Luminous Solar Battery 200Ah Price​ | लुमिनस 200Ah सोलर बैटरी की कीमत

Luminous 200Ah Solar Battery Price​: Luminous इलेक्ट्रॉनिक के मामले में एक जानी-मानी कंपनी है। यह कंपनी अपनी मजबूती, Specifications और सुरक्षित बनावट के लिए जानी जाती है। यदि आप Luminous Solar Battery खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। हम यहां पर Luminous Solar Battery 200Ah Price तथा इसकी विशेषताएं और अलग-अलग मॉडल की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

यदि आपने अपने घर दफ्तर या दुकान में सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने का विचार किया है तो यह आवश्यक है कि आप अच्छी कंपनी की बैटरी को खरीदें। सामान्यत 200ah की सोलर बैटरी एक मध्यम आकार के घर, दफ्तर या दुकान के लिए काफी है। वैसे तो लुमिनस सोलर बैटरी कई अलग-अलग कीमतों में आती हैं जो की वारंटी पीरियड और Specifications पर निर्भर करती है। नीचे टेबल में लुमिनस की 200ah की अलग-अलग मॉडल की सोलर बैटरी और उनकी कीमतों के बारे में तो द पॉइंट विवरण दिया गया है ।

Luminous Solar Batteries ModelsPrice Range Specifications
Solar Battery 200AH- LPTT12200Lलगभग 28,200 रूपए– Next Generation Tall Tubular Battery
– Better Charge Acceptance
– Long Back Up Long Cycles
– Low Maintenance With A Topping Frequency Of 8-10 Months
– Warranty – 36(Free Of Cost)+24(Pro Rata) Months
– Tubular Plate Technology 
Solar Battery 200 Ah – LPTT12200Hलगभग 31,500 रूपए– Tubular Plate Construction For Extremely Long Life
– Extra-Strong, Flexible Oxidation-Resistant Gauntlet
– Highly Puncture-Resistant Polyethylene Separator
– Warranty – 72 Months
Luminous RED CHARGE RC25000 200AHलगभग 15,000 रूपए– Unique Patented Alloy Composition
– Void Free, Uniform Grain Structure
– Charge Faster
– Long Lasting Because Its Positive Electrode Is Using
Tubular Technology
– Highly Puncture-Resistant Daramic-Usa Separator
– Designed To Have A Life Of Over 1250 Cycles At 80% Depth Of Discharge (Dod)
– Warranty- 36 Months (18 Months Full Replacement + 18 Months Pro Rata)

ऊपर दी गयी कीमते वास्तविक कीमतों से थोडा बहुत आगे पीछे हो सकती हैं क्यूंकि सामान्यतः कीमते घटती बढती रहती हैं।

Also Read: Luminous 150Ah Solar Battery Price

WhatsApp Group Join Now

Frequently Asked Questions

200Ah की बैटरी कितना लोड ले सकती है?

एक 12 वोल्ट 200 Ah की बैटरी लगभग 2.4 किलोवाट घंटा की बिजली को संग्रहित कर सकती है। इस प्रकार 200 Ah की बैटरी 200 वाट का लोड 12 घंटे के लिए चल सकती है।

200Ah  की बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

सामान्यत 12 V के साथ 200 Ah की बैटरी को चार्ज करने में लगभग 16 घंटे लग सकते हैं। लेकिन यह बिजली के वोल्टेज पर अधिक निर्भर करता है ।

WhatsApp Group Join Now
सबसे अच्छी बैटरी किस कंपनी की है?

भारत में लुमिनस एक जाना माना ब्रांड है जिसकी बैटरी अधिक विश्वसनीय टिकाऊ होती हैं ।

200Ah की बैटरी की क्षमता कितनी होती है?

एक 12 वोल्ट और 200ah की बैटरी में 2400 वाट घंटा अर्थात 2.4 किलो वाट घंटा की बिजली संग्रहित करने की क्षमता होती है ।  

200Ah की सोलर बैटरी की कीमत कितनी है?

यदि आप लुमिनस की बैटरी खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत लगभग 17000 रूपए से लेकर 30000 रूपए के मध्य तक रहती है जो की बैटरी की विशेषताओं और वारंटी पर निर्भर करती है। 

WhatsApp Group Join Now
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *