सोलर पैनल्स लगाने का क्रेज़ लोगों के बीच समय के साथ बढ़ते ही जा रहा है। हर वर्ग के लोग अब सोलर पैनल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, सरकार के द्वारा भी सोलर पैनल लगवाने में कई तरह की मदद की जा रही है। सोलर पैनल लगवाने के बाद घर के बिजली बिल को कम किया जा सकता है जिससे पैसे कम खर्च होते हैं।
ऐसे में अगर आप भी सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको इसके कीमत के बारे में जानकारी होनी अनिवार्य है। इस कारण इस लेख के द्वारा हम आपको Cost of Solar Panels In India के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। सोलर पैनल लगवाने का खर्चा के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।
भारत में सोलर पैनल बनवाने वाली कंपनियां।
भारत में सोलर कम्यूनिटी में कई कंपनियां हैं, जो अलग-अलग तरह के सोलर प्रोडक्ट्स बनाती हैं और उनकी कीमतें भी विभिन्न होती हैं। भारत मे कुछ टॉप 10 प्रमुख कंपनियां (Top 10 Solar Panel Company in India) हैं जैसे Loom Solar, Waaree, Tata, Adani, Vikram, Renewsys, Jinko, Trina आदि, जो बड़े स्तर पर सोलर प्रोडक्शन करती हैं। इनकी वार्षिक सोलर बिजली उत्पादन क्षमता लगभग 1 गीगावाट है।
फिर आते हैं मध्य आकार के सोलर मैन्युफैक्चरर्स, जो स्थानीय बाजार में अपनी जगह बना चुके हैं। उनमें INA (राजस्थान), Shobha Solar (पश्चिम बंगाल), और Satvik Solar (हरियाणा) जैसी कंपनियां आती हैं। इनकी उत्पादन क्षमता 250 मेगा वाट से लेकर 500 मेगा वाट तक होती है। आखिरकार, आता है Retail Market का अनुभव, जहां Loom Solar सबसे बड़ा नाम है। इसके बाद Luminous, Exide, UTL जैसी कंपनियां आती हैं।
घर में सोलर पैनल लगाने के प्रकार।
अगर Types of Solar Panels की बात करे, तो इसके तीन प्रमुख प्रकार हैं: ऑन ग्रिड, ऑफ ग्रिड, और हाइब्रिड। अगर आप किसी कमर्शियल(Commercial) स्थान पर हैं, तो आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लेना चाहिए। इसमें आपको सरकार द्वारा बिजली बिल में सब्सिडी भी मिल सकती है। अगर आप अपने घर के लिए सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं, तो ऑफ ग्रिड सिस्टम विकल्प है। इसमें आपको इंवर्टर और बैटरी की जरूरत होती है।
हाइब्रिड सिस्टम में आप सरकारी बिजली और बैटरी दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल, सोलर पैनल की मांग ग्राहकों के साथ-साथ डीलरों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और मैन्युफैक्चरर्स को भी होती है। लेकिन बाजार के कीमतों में काफी अस्थिरता है, और ग्राहकों को कई विकल्पों में से चुनने में कन्फ्यूजन हो सकता है। आज के समय में, बाजार में 10 वाट से लेकर 550 वाट तक के सोलर पैनल आसानी से उपलब्ध हैं।
यह भी जरूर पढ़िए: सोलर पैनल लगाने के फायदे
घर में कौन से सोलर पैनल की जरुरत।
अगर आप अपने घर में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो आप अपनी जरूरतों के अनुसार सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप सिर्फ मोबाइल चार्ज करना चाहते हैं या लाइट जलाना चाहते हैं, तो आप 10-20 वाट के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप 8-10 बल्ब और 3-4 पंखे जैसी बड़ी उपयोगिता वाली चीजें चलाना चाहते हैं, तो आप 1 किलोवाट के सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप पानी का मोटर या फ्रिज चलाना चाहते हैं, तो आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं और यदि आप अपने घर में AC चलाना चाहते हैं, तो आपको 5 किलोवाट के सोलर पैनल की आवश्यकता होगी। इससे आप अपने बिजली के मामले में लगभग पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएंगे।
छोटे सोलर पैनल की कीमत।
Small Solar Panels आमतौर पर लाइट के लिए, मोबाइल चार्जिंग, स्ट्रीट लाइट, खेती, DIY प्रोजेक्ट, ट्रैफिक कंट्रोल, आदि जैसे कार्यों में उपयोग किया जाता है। बाजार में इस कैटेगरी में 10 वाट से 75 वाट तक के सोलर पैनल उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 1000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक होती है। इन पैनल का साइज एक लैपटॉप के बराबर होता है और इनका वजन लगभग 3 किलो होता है।
1 किलो वाट के सोलर पैनल की कीमत।
1kw solar panel price की बात करे तो अगर आपके पास 1 BHK से लेकर 3 BHK तक का घर है और आप पंखा, कूलर, टीवी, फ्रिज, बल्ब, लैपटॉप, वाशिंग मशीन, आदि को चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो आप 1 किलोवाट (KW) सोलर सिस्टम को अपना सकते हैं। इसके लिए, आपको 24 वोल्ट और 500 वाट के दो पैनल, 150 AH की दो बैटरी, 1100VA का सोलर इंवर्टर, डीसी वायर, और सोलर स्टैंड खरीदने की आवश्यकता होगी।
यदि आप Polycrystalline solar panel लगाना चाहते हैं, तो 1 KW के लिए करीब 70 हजार रुपये खर्च होंगे। और Monocrystalline solar panels के लिए लगभग 85 हजार रुपये का खर्च आएगा। पूरे Solar System Install करने पर, प्रति किलोवाट आपको करीब 1 लाख से 1.20 लाख रुपये तक का खर्च आएगा।
3 किलो वाट का सोलर पैनल की कीमत।
3kw solar panel price की बात करे तो अगर आप अपने घर में सोलर सिस्टम से पानी का मोटर चलाना चाहते हैं, तो एक 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके काम आ सकता है। इसके लिए आपको लगभग 1.35 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये तक का खर्च करना होगा। इसमें 500 वाट के 6 पैनल शामिल होंगे। अच्छा खासा बिजली बिल बचाने के लिए 3 किलो वाट का सोलर पैनल काफी ज्यादा लाभदायक और फायदेमंद होता है। अगर आप ना ज्यादा सस्ता और ना ज्यादा महंगा सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो 3 किलो वाट सोलर पैनल का ही चयन करें।
5 किलो वाट का सोलर पैनल की कीमत।
5kw solar panel price की बात करे तो अगर आप अपने घर को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो आप अपने घर में 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। यदि आप इतनी क्षमता का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लेते हैं, तो आप बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएंगे। अगर आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लेते हैं, तो आपके महीने का बिल 80 प्रतिशत तक आसानी से कम हो जाएगा।
आपको 5 किलो वाट का सोलर पैनल खरीदने में करीब 1,90,000 रुपये खर्च होंगे। इसमें 550 वाट के हॉफ कट मॉडल का 8 सोलर पैनल शामिल होगा। बता दें कि 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आप घर में पानी के मोटर और फ्रिज से लेकर AC तक आसानी से चला सकते हैं।
सोलर पैनल पर सरकार द्वारा सब्सिडी।
केंद्र सरकार की एक योजना के अंतर्गत, 1 से 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 30,000 से 60,000 रुपये, 2 से 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 60,000 से 78,000 रुपये, और 3 किलोवाट से अधिक लगाने पर भी 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। केंद्र सरकार के साथ-साथ, राज्य सरकारें भी सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। यदि मान लिया जाए कि 60% की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है, तो राज्य सरकारें आपको 30-40% की सब्सिडी देंगी। साथ ही, आप बैंक से 10 से 20% के बीच लोन लेकर भी सोलर पैनल लगा सकते हैं।
Frequently Asked Questions
-
क्या सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी मिलती है?
जी, हां सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी मिलती है।
-
5 किलो वाट का सोलर पैनल से क्या-क्या काम कर सकते है?
5 किलो वाट का सोलर पैनल से आप अपने घर का सभी काम कर सकते हैं जैसे फ्रिज चलाना, मोटर चलाना, वाशिंग मशीन चलाना आदि।
-
1 किलो वाट सोलर पैनल की कीमत कितनी होती है?
1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 70,000 रुपए तक होती है।
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको Cost of Solar Panels In India के बारे में विस्तार से बताया है। दोस्तों समय के साथ सोलर पैनल का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है जिससे लोग सौर ऊर्जा के मदद से बिजली बनाकर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसके कीमत के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए। solar panel lagane ka kharch सें जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें। उम्मीद है कि यह लेखक को पसंद आया होगा, इसे पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।
Interested
Aapka number dijiye