Loom Solar Panel Price List | लूम सोलर पैनल की कीमत क्या है?

Loom Solar Panel Price List: सोलर सिस्टम की बढ़ती डिमांड और इसके अनगिनत फायदों को देखते हुए, हर कोई अपने घर पर खुद का सोलर सिस्टम लगवाना चाहता है। लेकिन जब बात सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की आती है, तब हर कोई इस बात को लेकर कंफ्यूज रहता है कि सोलर पैनल किस कंपनी का लगवाए, क्योंकि मार्केट में पहले से ही सैकड़ों कंपनियाँ हैं जो सोलर पैनल बनाती हैं। जब से सोलर पैनल की डिमांड बढ़ रही है, तब से और भी कई सारी नई सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियाँ मार्केट में आ चुकी हैं। लेकिन जब आप एक सोलर पैनल खरीदने से पहले मार्केट में बेस्ट सोलर पैनल कंपनियों के बारे में खोजते हैं, तब आपको LOOM सोलर का नाम अक्सर सुनने को मिलता होगा।

WhatsApp Group Join Now

LOOM सोलर भारत के सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद ब्रांडों में से एक है। इसीलिए, अगर आप एक अच्छी कंपनी के सोलर पैनल्स की खोज कर रहे हैं, तो LOOM के सोलर पैनल्स के बारे में एक बार जरूर जानना चाहिए। तो आइए इस लेख में आगे बढ़ते हैं और LOOM सोलर पैनल्स की कीमत (Loom Solar Panel Price List) के बारे में जानते हैं।

लूम सोलर पैनल की कीमत के बारे में जानने से पहले आपको इन सोलर पैनल्स के फायदे और प्रकार के बारे में जरूर पता होना चाहिए। तो आइए, सबसे पहले हम सोलर पैनल्स के फायदों और नुकसानों के बारे में जानते हैं।

Advantages and Disadvantages of Solar Panels

सोलर पैनल्स के फायदेनुकसान
नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतप्रारंभिक लागत
बिजली की बचतमौसम पर निर्भर
पर्यावरण के अनुकूलपर्याप्त स्थान की आवश्यकता
कम रखरखाव
सब्सिडी का लाभ
स्वतंत्र ऊर्जा

Types of Solar Panels

जिस तेजी से सोलर पैनल में टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है, उससे हर साल नए प्रकार के सोलर पैनल पर काम किया जा रहा है। हर कंपनी अपने सोलर पैनल्स में बेहतरीन एफिशेंसी लाने के लिए प्रयासरत है। मार्केट में आपको मुख्य रूप से मोनोक्रिस्टलाइन, पॉलीक्रिस्टलाइन, और बाइफेशियल सोलर पैनल्स देखने को मिलेंगे। लगभग सभी सोलर पैनल्स बनाने वाली कंपनियां इन तीनों प्रकार के पैनल्स का निर्माण करती हैं।

WhatsApp Group Join Now

तो चलिए, एक-एक कर इन सभी प्रकारों के सोलर पैनल्स के बारे में गहराई से जानते हैं और समझते हैं कि ये आपके लिए क्यों फायदेमंद हो सकते हैं!

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल भारत में सबसे अधिक उपयोग होने वाले सोलर पैनल्स का एक प्रकार है। इन्हें सिलिकॉन के टुकड़ों से बनाया जाता है। हालांकि, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की बिजली उत्पादन क्षमता मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स से कम होती है, लेकिन इनकी कीमत भी अन्य सोलर पैनल्स से कम होती है। इसी कारण, आपको भारत के अधिकांश घरों में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स ही देखने को मिलेंगे।

इन सोलर पैनल्स की दक्षता 14-16% होती है। ये सोलर पैनल्स नील रंग के होते हैं, जिससे आप इन्हें आसानी से पहचान सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स 1st जनरेशन सोलर पैनल्स में आते हैं, और इनकी दक्षता काफी अच्छी होती है। अन्य सोलर पैनल्स की तुलना में ये काफी कुशल होते हैं और अधिक बिजली उत्पन्न करते हैं। हालांकि, इन मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत अन्य सोलर पैनल्स से अधिक होती है। आपको मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल जगहों पर देखने को मिलेंगे। इनकी पहचान आप इनके काले रंग से कर सकते हैं, जो इन्हें एक खास लुक देता है।

बाइफेशल सोलर पैनल

बाइफेशल सोलर पैनल एक आधुनिक सोलर पैनल तकनीक है, जिसमें दोनों तरफ के सरफेस से बिजली उत्पन्न होती है। जब धूप सोलर पैनल के ऊपर के हिस्से पर सीधे संपर्क करती है, तो बिजली बनती ही है, लेकिन कुछ धूप जमीन से संपर्क करके सोलर पैनल के नीचे के सरफेस से भी संपर्क करती है।

इन प्रकार के सोलर पैनल्स की कीमत थोड़ी अधिक होती है, लेकिन बाइफेशल सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको कम जगह की आवश्यकता पड़ेगी। 

WhatsApp Group Join Now

Best Solar Panels in India

वैसे तो सोलर पैनल्स के कई प्रकार होते हैं, और कई लोग अपने घर, दुकान, फैक्ट्री या खेत के लिए केवल एक बार ही सोलर पैनल लगवाते हैं, क्योंकि आपको पता ही होगा कि सोलर पैनल्स काफी लंबी अवधि तक चलते हैं। लेकिन अगर हम कुछ सर्वश्रेष्ठ सोलर पैनल्स की बात करें, तो उनकी तुलना हम उनकी दक्षता से ही कर सकते हैं। तो सबसे अच्छी दक्षता वाले सोलर पैनल्स कुछ इस प्रकार हैं। इन पैनल्स को चुनते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपकी ज़रूरत और बजट के हिसाब से कौन-सा पैनल आपके लिए सबसे उपयुक्त रहेगा। सही पैनल का चुनाव न सिर्फ आपकी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि आपको लंबे समय तक लाभ भी देगा।

Type of PV CellsEfficiency
Tandem29% to 32%
HJT26.84%
TOPCon24%
MONO PERC23%
Monocrystalline21%
Polycrystalline16%
Thin film flim16%

Loom Solar Panel Price List

Loom सोलर पैनल्स का उपयोग आप मोबाइल चार्जिंग से लेकर बड़े-बड़े सोलर प्लांट लगाने तक कर सकते हैं। Loom कंपनी द्वारा आपको सबसे कम 10 Watt का सोलर पैनल मिलेगा, जिसकी कीमत ₹1,000 होती है, और आप इस 10 Watt के सोलर पैनल का उपयोग अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं। सोलर पैनल की रेंज 10 Watt से लेकर 575 Watt तक है।

Solar PanelsPricePrice Per Watt
10 Watt/12V₹1,000₹100
20 Watt/12V₹1,500₹75
Mono Perc 55 Watt/12V₹3,000₹55
Mono Perc 225 Watt/12V₹8,750₹39
Mono Perc 455 Watt/24V₹10,000₹22
Bifacial 450 Watt/24V₹10,500₹23
Mono Perc 550 Watt/24V₹13,000₹24
TOPCon Bifacial 575 Watt/24V₹13,500₹24

Loom Solar Panels for 1 to 10 KW Solar System

यदि आप अपने घर, दुकान, खेत, या फैक्ट्री में 1 से लेकर 10 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हैं, तो इन सभी सोलर सिस्टम्स के लिए आपको कितने सोलर पैनल्स की आवश्यकता होगी, और इन सोलर पैनल्स की कीमत क्या होगी, इसके बारे में नीचे दी गई टेबल में जानकारी दी गई है।

CapacityPanelsPrice
1 Kilowatt450W/24V * 2₹21,000
2 Kilowatt450W/24V * 4₹42,000
3 Kilowatt550W/24V * 5₹65,000
5 Kilowatt575W/24V * 9₹1,21,000
10 Kilowatt575W/24V * 18₹2,43,000

लूम सोलर के पैनल आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, और अमेज़ॅन से भी खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप डायरेक्ट लूम सोलर की वेबसाइट https://www.loomsolar.com/collections/solar-panels पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।

Frequently Asked Question

WhatsApp Group Join Now
Loom सोलर पैनल की कीमत क्या होती है?

Loom सोलर पैनल की कीमत, आप किस प्रकार का सोलर पैनल और कितने वाट का सोलर पैनल खरीदते हो, इसपर निर्भर करती है। 

Loom 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?

Loom 1 किलोवाट के पुरे सोलर सिस्टम की कीमत आपको लगभग ₹70,000 तक पड सकती है। 

क्या Loom सोलर पैनल पर सब्सिडी मिलती है?

जी हां! अगर आप ऑन ग्रिड लूम सोलर सिस्टम लगवाते हो तो आपको ₹38,000 से लेकर ₹78,000 तक की सब्सिडी मिलेगी। 

सोलर पैनल की डिलीवरी में कितने दिन लगते हैं?

पूरे भारत में लूम सोलर पैनल की डिलीवरी सात 7 से 15 तक दिनों में हो जाती है

क्या हम EMI पर सोलर पैनल खरीद सकते हैं?

आप EMI विकल्प के साथ सोलर पैनल खरीद सकते हैं। लूम सोलर अलग – अलग / सभी बैंको के ईएमआई विकल्प प्रदान करता है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *