आपको तो पता ही होगा सोलर सिस्टम के कुल 3 प्रकार है जिनमे On Grid, Off Grid और Hybrid सोलर सिस्टम शामिल है। और तीनो भी सोलर सिस्टम का काम करने का तरीका एक दूसरे से अलग है। ऐसे में अगर हम बात करे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम कैसे काम करता है इसके बारे में, तो इसका काम करने का प्रोसेस इस लेख में हम बोहत ही सरल भाषा में बताने वाले है। पर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम कैसे काम करती है, यह जानने से पहिले ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है? ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे क्या होते है यह भी जानना जरुरी है। तो आइये सबसे पहिले हम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम किसे कहते है यह जान लेते है।
What is On Grid Solar System (ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है?)
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को ग्रिड कनेक्टेड या ग्रिड टाइड सोलर सिस्टम भी कहा जाता है। इसमें सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न की जाती है और यह सीधे पावर ग्रिड से जुड़ा होता है। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में फोटोवोल्टिक पैनल, ग्रिड कनेक्शन इनवर्टर और विद्युत केबल का इस्तेमाल किया जाता है।
जब भी आवश्यकता होती है, तो ये सिस्टम सौर पैनल से अतिरिक्त बिजली भी लेता है। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम उपभोक्ताओं को अपनी बिजली स्वयं उत्पन्न करने की अनुमति प्रदान करते हैं। यह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के विपरीत काम करता है जो कि सौर उर्जा के भंडारण की व्यवस्था पर निर्भर होता है।
How On Grid Solar System Works (ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम कैसे काम करता है?)
सूर्य की किरणे जब सोलर पैनल पर पड़ती है, तब सोलर पैनल से DC पावर उत्पन्न होती है। पर हमारे घरमे जो भी उपकरण होते है जैसे की TV, FAN, AC, Lights और इत्यादि। यह सभी उपकरण मात्र AC पावर पर काम करता है। ऐसे में DC करंट को AC करंट में बदलने के लिए इन्वर्टर का उपयोग किया जाता है, जिसे ग्रिड टाइड इन्वर्टर भी कहा जाता है। इन्वर्टर से AC करंट निकलकर स्विच बोर्ड में जाता है जहा MCB या MCCB लगे होते है, इसके बाद जो भी AC करंट आरहा है उसमे बटवारा हो जाता है। जिसमे से एक हिस्सा आपके घरमे आता है, और दूसरा नेट मीटर के रास्ते पावर ग्रिड्स की और जाता है। नेट मीटर का यह काम होता है की इससे पता लगाया जा सकता है की इन्वर्टर से पावर ग्रिड में कितना करंट जा रहा है, और जब हमें पावर की जरुरत होती है तब पावर ग्रिड से कितना करंट हमें मिल रहा है। नेट मीटर के हिसाब से आपका इलेक्ट्रिकल बिल तय किया जाता है।
Advantages of On Grid Solar System (ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के लाभ।)
- बिजली बिल में गिरावट: हम इस सोलर प्लांट की मदत से खुदके लिए भी बिजली बनाते है और पावर ग्रिड को भी बिजली भेजते है, जिसके वजह से हमारे बिजली बिल में बोहत बड़ी गिरावट आती है।
- आसान रखरखाव: ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में हम बैटरी का इस्तेमाल नहीं करते इसीलिए इसके रखरखाव में आसानी होती है। और
- पैसे की बचत: ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में हम बैटरी का उपयोग नहीं करते इसीलिए यह ऑफ ग्रिड, और हाइब्रिड सोलर सिस्टम के अनुसार काफी सस्ता होता है।
Disadvantages of On Grid Solar System (ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की खामियां।)
- विद्युत् बिजली पर निर्भर: जैसे की इस सोलर सिस्टम में पावर ग्रिड की मुख्य भूमिका होती है, अगर आपके इलाके में अगर बिजली ही चली जाए तो आपका सोलर सिस्टम काम नहीं करता।
- बैटरी की कमी: जैसे कि आपको पता है, इस सोलर सिस्टम में किसी भी तरह की बैटरी का इस्तेमाल नहीं होता है, इसीलिए आप सोलर पैनल से पावर स्टोर नहीं कर सकते।
On Grid Solar System Price (ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत।)
यहाँ हम आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में आने वाली लागत का विवरण दे रहे हैं। यहाँ ध्यान दें कि अलग-अलग राज्यों में सोलर ऊर्जा की नीतियाँ और क्षेत्रीय आधार पर मूल्यों में थोड़ी भिन्नता हो सकती है।
साथ ही, सरकार द्वारा सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर उपभोक्ता को 40 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाती है। यदि आप अपने घर या व्यापार में ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो निचे दिए गए टेबल को पढ़े, हमने टेबल में ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का विवरण किया है।
ऑन ग्रिड सोलर मॉडल | प्राइस | प्राइस प्रति वाट |
---|---|---|
1kW सोलर सिस्टम | 66,999 रूपये | 66.99 रु |
2kW सोलर सिस्टम | 90,990 रूपये | 45.50 रु |
3kW सोलर सिस्टम | 1,55,482 रूपये | 51.83 रु |
5kW सोलर सिस्टम | 2,32,264 रूपये | 46.45 रु |
8kW सोलर सिस्टम | 3,79,649 रूपये | 47.45 रु |
10kW सोलर सिस्टम | 4,37,480 रूपये | 43.74 रु |
Frequently Asked Questions
-
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम कैसे काम करती है?
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम दो तरीके से काम करती है, पहला यह बिजली ग्रिड से उपयोगकर्ता के घर तक और उपयोगकर्ता के घर से ग्रिड तक प्रभावित करती है।
-
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने वक्त सरकार के द्वारा कितनी सब्सिडी दि जाती है?
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने वक्त सरकार के द्वारा उपभोक्ता को 40% से 80% तक सब्सिडी दि जाती है।
-
1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कितनी कीमत होती है?
1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 66,999 रुपए के आसपास होती है।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।
Nice
Aapki Jankari acchi lagi