Luminous 1 Kw Solar Panel Price: लुमिनस 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

Luminous 1 Kw Solar Panel Price: 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम काफी सारे घरों में लगाया जाता है, क्योकि इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से घरों में चलने वाले लगभग सभी छोटे-छोटे उपकरण चलाये जा सकते है। और बाजार में ऐसी कई सारी कंपनिया मौजूद है जो 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम बेचती है, और इन सभी टॉप कंपनियों में से लुमिनस भी एक काफी भरोसेमंद और लोकप्रिय ब्रांड है। आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है, और जानते है लुमिनस 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत से जुडी पूरी जानकारी।

WhatsApp Group Join Now

किसे लगवाना चाहिए 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम?

1 किलोवाट का सोलर सिस्टम ऐसे घरों में लगाया जाता है, जहा सदस्यों की संख्या कम होती है, और विद्युत् उपकरणों का उपयोग भी कम होता है। इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली प्राप्त की जा सकती है, और प्रति महीने 120 से 150 यूनिट बिजली। आपको यदि प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली की जरुरत है, तो आपको 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम जरूर लगवाना चाहिए।

लुमिनस 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

लुमिनस 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत इन बातों पर निर्भर करती है की आप किस प्रकार का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, क्योकि ऑन ग्रिड, ऑफ ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमते एक दूसरों से अलग होती है। और बात करे सोलर पैनल के प्रकार की तो लुमिनस कंपनी द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन, और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की निर्मिति की जाती है। और लुमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमते कुछ इस तरह है।

लुमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमते

Model/WattPrice (Rs.)Price Per Watt
40W Poly Solar PanelRs. 1,800Rs. 45
60W Poly Solar PanelRs. 2,700Rs. 45
75W Poly Solar PanelRs. 3,000Rs. 40
100W Poly Solar PanelRs. 3,800Rs. 38
160W Poly Solar PanelRs. 5,600Rs. 35
200W Poly Solar PanelRs. 7,000Rs. 35
200W Poly Solar PanelRs. 6,200Rs. 31
270W Poly Solar PanelRs. 8,370Rs. 31
325W Poly Solar PanelRs. 10,075Rs. 31
335W Poly Solar PanelRs. 10,385Rs. 31

लुमिनस मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमते

Solar Panel Model (kW)Selling PricePrice Per Watt
Luminous 380W/24V Solar PanelRs. 14,199Rs. 37.37
Luminous 395W/24V Solar PanelRs. 13,599Rs. 34.43

वही अगर बात करे लुमिनस 1 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम के कीमत की तो यह 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम आपको लगभग 80,000 की राशि में मिल सकता है। और आप यदि 1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो तो आपको 30,000 की सब्सिडी की राशि भी मिलती है।

WhatsApp Group Join Now
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *