बिना बैटरी वाला 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम: सोलर पैनल सिस्टम के फायदों और बिजली बिल के बढ़ते दाम को देखते हुए लगभग हर कोई अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहता है। पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहिले काफी सारे लोगों के जहन में एक सवाल जरूर आता है, क्या बैटरी लगानी जरूरी है? और इसका जवाब है – नहीं! क्योकि आप बिना बैटरी वाला 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर आपका काफी सारा पैसा बचा सकते हो, और इसके और भी कुछ लाभ है जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। तो आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते है बिना बैटरी के 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से आपको क्या लाभ मिलेंगे।
बिना बैटरी वाला 1 किलोवाट सोलर सिस्टम क्या है?
सोलर पैनल सिस्टम के कुल तीन प्रकार होते है, जिनमे ऑन ग्रिड, ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर पैनल सिस्टम शामिल है। इनमे से ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का उपयोग किया जाता है, वही ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में किसी भी तरह बैटरी का उपयोग नहीं किया जाता। यह सोलर पैनल सिस्टम आपके इलाके में होने वाले सरकार बिजली ग्रिड से कनेक्ट होता है। जिसे ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम भी कहा जाता है।
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से कितनी बिजली बनती है?
1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम से प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली बनती है, और महीने कि 120 से 150 यूनिट बिजली बनती है। इस 1 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम का उपयोग छोटे-छोटे परिवारों द्वारा किया जाता है। अगर आपको एक महीने में लगभग 800 रुपये बिजली बिल आता है तो आपके लिए यह 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम जरूर लगाना चाहिए।
1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के लाभ।
वैसे तो इस 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के कई सारे लाभ है, पर हम मात्र कुछ मुख्या लाभों के बारे में ही जानेंगे। तो इसके लाभ कुछ इस तरह है।
- बैटरी वाले सोलर सिस्टम से सस्ता: इस सोलर सिस्टम में आपको बैटरी की जरुरत नहीं पड़ती, जिसके कारण यह सोलर सिस्टम आपको काफी सस्ता पढ़ जाता है। आप इस सोलर सिस्टम में लगभग ₹20,000 से ₹30,000 की बचता कर सकते हो।
- सब्सिडी का लाभ: केंद्र सरकार द्वारा मात्र ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर हुई सब्सिडी का लाभ मिलता है, आप यदि 1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगते हो तो आपको केंद्र सरकार द्वारा ₹30,000 की सब्सिडी प्राप्त होगी।
- कम मेंटेनेंस: इस ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम में बैटरी का उपयोग नहीं किया जाता, जिसके कारण इस सोलर सिस्टम में आपको सोलर पैनल्स के मेंटेनेंस का ध्यान रखना होगा, और सोलर पैनल्स को मेनटेन करना काफी आसान भी होता है।
बिना बैटरी वाले 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की लागत
इस 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत पूरी तरह से पैनल्स के प्रकार और कंपनी पर निर्भर करती है, वही हम अगर इसके औसतन कीमत की बात करे तो यह 1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग ₹80,000 में पड सकता है।
1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में क्या क्या मिलेगा?
इस 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी के अलावा सभी उपकरण मिलेंगे, और यह उपकरण कुछ इस तरह है।
Particulars | Description |
---|---|
Solar Power Plant | 1 KWp |
Solar Panel in Watt | 540 kWp |
Solar Panel Qty | 2 nos. |
Solar Structure | 1 KW |
On-Grid Solar Inverter | 1 KW |
MC4 Connector | 2 Pair |
Junction Box | 1 No |
DC Cable | 30 Mtr |
AC Cable | 20 Mtr |
Space required | 70 sq feet |
Solar Accessories | Fasteners, Cable Tie, Crimping Tool, Earthing Kit, Lighting Arrestor |
Price | ₹80,000 |
निष्कर्ष
आप यदि बिजली के बढ़ते दाम से काफी परेशान चल रहे है, तो आपको लिए यह 1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है, जिसकी कीमत लगभग ₹80,000 होती है, और इसपर केंद्र सरकार द्वारा ₹30,000 की सब्सिडी भी मिलती है।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।