Battery Required for 2 kw Solar System: जो कोई भी ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के सोचता है, उन्हें सबसे बढा यही सवाल होता है की इस ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरियां कितनी लगेगी, और बटैरयों की कीमत क्या होगी। क्योकि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम यह एक ऐसा सोलर सिस्टम होता है, जिसमे पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर रहना पड़ता है, और इस बात का ध्यान रखना होता है की किसी भी तरह बैटरी को लेकर कोई दिक्कत नहीं आणि चाहिए। और ऐसे में आप भी अगर अपने घरपे एक 2 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो तो आपको भी 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी? और इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में पता होना चाहिए, तो आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है इस सोलर सिस्टम की बैटरी से जुडी सभी बाते।
बैटरी की जरुरत क्यों पडती है?

आप अगर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो, तो ही मात्र आपको बैटरी की जरुरत पड़ती है। इस ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको अपने इलाके के बिजली विभाग पर किसी भी तरह निर्भर नहीं रहना पड़ता, आप अपने खुदके ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से खुदकी बिजली बना सकते हो। आपको मात्र सिस्टम की आवश्यकता के अनुसार अपने बैटरी लगवानी होती है। आइये जानते है 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगती है, और इसके लिए कितनी राशि लगेगी।
2 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी?
जैसे की हमने आपको पहिले ही बताया की, सोलर सिस्टम में बैटरी की जरुरत आपको मात्र ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में लगती है। 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको 150 ampere की 4 बैटरियों की जरुरत पड़ेगी। 150 ampere की 4 बैटरियों से आपका यह सोलर सिस्टम अच्छे बैटरी बैकअप से चलेगा। अगर हम बात करे इन बैटरी की कीमत की, तो इसमें एक बैटरी की कीमत लगभग ₹12,000 पड़ेगी, यानी 4 बैटरियों की कुल कीमत ₹48,000 पड़ेगी। और पुरे 2 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹1,50,000 पड़ेगी।
साथियों उम्मीद है की आप जान गए हिन्ज 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
इसे भी जरूर पढ़िए: 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी?
Frequently Asked Questions
2 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सलार सिस्टम चलाने के लिए आपको 150 ampere की 4 बैटरी लगेगी।
2 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में लगभग 1,50,000 तक का खर्चा आएगा।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।