अब AC चलाइए बिंदास, ये सोलर AC देंगे फ्री में ठंडी हवा

पुरे भारत भर में तेजी से गर्मी बढ़ने लगी है, और इस गर्मी के सीजन में हर कोई चाहता है की उसके घर पर AC लगाई जाए, क्योकि इन गर्मी के दिनों में घर से बाहर निकलने की तो किसी की हिम्मत ही नहीं होती, पर घर पर रहने में भी हालात पूरी तरह खराब हो जाती है। बस हर किसीको AC लगवाने में बड़ी दिक्कत यह नहीं है की AC की कीमत काफी महँगी होती है, बल्कि हर महीने AC के कारण जो बिजली बिल आता है, उसे भरने में अच्छे-अच्छो की हालात ख़राब हो जाती है। लेकिन कैसा होगा अगर आप अपने घर पर AC भी लगवालों और उसमे भी आपको बिलकुल शुन्य (0) बिजली बिल आये।

WhatsApp Group Join Now

आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते इन सोलर AC के बारे में, जिन्हे लगवाकर आप गर्मी के दिनों मे मजे भी ले सकते हो, और आपको बिजली बिल से जुडी किसी तरह की झंझट ही नहीं होगी।

बाजार में कई प्रकार की सोलर AC मौजूद है, और इन सभी सोलर AC में से एक परफेक्ट AC का चुनाव करना थोड़ा कठिन हो सकता है जिससे ना सिर्फ आपको ठंडी-ठंडी कूलिंग का लाभ मिले, बल्कि इस AC को लगवाकर आपका बिजली बिल भी पूरी तरह से शुन्य (0) हो जाए। इन बाजार में मौजूद सभी सोलर AC में से आपको निचे बताई गयी AC को खरीदने का जरूर विचार करना चाहिए।

गोदरेज 1.5 टन सोलर एसी (Godrej 1.5 Ton Solar AC)

यह 1.5 टन का सोलर एसी मध्यम से लेकर बड़े कमरों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है, इस गोदरेज 1.5 टन सोलर एसी में आपको 3-स्टार ऊर्जा रेटिंग और इन्वर्टर तकनीक देखने मिलेगी, जो बिजली की खपत को काफी हद तक कम करती है, और इसमें ऑटो-क्लीन फीचर भी शामिल है जो इसे और ख़ास बनती है। अगर एसी के लाभ की बात करे तो यह पर्यावरण के लिए बिलकुल अनुकूल है, जिसकी कीमत 2025 के अनुसार लगभग 32,000-35,000 रुपये है।

WhatsApp Group Join Now

ब्लू स्टार 1 टन सोलर एसी (Blue Star 1 Ton Solar AC)

यह 1 टन का सोलर एसी छोटे कमरों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। इस सोलर एसी में ब्रशलेस डीसी मोटर और टर्बो कूल तकनीक है, जो तेजी से रूम के टेंपरेचर को ठंडा करता है। यह सोलर पैनल के साथ हाइब्रिड मोड में काम करता है। यह सोलर एसी किफायती दाम में मिलती है, जिसकी कीमत लगभग 30,000-35,000 रुपये है।

हायर 1.5 टन सोलर एसी (Haier 1.5 Ton Solar AC)

यह हायर का 1.5 टन का सोलर एसी मध्यम से लेकर बड़े कमरों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है, यह एसी ट्रिपल इन्वर्टर+ तकनीक के साथ आता है, जो 65% तक बिजली बचाता है। इस एसी का सेल्फ-क्लीन फीचर और तीव्र गर्मी में भी काम करने का फीचर इसे ख़ास बनाता है। और आपको इस सोलर AC से किसी भी तरह का शोर भी सुनने नहीं मिलेगा। अगर इसके कीमत की बात करे, तो इसकी कीमत लगभग 35,000-40,000 रुपये होती है।

सिनफिन 1.5 टन सोलर एसी (SinFin 1.5 Ton Solar AC)

यह सिनफिन 1.5 टन का सोलर एसी मध्यम से लेकर बड़े कमरों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है, यह प्रीमियम सोलर एसी सोलर पीसीयू के साथ आता है, जो बैटरी मॉनिटरिंग और सोलर वोल्टेज चेक की सुविधा देता है। इस सोलर एसी से 80% तक बिजली को बचाया जा सकता है। आपको यदि प्रीमियम डिज़ाइन वाला सोलर एसी खरीदना है, तो आप इस एसी की और रूख कर सकते हो। आपको यह एसी लगभग 45,000-50,000 रुपये में मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

सोलर एसी खरीदने के लिए सुझाव:

सोलर एसी खरदीते समय आपको इस बात का ध्यान देना होगा की आपके कमरे के आकर के अनुसार आपको 1 टन या 1.5 टन का एसी लगाना है।
सोलर एसी से ऊर्जा इस्तेमाल से बचने के लिए 3-स्टार या 5-स्टार रेटिंग वाले एसी का चुनाव करे।
घरमे सोलर एसी की स्थापन करने से पहिले किसी विशेषज्ञ की मदद जरूर लें।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *