अगर आप सोलर पैनल सिस्टम के लिए पावरफुल और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी की तलाश में हो, तो आपके LIVFAST 200 Ah Solar Battery एक सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम इस LIVFAST 200 Ah सोलर बैटरी की सभी खासियत, परफॉरमेंस, फायदे और कीमत और आप इस बैटरी को कैसे खरीद सकते हो, इससे जुडी बाते करने वाले है। इसीलिए इस लेख में अंत तक जरूर बने रहना।
LIVFAST 200 Ah सोलर बैटरी क्यों चुनें?
भारत में वैसे तो सोलर बटेरिया बनाने वाली सैकड़ों कम्पनिया है, पर इन कंपनियों में से LIVFAST इस कंपनी की पिछले कुछ सालों से काफी चर्चा चल रही है, जिसका मुख्य कारण है इनकी दमदार सोलर बैटरी। सोलर बैटरी के अलावा यह कंपनी सोलर इन्वर्टर की भी निर्मिति करती है। वही बात करे आपको LIVFAST 200 Ah सोलर बैटरी क्यों चुननी चाहिए, तो इसके प्रमुख कारण कुछ इस तरह है।
- लंबा बैटरी बैकअप: LIVFAST 200 Ah सोलर बैटरी लंबे समय तक ऊर्जा स्टोर करके रखती है, जिसके कारण बिजली कटौती होने के बाउजूद लंबे समय तक आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हो।
- लो मेंटेनेंस: LIVFAST 200 Ah सोलर बैटरी को बस एक बार साफ़ करने के बाद महीनों-महीनों तक इसे साफ़ करने की जरुरत नहीं पड़ती। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है की इसपर पानी ना गिरे।
- लंबी लाइफ: यह एक ऐसी बैटरी है, जिसमे कंपनी ने हाई क्वालिटी प्लेट्स और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसके कारण इस बैटरी की लाइफ साइकिल काफी लंबी है।
LIVFAST 200 Ah सोलर बैटरी की विशेषताएँ
विशेषता | जानकारी |
---|---|
बैटरी क्षमता (Capacity) | 200 Ah |
वोल्टेज | 12 वोल्ट |
बैटरी प्रकार | ट्यूबलर (Tubular Battery) |
डिज़ाइन | डीप साइकिल बैटरी (Deep Cycle Battery) |
जीवनकाल (Life Cycle) | लगभग 1500-1800 चार्जिंग/डिस्चार्जिंग साइकल्स |
वारंटी | 3-5 साल (मॉडल के आधार पर) |
LIVFAST 200 Ah बैटरी की कीमत
- भारत में LIVFAST 200 Ah बैटरी की कीमत आपको लगभग ₹15,000 से ₹18,000 के बीच देखने मिल सकती है। पर इसकी कीमत आपके क्षेत्र के डीलर पर भी निर्भर कर सकती है।
- यदि आप इस बैटरी की कीमत पर और भी छूट पाना चाहते हो, तो आप इसे ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हो। यदि आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हो तो निचे बताई गयी लिंक पर क्लिक करके आप इसे खरीद सकते हो।
LIVFAST 200 Ah बैटरी के फायदे
- इस बैटरी को सोलर पैनल सिस्टम के लिए उपयोग करना एक सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, इसको सोलर पैनल सिस्टम के उपयोग में ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया। है
- यह बैटरी आपको हर मौसम में बेहतर से बेहतरीन परफॉरमेंस देगी।
- यह एक काफी टिकाऊ बैटरी है, जिसके कारण आप लम्बे समय तक इस बैटरी को बेझिजक इस्तेमाल कर सकते हो।
इसे जरूर पढ़िए: 150AH बैटरी चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए?
निष्कर्ष
आप अगर अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो या एक ऐसी बैटरी की तलाश में हो जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, तो आपके लिए LIVFAST 200 Ah बैटरी यह एक सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।