Luminous 300Ah Solar Battery Price​: लुमिनस 300Ah सोलर बैटरी की कीमत

Luminous 300Ah Solar Battery Price​: 300ah की क्षमता वाली सोलर बैटरी बाजार में एक मानक और लोकप्रिय विकल्प हैं लेकिन जब भी इस क्षमता की सोलर बैटरी खरीदने की बात आती है तो सबसे पहला प्रश्न दिमाग में आता है कि किस ब्रांड की सोलर बैटरी खरीदी जाए जो अधिक टिकाऊ, बेहतरीन परफॉर्मेंस तथा लंबे जीवन काल के साथ आती है। तो इसका सबसे अच्छा विकल्प Luminous 300ah Solar Battery हो सकता  है 12 वोल्ट तथा 300ah की क्षमता वाली यह सोलर बैटरी आपको लगभग 6 से 12 घंटे का औसत बैकअप आसानी से दे सकती है। यदि आप अपने घर दफ्तर या दुकान के लिए 300ah Luminous Solar Battery खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमतों और विशेषताओं के बारे में अवश्य जान लें। इस आर्टिकल में Luminous 300ah Solar Battery Price और इसकी विशेषताओं के बारे में पूरा विवरण दे रहे हैं।

Luminous की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यह वर्तमान में आधुनिक टॉल ट्यूबलर सोलर बैटरियों का निर्माण करती है जो तेज चार्जिंग की सुविधा के साथ आती हैं। और इनका डिस्चार्ज रेट भी बहुत हल्का होता है। लगभग 5 से 7 साल की औसत लाइफ के साथ यदि आप लंबी बैकअप क्षमता की सोलर बैटरी चाहते हैं तो 300ah Luminous Solar Battery एक बेहतर समाधान है, जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए समान रूप से उपयोगी होगा। इस बैटरी को सोलर इनवर्टर और सामान्य इनवर्टर दोनों के साथ प्रयोग किया जा सकता है लेकिन क्योंकि यह बैटरी सोलर पैनल के माध्यम से चार्ज होती है इसीलिए सोलर इनवर्टर के साथ इसका प्रयोग करना अधिक प्रभावी और कुशल साबित होगा।

नीचे टेबल में हम लुमिनस ब्रांड की तरफ से दिए जाने वाले विभिन्न मॉडल की विशेषताओं और उनकी कीमतों के बारे में एकदम प्रमाणिक विवरण दे रहे हैं।

Luminous Solar Inverter Battery 300Ah Price List

Luminous Solar Batteries ModelsPrice Range Specifications
Luminous Inverlast ILTT28060 Batteryलगभग 14000-18,200 रूपए High Capacity And Performance
 Reliable Power Backup For Your Home, Office, Or Shop, Even During Prolonged Power Outages
 Tall Tubular Technology
 Designed For Minimal Maintenance
 Reduces The Need For Frequent Water Top-Ups And Other Upkeep
 Warranty – 60 Months  

आधिकारिक वेबसाइट पर 300Ah को सोलर बैटरी उपलब्ध नहीं होने के कारण टेबल में ऑनलाइन बाज़ार में उपलब्ध 280Ah इन्वर्टर बैटरी के बारे में बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

300ah की सोलर बैटरी किसके लिए उपयुक्त है?

यह सोलर बैटरी 300 एम्पिअर-घंटे की क्षमता के साथ आती है, जिसको बड़े घरों, फार्म हाउस, छोटे उद्योगों तथा उन स्थानों के लिए डिजाइन किया गया है जहां बिजली की जरूरत अधिक होती है ।

लुमिनस 300Ah सोलर बैटरी से कितना बैकअप मिल सकता है?

यदि यह बैटरी फुल चार्ज है तो यह आपको लगभग 3.6 किलो वाट घंटे की बिजली प्रदान कर सकती है। जिससे आप पंखा, टीवी, बल्ब, कंप्यूटर, फ्रिज जैसे उपकरण कई घंटे तक चला सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
क्या सोलर बैटरी के लिए मेंटेनेंस की जरूरत होती है?

हां, आमतौर पर सोलर बैटरी को मेंटेनेंस की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन यदि आप अच्छी ब्रांड की बैटरी खरीदते हैं तो आपको मेंटेनेंस पर अधिक ध्यान नहीं देना होगा ।

300Ah लुमिनस सोलर बैटरी की वारंटी कितनी होती है?

लुमिनस सोलर बैटरियों पर सामान्यतः 3 से 5 साल की वारंटी मिलती है ।  

क्या सोलर बैटरी को बिना सोलर पैनल के चार्ज किया जा सकता है?

हां, सोलर बैटरी को नॉर्मल चार्ज या इनवर्टर से भी चार्ज किया जा सकता है। लेकिन इससे सोलर बैटरी की क्षमता प्रभावित होगी। इसीलिए सोलर बैटरी को सोलर पैनल से ही चार्ज करना अधिक प्रभावी होगा। 

WhatsApp Group Join Now
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *