रुको रुको! इस दिन लगवाओ सोलर पैनल्स, कीमत में आरही है भारी गिरावट

कल्पना करो आपके बिजली बिल का दाम झट से आधा या उससे भी कम हो जाए तो? बस आधा ही नहीं बल्कि काफी सारे लोगों ने तो अपने बिजली के दाम को बिलकुल शुन्य ही कर दिया है, और यह सबकुछ संभव है, और बिजली बिल के दाम से राहत पाने के इस उपाय का नाम है “सोलर पैनल सिस्टम” लोग सोलर पैनल सिस्टम लगवाना तो चाहते है, पर इसकी कीमत के कारण अपने प्लान को आगे बढ़ाते रहते है, क्या आप भी सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे थे लेकिन कीमत सुनकर पीछे हट गए, तो रुको! 22 सितंबर 2025 से एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है। जी हां, सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट पर GST रेट को 12% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया है। मतलब, सोलर पैनल्स और रूफटॉप सिस्टम्स अब 7% सस्ते हो जाएंगे।

मैं खुद सोच रहा हूं, ये कितना कमाल का मौका है! खासकर जब बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं। अगर आप भी सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो तो इस लेख को बिलकुल भी स्किप मत करना ताकि तुम्हें भी क्लियर हो जाए कि ये तुम्हारे लिए सोलर पैनल सिस्टम लगवाना कितना फायदेमंद है। 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर आपको कुल कितनी छूट मिलेगी इसकी डिटेल जानकारी बताई गयी है।

हो रही है GST रेट में कटौती।

ये कोई छोटी-मोटी छूट नहीं है। 36वीं GST काउंसिल मीटिंग में ये फैसला लिया गया, जो 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। रिन्यूएबल एनर्जी के सामान जैसे (सोलर पैनल्स, इन्वर्टर्स, बैटरीज, और अन्य) इन सब पर अब मात्र 5% टैक्स लगेगा। जो टैक्स पहिले 12% का था वो अब 7% से गिर चूका है।

भारत सरकार का मकसद है की पुरे भारत भर में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा मिलना चाहिए, जिसके कारण आपको सोलर पैनल सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ भी मिलता है, और अब इस GST कटौती के बाद सोलर पैनल सिस्टम लगवाना और भी आसान हो चूका है।

कितनी बचत होगी? 1 से 10 किलोवाट सोलर सिस्टम पर

आपको इस 12% से सीधे 5% के गिरावट का गणित ऐसे नहीं समझ में आएगा, इसीलिए में आपको एक तबले के जरिये बताता हूँ, 12% के टॅक्स से आपको पहिले कितने पैसे देने पड़ते थे, और अब 5% के टॅक्स के अनुसार आपको कितने पैसे देने पड़ेंगे। तो 1 से लेकर 10 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम की कीमत कुछ इस तरह होगी।

Solar Panel System (kW)Price with 12% GST (₹)Price with 5% GST (₹)Savings (₹)
1 kW80,00075,0005,000
2 kW1,40,0001,31,2508,750
3 kW1,80,0001,68,75011,250
4 kW2,40,0002,25,00015,000
5 kW3,00,0002,81,25018,750
6 kW3,50,0003,28,12521,875
7 kW3,80,0003,56,25023,750
8 kW4,10,0003,84,37525,625
9 kW4,50,0004,21,87528,125
10 kW5,00,0004,68,75031,250

यह तो मात्र टैक्स कटौती के बाद होने वाला लाभ बताया है, आप यदि ऑन ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम लगवाते हो तो आपको इसपर भारी सब्सिडी का लाभ भी मिलता है, जिससे आपका सोलर पैनल सिस्टम खरीदने का निर्णय और भी आसान हो जाएगा।

आपको क्या करना चाहिए?

22 सितम्बर से ही यह 5% का टैक्स लागू हो जाएगा, आपको 22 सितम्बर के बाद ही अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना है, इससे आपका कितना फायदा होगा यह तो पहिले से मेने बता रखा है।

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी, अगर आपके नजर में कोई ऐसा है जो सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की सोच रहा है तो उसके साथ इस लेख को जरूर शेयर करे।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *