सोलर सिस्टम से मिलने वाले आपने कई सारे फायदों और नुकसानों के बारे में सुना होगा। और आपको तो पता ही होगा की सोलर सिस्टम के कुल 3 प्रकार होते है। on grid solar system, off grid solar system, और hybrid solar system इन तीन्हो सोलर सिस्टम के अलग अलग फायदे और नुकसान होते है, जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। और इस लेख में हम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदों के बारे में जानने वाले है। आइये इस लेख को शुरू करते है और on grid solar system advantages के बारे में जान लेते है।
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?
साथियों ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे जानने से पाहिले आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है इसके बारे मे जरूर जानना चाहिए। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम यह एक ऐसा सोलर सिस्टम होता है जिसमे आपको सोलर पैनल से बिजली मिलती तो जरूर है पर आपको यूटिलिटी ग्रिड पर निर्भर रहना पढता है। यानि की आप जब आपके इलाके मि बिजली कनेक्शन चालू रहेगा तब ही इस सोलर सिस्टम का लाभ उठा सकते हो। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है? और यह काम कैसे करता है इसके बारे में हमने पाहिले से ही हमारे इस ब्लॉग पर बताया है। अगर आप पूरी तरह से ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में जानना चाहते हो तो उस ब्लॉग को पढ़ सकते हो। आइये on grid solar system benefits के बारे में भी जान लेते है।
इसे भी जरूर पढ़िए: ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के कई सारे फायदे है आइये एक एक कर इसके सभी फायदों के बारे में जान लेते है।
- बिजली बिल में कमी: अगर आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग करते हो तो इससे आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हो, या फिर उसे पूरी तरह से शुन्य भी कर सकते हो।
- बढ़ते बिजली के दाम से छुटकारा: अगर आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग कर रहे हो तो इससे आपको आने वाले समय बिजली का दाम क्या होगा इस बात की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। आपको मात्र इस बात का ध्यान रखना है की आप अपने घर पे आने वाले लोड के अनुसार सोलर पैनल खरीद रहे हो।
- सस्ती बिजली: आपको मात्र सोलर पैनल खरीदते वक्त सोलर पैनल की कीमत अधिक लग सकती है पर आप आने वाले कई सालों तक मुफ्त में बिजली का उपयोग करोगे।
- निवेश की आसानी से रिकवरी: आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने में जो भी पैसे इन्वेस्ट कर रहे हो वह 4 से 5 सालों में रिकवर हो जायेंगे।
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के नुकसान
आइये जानते है on grid solar system disadvantages के बारे में।
- बढ़ी लागत: सोलर पैनल लगवाने में शुरुवात में बोहत बढ़ी लागत लग सकती है, जो हर किसी के लिए संभव नहीं हो सकती।
- अधिक जगह की जरुरत: अगर आप कोनसा भी सोलर पैनल लगाते हो तो उसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए। जिससे आपको सोलर पैनल से लम्बे समय तक अच्छा प्रदर्शन देखने मिल सकता है।
- यूटिलिटी ग्रिड पर निर्भरता: आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने के बाद भी अपने इलाके के यूटिलिटी ग्रिड पर निर्भर रहना पढता है।
साथियों उम्मीद है की आप on grid solar system advantages और on grid solar system disadvantages के बारे में अच्छे से जान गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।
On greed panal kaise lagwaye
aapka number bhejiye