पुरे भारत भर में काफी तेजी से सोलर पैनल सिस्टम लगाए जा रहे है, और आप आज भी उन्ही पुरानी बिजली कटौती और अधिक बिजली बिल जैसी समस्याओं से झूज रहे हो? सोचिए, अगर आपको बिना किसि बिजली कटौती के मुफ्त में प्रतिदिन 24 घंटे बिजली मिल जाए! और यह पूरी तरह से संभव भी है। आप भी अपने घर या बिज़नेस के लिए 5 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली की सभी समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हो। पर यह 5 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने से पहिले आपको इसके फायदे, और कीमत से जुडी पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है, और जानते है 5 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत (5 Kw Off Grid Solar System Price) से जुडी डिटेल जानकारी।
क्या होता है 5 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम?
5 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम यानी इस 5 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से आप प्रतिदिन लगभग 20 से 25 यूनिट बिजली बना सकते हो। आप यदि हर महीने 20 से 25 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हो, या आपको लगभग हर महीने ₹5,200 का बिजली बिल आता है, तो आप यह 5 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हो, आप इसे अपने घर या दूकान जैसी जगहों पर लगवा सकते हो। या फिर आप ऐसी जगह पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो जहा बिजली की कोई सुविधा ही मौजूद नहीं है तो आपके पास इस ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के अलावा और कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है।
5 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
किसी भी सोलर पैनल सिस्टम की कीमत ख़ास करके इस बात पर निर्भर करती है की आप इस सोलर पैनल सिस्टम में लगवने वाले मटेरियल किस ब्रांड के लगाते हो, बाजार में सोलर पैनल्स में लगने वाले उपकरण बनाने वाली सैकड़ों कम्पनिया मौजूद है, कर हर कंपनी के कीमत में काफी फरक होता है। और इसके साथ आपको सोलर पैनल्स की एफिशंसी में भी काफी बदलाव देखने मिलेगा। वही अगर हम एक औसतन 5 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत की बात करे, तो यह 5 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग 3,50,000 की राशि में देखने मिलेगा।
इस 5 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में लगने वाले मटेरियल और इन सभी की कीमत कुछ इस तरह होती है।
पर्टिकुलर | डिस्क्रिप्शन |
---|---|
सोलर सिस्टम कैपेसिटी | 5 किलोवाट |
सोलर पैनल | 540 kWp |
सोलर पैनल की संख्या | 10 |
सोलर पैनल टाइप | Mono/Poly |
एफिशिएंसी | Up to 19% |
वारंटी | 25 साल |
सोलर इन्वर्टर | 5kVA |
इन्वर्टर टाइप | ऑन -ग्रिड सोलर इन्वर्टर |
सोलर बैटरी | 4 बैटरी |
MC4 कनेक्टर | 2 पेयर्स |
DC केबल | 40 मीटर |
AC केबल | 30 मीटर |
स्पेस रिक्वायर्ड | 400 sq feet |
कुल खर्चा | ₹3,50,000 |
5 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे
5 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के वैसे तो काफी सारे फायदे है, पर हम मात्र कुछ सबसे महत्वपूर्ण फायदों के बारे में जानेंगे, तो यह फायदे कुछ इस तरह है।
- 5 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर, आपको लाइफटाइम मुफ्त में बिजली मिलती रहेगी।
- इस 5 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को आप अपने घर और बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो।
- आपके इलाके में बिजली कटौती होने के बावजूद आपको बिजली कि कोई भी समस्या नहीं होगी।
- यह सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप पर्यावरण की भी काफी मदत कर सकते हो।
निष्कर्ष:
तो यह थी 5 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से जुडी पूरी जानकारी, आप यदि अपने घर, या दूकान जैसी जगहों पर 5 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो यह बढ़िया निर्णय साबित होगा।
Frequently Asked Questions
5 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 3,50,000 होती है।
आपको किस भी ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता, सब्सिडी का लाभ मात्र ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर ही मिलता है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।