Microtek Solar Battery Price: आजके समय में ऊर्जा की मांग काफी तेजी से बढ़ने लगी है, और ऊर्जा भी काफी महंगी होती जा रही है, ऐसे मे काफी सारे लोग सोलर पैनल सिस्टम की और रुख कर रहे है। इस बढ़ते महंगाई के जमाने में सोलर पैनल सिस्टम एक सबसे बढ़िया विकल्प है। और इस सोलर सिस्टम में बैटरी यह एक काफी महत्वपूर्ण घटक होता है। जिसमे आप सोलर पैनल से निर्माण की गयी बिजली को स्टोर कर सकते है। मार्केट में कई सारी कंपनिया है जो सोलर बैटरी की निर्मिति करती है, और इन्ही प्रमुख कंपनियों में से एक है माइक्रोटेक, आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और माइक्रोटेक कंपनी के सभी सोलर बैटरियों की कीमत के बारे में जानते है।
माइक्रोटेक कंपनी 40Ah से लेकर 200Ah की रेंज तक की बैटरियां बनाती है, और इन सभी बैटरियों की अपनी अलग अलग खासियत है, आईये एक-एक कर हम इन सभी बैटरियों की कीमत के बारे में जानते है।
माइक्रोटेक 40Ah बैटरी की कीमत (Microtek 40Ah Battery Price)
आप यदि अपने घर में होने वाले छोटे-छोटे विद्युत् उपकरण जैसे की लाइट, फैन इत्यादि के लिए सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो आपके लिए माइक्रोटेक की 40Ah बैटरी सबसे उपयुक्त विकल्प साबित हो सकता है। माइक्रोटेक के 40Ah की बैटरी के आपको दो विकल्प मिलते है, जिसमे 3 साल की वारंटी वाले बैटरी की कीमत लगभग ₹6,000 है, वही 5 साल के वारंटी वाले बैटरी की कीमत लगभग ₹7,000 के करीब है। यह आप पर निर्भर करता है की आप कितने साल के वारंटी वाली बैटरी खरीदते है।
माइक्रोटेक 75Ah बैटरी की कीमत (Microtek 75Ah Battery Price)
आप यदि अपने घर पर 500 वाट जितनी पावर कंसम्पशन करना चाहते हो, तो आप माइक्रोटेक की 75Ah की बैटरी की और रुख कर सकते हो। इस बैटरी के भी 2 वेरिएंट मौजूद है, जिसमे 3 साल वारंटी की बैटरी लगभग ₹6,500 के करीब होती है, वही 5 साल वारंटी वाली बैटरी लगभग ₹7,500 की होती है। इनमे से 5 साल वाली वारंटी वाली बैटरी खरीदना आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा।
माइक्रोटेक 100Ah बैटरी की कीमत (Microtek 100Ah Battery Price)
माइक्रोटेक के 100Ah वाले बैटरी का उपयोग छोटे inverter systems में किया जाता है। इस बैटरी के भी 2 वेरिएंट मौजूद है, 3 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत लगभग ₹9,000 होती है, वही 5 साल की वारंटी वाले बैटरी की कीमत ₹11,000 के आसपास होती है। इस बैटरी का उपयोग करके आप अपने घर में होने वाले कई सारे छोटे-छोटे विद्युत् उपकरण चला सकते हो।
माइक्रोटेक 120Ah बैटरी की कीमत (Microtek 120Ah Battery Price)
माइक्रोटेक की बैटरियों में सबसे अधिक इस्तेमाल की जानी वाली बैटरियों में 120Ah की बैटरी भी शामिल है, यह बैटरी आपको अधिकतर सोलर सिस्टम के साथ देखने मिलेगी। अगर बात करे इस बैटरी के कीमत की, तो इसके भी 2 वैरिएंट मौजूद है। जिनमे 3 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत लगभग 12,000 है। वही 5 साल वाले वारंटी के बैटरी की कीमत लगभग 13,000 है। इसकी कीमत की तुलना करे तो आपको 5 साल वारंटी वाली बैटरी खरीदना ही बेहतरीन विकल्प रहेगा।
माइक्रोटेक 150Ah बैटरी की कीमत (Microtek 150Ah Battery Price)
माइक्रोटेक की बैटरियों में अगर सबसे अधिक किसी बैटरी का उपयोग किया जाता होगा तो वह है 150Ah की बैटरी। इस 150Ah के बैटरी का उपयोग बड़े-बड़े सोलर सिस्टम को चलाने के लिए किया जाता है। इस 150Ah के बैटरी के भी 2 वेरिएंट मौजूद है, जिनमे 3 साल वारंटी वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹14,000 होती है, वही 5 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 होती है। आप यदि आप सोलर सिस्टम लगवाने की योजना बनाने जा रहे हो तो आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प यही 5 साल वारंटी वाली 150Ah की बैटरी होगा।
माइक्रोटेक 200Ah बैटरी की कीमत (Microtek 200Ah Battery Price)
माइक्रोटेक कंपनी द्वारा बनायीं जाने वाले सबसे अधिक एम्पियर वाली बैटरी 200Ah की होती है। बड़े बड़े सोलर सिस्टम चलाने के लिए 200Ah की बैटरी ही खरीदी जाती है। यह बैटरी हैवी लोड को स्टोर करने में सक्षम होती है, इस बैटरी की भी आपको 2 वेरिएंट देखने मिलेंगे। 3 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत लगभग ₹19,500 होती है, वही 5 साल वारंटी वाले बैटरी की कीमत लगभग ₹22,000 के करीब होती है।
तो यह थी माइक्रोटेक कंपनी द्वारा निर्मित की जाने वाली सभी बैटरियों की कीमते। इन बैटरियों को खरदीने से पहिले आपको इनसे जुडी और भी कई सारी बाते है उनके बारे में भी जरूर पता होना चाहिए।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।