Amaron 100Ah Solar Battery Price​ | Amaron 100Ah सोलर बैटरी की कीमत

Amaron 100Ah Solar Battery Price: सोलर सिस्टम एक ऐसा माध्यम है जो लोगों की दिन व दिन बिजली पर बढ़ती निर्भरता को पूरा करने में सक्षम है। क्योंकि जिस तरह तापमान बढ़ने के साथ बार-बार बिजली कटौती से परेशान होना पड़ता है उस हिसाब से सोलर सिस्टम ही एक ऐसा माध्यम है जो इन सभी परेशानियों से मुक्ति दिला सकता है। यह One time investment plan है जिसमें आपको बेहतरीन सोलर पैनल के साथ-साथ एक मजबूत और अच्छी क्षमता की सोलर बैटरी खरीदनी पड़ती है। अगर आप अपनी छोटी-मोटी आवश्यकता वह चाहे दुकान, ऑफिस, खेत, या किसी अन्य जरूरत के लिए सोलर बैटरी खरीदना चाहते हैं तो Amaron 100Ah Solar Battery आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह बैटरी सोलर पैनल से प्राप्त ऊर्जा को संग्रहित कर लंबे समय तक स्टोर करने और आपको लंबा बैकअप देने में सक्षम है। 100AhAmaron Solar Battery को खरीदने से पहले आइये एक बार इसकी विशेषताओं, उपयोगिताओं, आदि पर एक नजर डाल लेते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Amaron 100Ah Solar Battery Price के साथ-साथ इसकी क्षमता के अनुसार उपयोग और विभिन्न तकनीकी विशेषताओं के बारे में एक संक्षिप्त विवरण दे रहे हैं ।

Amaron एक भरोसेमंद भारतीय ब्रांड है जो Johnson Controls (USA) जैसी ग्लोबल टेक्नोलॉजी फर्म के साथ मिलकर काम करती है। यह कंपनी तकनीक के रूप से बेहद सक्षम है और यह भारत में हाई क्वालिटी बैटरी के लिए जानी जाती है। 100Ah Amaron Solar Battery फास्ट चार्जिंग और स्लो सेल्फ डिस्चार्ज रेट जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस वजह से आपको फुल चार्ज होने पर लंबे समय तक बैकअप की सुविधा मिल जाती है। अगर बैटरी का रख रखाव अच्छी तरह से होता है तो यह 5 से 7 साल तक आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। Amaron Solar Battery की एक खास विशेषता यह भी है कि इसे चरम मौसमी घटनाओं में बेहतर performance देने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। अगर बैटरी पर किसी भी कारण अधिक गर्मी का प्रभाव पड़ता है तो भी यह बैटरी अच्छे से काम करने में सक्षम है। C10 रेटेड Amaron Solar Battery सामान्य लोड पर आपको 4 से 6 घंटे का बैकअप दे सकती है। इसके माध्यम से आप अपने घर की बेसिक जरूरत जैसे तीन-चार पंखे, लाइट, टीवी, जैसे उपकरण को आसानी से चला सकते हैं। इसके अलावा यह दुकान, दफ्तर, स्कूल, पंचायत घर, NGO,छात्रावास, की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में भी पूरी तरह कारगर है।

कंपनी की तरफ से 2 से 3 साल की वारंटी दी जाती है लेकिन यह मॉडल और कीमत के हिसाब से 3 से 6 साल तक हो सकती है। अगर आप कम वोल्टेज पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस चाहते हैं तो 100Ah Amaron Solar Battery को खरीद सकते हैं। नीचे टेबल में इस बैटरी की कीमत, बाजार में उपलब्ध मॉडल, तथा कुछ तकनीकी विशेषताओं का विवरण दिया गया है।

Amaron 100Ah Solar Battery Price List

Amaron Solar ModelsPrice Range Specifications
AMARON CURRENT AR105ST48 | 100AHलगभग 8500-12000 रूपए Warranty: 48-60 Months
 Best For For Solar Applications, Street Lighting, Home
 Ensures Consistent, Leak-Proof Performance  Long-Lasting Power Backup In Both Residential And Commercial Settings
 Sealed Maintenance Free (Smf) Vrla Battery
 Avoid Internal Shorts Due To Shedding

यह विवरण कंपनी तथा डीलर द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार है। बैटरी को खरीदने से पहले उसकी विवरण पुस्तिका जरूर पढ़ें और कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे-

WhatsApp Group Join Now
  • बैटरी को हमेशा प्रमाणिक डीलर सही खरीदें और सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ले।  
  • बैटरी की वारंटी और मैन्युफैक्चरिंग तारीख को जरूर देखें।  
  • बैटरी के टर्मिनल पूरी तरह से साफ हो उन पर जंक ना लगी हो।

Frequently Asked Questions

100Ah Amaron solar battery किसके लिए उपयुक्त है?

यह मध्यम आकार के घर दुकान तथा दफ्तर के लिए उपयुक्त है तथा यह 3 से 4 पंखे, लाइट्स, टीवी, लैपटॉप, तथा मोबाइल चार्जिंग के लिए एक अच्छा बैकअप दे सकती है। 

क्या इसे खेती संबंधी जरूरतों में उपयोग किया जा सकता है?

ऐसे किसान जो सोलर DC पंप या DC लाइट का उपयोग करते हैं उनके लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
100Ah Amaron solar battery की कीमत क्या है?

यह बैटरी 8,000 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध रहती है।

इस बैटरी का बैकअप टाइम क्या है?

सामान्य लोड पर यह बैटरी 4 से 6 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।  

क्या यह बैटरी पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री है?

हां, अगर आप VRLA मॉडल की बैटरी खरीदते हैं तो यह पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री है। जबकि ट्यूबलर बैटरी में थोड़ी बहुत देखभाल की जरूरत पड़ती है।   

WhatsApp Group Join Now
क्या इसे इनवर्टर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है?

हां, यह 12 वोल्ट के इनवर्टर के साथ अच्छी तरह कार्य करने में पूरी तरह सक्षम है।   

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *