग्रामीण इलाके में रहते हो, जहा बिजली की काफी हद तक समस्या है, तो आपको सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर हमेशा हमेशा के लिए इस समस्या का हल मिलेगा।
- सोलर सिस्टम लगवाकर आप पर्यावरण को दूषित होने से भी बचा सकते हो।
- रेसिडेंटशेल हो या कमर्शियल आपको सोलर सिस्टम ला लाभ हर जगह मिलेगा।
- यदि आप कुछ पैसे निवेश करके खुदका सोलर सिस्टम प्लांट भी लगवाते हो, तो इसपर आपको सरकार द्वारा अच्छी खासी सब्सिडी भी मिलेगी, और आप हर महीने लाखो रुपये भी कमा सकते हो।
आइये हम एक उदाहर से जानते है एक सोलर सिस्टम लगवाकर आपको कितने तरह के लाभ मिल सकते है। इस उदाहरण में हम 3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में जानते है।
3 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के फायदे
3 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में आपको लगभग ₹1,60,000 से लेकर ₹1,80,000 तक की राशि लगेगी। इसकी कीमत मुख्य रूप से आप किस कंपनी के सोलर पैनल्स खरीदते हो इसपर निर्भर करेगी। 3 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको केंद्र सरकार से सोलर रूफटॉप योजना के जरिये ₹78,000 की सब्सिडी मिलती है, और ये सब्सिडी के राशि 45 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है। और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से ₹30,000 की राशि मिलेगी। यानी आप अगर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य से हो, तो आपको ₹1,08,000 की सब्सिडी मिलेगी, यानी सोलर सिस्टम लगवाने में आपके जेब से मात्र ₹60,000 से ₹80,000 की राशि लगेगी।
मान के चलिए आपको अगर प्रति महिने ₹3,000 का बिजली बिल आता है, तो इसके अनुसार आपका सालाना बिजली बिल हुआ ₹36,000 यानी आपका 5 साल का बिजली बिल ₹1,80,000 हुआ। आप सोलर सिस्टम लगवाने में जो राशि देने वाले थे वो राशि आपकी सिर्फ 5 सैलून में वसूल हो जाती है। ऊपर से आपको सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि भी मिलती है। और आने वाले लगभग 20 सालो तक आप बिलकुल मुफ्त की बिजली का उपयोग करोगे। यानि आप भविष्य में लाखो रुपयों की बचत लार पावोगे।
जैसे जैसे सोलर सिस्टम पुराने होते जायेंगे, इससे आपको इन सोलर पैनल की दक्षता में बोहत ही कम मात्रा में गिरावट भी देखने मिलेगी। पर आपको इन सोलर सिस्टम के मेंटेनेंस पर अच्छे से ध्यान रखना होगा।
तो कुछ इस तरह आपको सोलर सिस्टम लगवाकर लाभ मिल सकते है। आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने हर एक मित्र के साथ शेयर करो जो एक सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहा है।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।