Luminous Solar Battery Price: लुमिनस सोलर बैटरी की कीमत

Luminous Solar Battery Price: पुरे भारत भर में बढ़ते बिजली के दाम से लगभग हर कोई परेशान है, और इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए, हर कोई अपने घर सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहा है, और सरकार भी सोलर सिस्टम का काफी तेजी से प्रचार कर रही है, इस सोलर सिस्टम में आपने बैटरी का उपयोग होते हुए जरूर देखा होगा, क्योकि सोलर बैटरी यह सोलर सिस्टम का एक महत्वपपूर्ण घटक है, जिसकी मदत से सोलर पैनल से निर्मित ऊर्जा को स्टोर किया जाता है। और मार्केट में सोलर बैटरी बनाने वाली कई सारी कंपनिया मौजूद है, जिनमे से लुमिनस यह भी एक काफी लोकप्रिय नाम है। तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और लुमिनस की सभी बैटरियों की कीमत से जुडी पूरी जानकरी लेते है।

WhatsApp Group Join Now

लुमिनस कंपनी 20ah कैपिसिटी से लेकर 200ah कैपिसिटी की सोलर बैटरियां बनाती है, जिनकी 3 से लेकर 5 साल की वारंटी होती है। आइये इन सभी बैटरियों की कीमत और वारंटी के बारे में जानते है।

लुमिनस 20Ah बैटरी की कीमत (Luminous 20Ah Battery Price)

20Ah बैटरी लुमिनस कंपनी द्वारा निर्मित की जाने वाली सबसे कम रेंज की बैटरी है, यह बैटरी मात्र छोटे-छोटे उपकरण चलाने के लिए उपयुक्त है, लुमिनस द्वारा आपको इस 20Ah की बैटरी केदो वेरिएंट देखने मिलेंगे, जो 3 साल और 5 साल की वारंटी के साथ आते है, जिनमे 3 साल के वारंटी वाली 20Ah की लुमिनस बैटरी ₹3,540 की आती है, वही 5 साल वारंटी वाली 20Ah की लुमिनस बैटरी ₹3,878 में आती है।

लुमिनस 40Ah बैटरी की कीमत (Luminous 40Ah Battery Price)

लुमिनस कंपनी द्वारा 40Ah की बैटरी भी निर्मित की जाती है, यह बैटरी भी 2 वेरिएंट के साथ आती है, जिनमे 3 साल के वारंटी वाली बैटरी ₹5,030 में आती है, वही 5 साल के वारंटी वाली बैटरी ₹5,369 में आती है। इस बैटरी का उपयोग आप अपने घर में होने वाले छोटे-छोटे उपकरण चलाने के लिए कर सकते हो।

WhatsApp Group Join Now

लुमिनस 60Ah बैटरी की कीमत (Luminous 60Ah Battery Price)

लुमिनस कंपनी द्वारा 60Ah की बैटरी भी निर्मित की जाती है, जिसमे मात्र 1 ही वेरिएंट मौजूद है, लुमिनस कंपनी द्वारा यह जो 60Ah की बैटरी आती है, वह 5 साल के वारंटी के साथ आती है, और इस बैटरी की कीमत ₹7,004 होती है। यह बैटरी भी छोटे-छोटे परिवारों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होती है।

लुमिनस 75Ah बैटरी की कीमत (Luminous 75Ah Battery Price)

लुमिनस कंपनी द्वारा 75Ah की बैटरी भी निर्मित की जाती है, इस बैटरी के भी 2 वेरिएंट मौजूद होते है, जिनमे 3 साल और 5 साल की वारंटी होती है, 3 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत ₹8,064 है, वही 5 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत ₹8,786 है।

लुमिनस 80Ah बैटरी की कीमत (Luminous 80Ah Battery Price)

लुमिनस कंपनी द्वारा 80Ah की बैटरी भी बनायीं जाती है, इस 80Ah बैटरी का मात्र एक ही वेरिएंट मौजूद है, जो की मात्र 5 साल की वारंटी के साथ आता है, और इस 5 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत ₹8,647 होती है। और आप यदि लुमिनस की 80Ah की बैटरी खरीदना चाहते हो तो आपके पास मात्र 5 साल के वारंटी वाला विकल्प मौजूद होता है।

WhatsApp Group Join Now

लुमिनस 100Ah बैटरी की कीमत (Luminous 100Ah Battery Price)

लुमिनस कंपनी द्वारा 100Ah की बैटरी भी बनायीं जाती है, और यह बैटरी 3 साल और 5 साल वाले वारंटी के वेरिएंट के साथ आती है, जिसमे 3 साल वारंटी वाले वेरिएंट की कीमत ₹10,192 है, वही 5 साल वारंटी वाले वेरिएंट की कीमत ₹11,129 होती है।

लुमिनस 120Ah बैटरी की कीमत (Luminous 120Ah Battery Price)

लुमिनस कंपनी द्वारा 120Ah की बैटरी भी बनायीं जाती है, यह बैटरी मात्र एक ही, यानी 5 साल वाले वारंटी के वेरिएंट में मौजूद है, इस बैटरी की कीमत ₹12,695 होती है, और यह 120Ah की बैटरी अधिकतर सोलर सिस्टम में इस्तेमाल की जाती है। आप यदि अपने घर सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो तो आपके लिए लुमिनस की यह 120Ah की बैटरी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

लुमिनस 150Ah बैटरी की कीमत (Luminous 150Ah Battery Price)

लुमिनस कंपनी द्वारा 150Ah के बैटरी भी बनायीं जाती है, इस बैटरी के भी आपको दो वेरिएंट देखने मिलेंगे। जिनमे 3 साल वारंटी वाला, और 5 साल वारंटी वाला वेरिएंट मौजूद है। 3 साल वारंटी वाले वेरिएंट की कीमत ₹14,423 तो वही 5 साल वारंटी वाले वेरिएंट की कीमत ₹17,088 होती है। और 150Ah की बैटरी भी अधिकतम सोलर सिस्टम में इस्तेमाल की जाती है।

WhatsApp Group Join Now

लुमिनस 200Ah बैटरी की कीमत (Luminous 200Ah Battery Price)

लुमिनस कंपनी द्वारा सबसे अधिक एम्पियर वाली बैटरी यानी 200Ah की बैटरी है। यह बैटरी बड़े बड़े सोलर सिस्टम में इस्तेमाल की जाती है। लुमिनस कंपनी द्वारा इस 200Ah बैटरी का मात्र एक ही 3 साल की वारंटी वाला वेरिएंट मौजूद है, और इस 200Ah बैटरी की कीमत ₹19,008 है।

यह थी लुमिनस कंपनी द्वारा निर्मित की गयी सभी बैटरियों की कीमते, आपको इन कीमतों में बदलाव भी देखने मिल सकता है।

Luminous Solar Battery Price List

Modelसेल्लिंग प्राइस 
20Ah 3 Years Warrantyरु. 3,540
20Ah 5 Years Warrantyरु. 3,878
40Ah 3 Years Warrantyरु. 5,030
40Ah 5 Years Warrantyरु. 5,369
60Ah 5 Years Warrantyरु. 7,004
75Ah 3 Years Warrantyरु. 8,064
75Ah 5 Years Warrantyरु. 8,786
80Ah 5 Years Warrantyरु. 8,647
100Ah 3 Years Warrantyरु. 10,192
100Ah 5 Years Warrantyरु. 11,129
120Ah 5 Years Warrantyरु. 12,695
150Ah 3 Years Warrantyरु. 14,423
150Ah 5 Years Warrantyरु. 17,088
200Ah 3 Years Warrantyरु. 19,008

इसे भी जरूर पढ़िए: माइक्रोटेक सोलर बैटरी की कीमत

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

One comment

  1. Currently luminous shine wave inverter with twin battery. (2kva)

    Now want to upgrade into current new technology solar.

    Estimate and time of installation?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *