V-Guard 100Ah Solar Battery Price​ | V-Guard 100Ah सोलर बैटरी की कीमत

V-Guard 100Ah Solar Battery Price​: आज के समय में सोलर सिस्टम की आवश्यकता को अनदेखा नहीं किया जा सकता। भले ही आपके पास इनवर्टर है लेकिन बिजली में होने वाली बार-बार कटौती के कारण इनवर्टर भी आपको हर समय पर पर्याप्त मात्रा में बैकअप नहीं दे पाता। लेकिन इन सब समस्याओं का एक सबसे अच्छा और पर्यावरण अनुकूल समाधान है सोलर सिस्टम, और इस सोलर सिस्टम को मजबूती प्रदान करती है एक अच्छी गुणवत्ता की सोलर बैटरी। इस मामले में V-Guard Solar Battery एक भरोसेमंद ब्रांड है। यदि आप अपने मध्यम प्रकार की जरूरतों जैसे कुछ लाइट, 2 से 3 पंखे, मोबाइल चार्जिंग, तथा लैपटॉप चार्जिंग, आदि के लिए पावर बैकअप चाहते हैं तो V-Guard 100Ah Solar Battery एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस बैटरी को खरीदने से पहले आइए एक बार इस बैटरी की विशेषताओं, उपयोगिताओं, तथा सभी तकनीकी पक्षों पर चर्चा कर लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको V-Guard 100Ah Solar Battery Price के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध इसके मॉडल, कीमत तथा तकनीकी विशेषताओं पर एक संक्षिप्त और सटीक विवरण दे रहे हैं।

V-Guard 100Ah Solar Battery, C10 रेटेड डीप साइकिल टेक्नोलॉजी वाली ट्यूबलर बैटरी है जो आपको गहराई से चार्ज होकर लंबे समय तक बैकअप प्रदान करती हैं। यह बैटरियां गहराई से होने वाले डिस्चार्ज को भी सहन करने में सक्षम होती है। यदि आपकी बैटरी किसी भी वजह से पूरी तरह डिस्चार्ज हो जाती है तो यह तुरंत चार्ज होने में भी सक्षम है। वैसे 100Ah क्षमता में SMF तथा ट्यूबलर दोनों तरह के मॉडल उपलब्ध है, जिसमें SMF बैटरी बिल्कुल मेंटेनेंस फ्री बैटरी होती है लेकिन इसकी जीवन अवधि ट्यूबलर बैटरी की तुलना में कम होती है, वही ट्यूबलर बैटरी कम मेंटेनेंस के साथ आपको लगभग 7 से 8 साल तक पावर बैकअप दे सकती है। यदि किसी कारण से इस सोलर बैटरी पर अधिक ठंड या अधिक गर्मी का प्रभाव पड़ता है तो भी यह बैटरी उतनी ही क्षमता के साथ काम करती रहती है। फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि बैटरी को किसी छायादार तथा उचित वेंटिलेशन वाली जगह पर ही रखें।

अगर आपकी बिजली संबंधी ज़रूरतें माध्यम प्रकार की हैं जैसे 200 वाट की लाइट, टीवी, पंखा, आदि तो यह बैटरी लगभग 4 घंटे का बैकअप दे सकती है। वही 400 या इससे अधिक वाट के लोड पर लगभग 2-3 घंटे का पावर बैकअप मिल सकता है। इस तरह 100Ah V-Guard Solar Battery आपके घर, ऑफिस, दुकान, स्कूल, आदि जगहों के लिए एक बेहतर सोलर सॉल्यूशन हो सकती है। नीचे टेबल में इस बैटरी के मॉडल, उसकी कीमत तथा तकनीकी विशेषताओं की पूरी जानकारी दी गई है।

V-Guard 100Ah Solar Battery Price List

V-Guard 100Ah Solar Battery ModelsPrice RangeSpecifications
V-GUARD SPST10060 Solar Tubular Batteryलगभग 11000-13000 रूपए Warranty: 90 Months (60 Months Free Of Cost Replacement Against Manufacturing Defect Plus 30 Months Pro-Rated)
 12v /100ah Rated Capacity @C10 Rating
 Tubular Positive Plates Ensures Longer Life & Better Performance
 Very Low Self-Discharge
 Long Cycle Life (1200 Cycles@80% Dod)
 Finer Grain Structure For Enhanced Durability
 This Battery Ensures Reliable Performance When You Need It Most
  Requiring Minimal Maintenance
Purity Lead Materials Ensure Long Life
V-Guard ( 100AH )VJ120 Short Tubular Solar and Inverter Batteryलगभग 12000 रूपए  Warranty: 48 Months
  Made Using Rugged Tubular Plates, These Batteries Require Minimum Maintenance
  Most Suitable And Reliable In Deep Cyclic Application
  Least Gas Generation And Low Maintenance

यह विवरण व गार्ड तथा अन्य डीलर के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है जो पूरी तरह से प्रमाणिक है। इसके अतिरिक्त बैटरी को खरीदने से पहले डीलर से संबंधित विशेषताओं पर आवश्यक चर्चा कर लें और कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे-

WhatsApp Group Join Now
  • बैटरी को खरीदते समय उसकी मैन्युफैक्चरिंग तारीख और वारंटी जरूर देखें।  
  • बैटरी की टर्मिनल पर जंक ना लगी हो।  
  • बैटरी को किसी प्रमाणिक डीलर से ही खरीदें।

Frequently Asked Questions

100Ah बैटरी के लिए कौन सा इनवर्टर सबसे अच्छा है?

इसके बेहतर प्रयोग के लिए लगभग 1000 वाट का इनवर्टर होना चाहिए, इससे आप बैटरी का कुशलतम उपयोग कर पाएंगे। 

वी-गार्ड तथा लुमिनस में से कौन सी बैटरी बेहतर है?

दोनों ब्रांड की बैटरी अपनी-अपनी जगह अच्छी हैं। लेकिन किफायती, भरोसेमंद और मजबूत बैटरी चाहते हैं तो V-GUARD एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
क्या यह बैटरी अधिक तापमान में सुरक्षित है?

हां, इसकी मोटी प्लेट डिजाइन इसको अधिक तापमान सहन करने में सक्षम बनाती है। लेकिन फिर भी बैटरी को ठंडी तथा वेंटिलेशन वाली जगह पर रखें।

वी-गार्ड 100Ah सोलर बैटरी की कीमत क्या है?

इस बैटरी की अनुमानित कीमत ₹10000 से लेकर ₹13000 रुपए के बीच हो सकती है।  

क्या इस बैटरी से फ्रिज चला सकते हैं?

नहीं, 100Ah क्षमता वाली सोलर बैटरी का प्रयोग कम लोड वाली ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए करें। फ्रिज के लिए अधिक क्षमता की सोलर बैटरी खरीदें।

WhatsApp Group Join Now
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *