3 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है? उपकरणों कि पूरी लिस्ट

सोलर पैनल लगाने से पहले आपको अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण चलाने के लिए कितने यूनिट बिजली की जरुरत पड़ती है, यह पता होना बोहत ही जरुरी है। क्योंकि आपको सोलर पैनल हमेशा अपने जरुरत के अनुसार ही लगाना चाहिए। अगर आपको प्रतिदिन 14-15 यूनिट के बिजली की जरुरत पड़ती है तो आपके लिए 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम सबसे बेहतरीन विकल्प है। और अगर आपको इस बारे में भी पता है की आपको कितने यूनिट की जरुरत पढ़ रही है, और आप 3 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है? इसके बारे में जानना चाहते हो तो इस लेख में आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी मिलने वाली है, इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना।

WhatsApp Group Join Now

3 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली बनती है?

सोलर पैनल से बिजली बनाने के लिए आप किस ब्रांड का सोलर पैनल खरीद रहे हो, आप कोनसे प्रकार का सोलर पैनल खरीद रहे हो, और आपने कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है, यह सभी चीजे मैटर करती है। और सोलर पैनल किस दिशा में लगाना उचित है इस बारे में भी आपको पता होना चाहिए। अगर आप इन सभी चीजों को ध्यान देकर सोलर पैनल लगाते हो तो 3 किलोवाट का सोलर पैनल प्रतिदिन आपको 13 से 15 यूनिट की बिजली देगा। जिससे आप लगभग अपने घर में होने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण आसानी से चला पावोगे। तो आइये जानते है की 3 किलोवाट सोलर पैनल से चलने वाले उपकरणों के बारे में।

3 किलोवाट सोलर पैनल पर चलने वाले उपकरण

  • सीलिंग फैन (Ceiling Fan)
  • ट्यूबलाइट – बल्ब (Tube Light – Bulb)
  • मोबाइल चार्जिंग (Mobile Charging)
  • लैपटॉप चार्जिंग (Laptop Charging)
  • सेट टॉप बॉक्स (Set Top Box)
  • WIFI राऊटर (WIFI Router)
  • टीवी (TV)
  • कूलर (Cooler)
  • वाशिंग मशीन (Washing Machine)
  • रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)
  • टोस्टर (Toaster)
  • जूस मिक्सर (Juicer Mixer)
  • म्यूजिक बॉक्स (Music System)
  • लेसर प्रिंटर (Laser Printer)
  • एयर कन्डिशनर (1.5 ton AC)

ऊपर लिस्ट में बताये गए सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण आसानी से 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से चल सकते है। इनके बावजूद आपके जरूर के अनुसार और भी कुछ उपकरण होंगे जिनका उपयोग आप कर सकते हो।

इसे भी जरूर पढ़िए: 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?

WhatsApp Group Join Now

उपकरण और उनके लिए लगने वाली पावर

  • 4 सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
  • टीवी (100 Watt ) = 100 Watt
  • 4 ट्यूबलाइट(20 Watt x 4) = 80 Watt
  • मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
  • म्यूजिक सिस्टम (80 Watt) = 80 Watt
  • रेफ्रीजीरेटर (200 Watt ) = 200 Watt
  • 1.5 ton एयर कन्डिशनर (1500 Watt ) = 1500 Watt
  • कूलर (200 Watt ) = 200 Watt
  • वाशिंग मशीन(500 Watt ) = 500 Watt

इसे भी जरूर पढ़िए: 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?

ऊपर जो भी उपकरण और उनको लगने वाली पावर बताई गयी है इसमें आप आसानी से सभी उपकरण चला सकते हो, अगर इसके अलावा आपके घरमे 1 के बजाय 2 AC है और इससे भी ज्यादा उपकरण है तो आपको इसके अलावा 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम खरीदना बेहतर रहेगा।

Frequently Asked Questions

3 किलोवाट सोलर पैनल पर कौन कौन से उपकरण चल सकते है।

3 किलोवाट सोलर पैनल पर पंखे, ट्यूबलाइट, टीवी, मिक्सर, वॉशिंग मशीन, मोबाइल चार्जर, लैपटॉप चार्जर और कुछ समय के लिए AC भी चलाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
3 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली बनती है?

3 किलोवाट सोलर पैनल से प्रतिदिन लगभग 12 से 15 यूनिट बिजली बनती है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *