Microtek Solar Panel Price: जानिए माइक्रोटेक सोलर पैनल की कीमत क्या है?

Microtek Solar Panel Price: भारत में सोलर पैनल बनाने वाले कई सारी कंपनिया मौजूद है, जो अच्छे से अच्छे क्वालिटी के सोलर पैनल्स बनाती है, और इन्ही सभी ब्रांड में से माइक्रोटेक यह एक काफी लोकप्रिय नाम है जो सोलर उपकरण बनाती है। माइक्रोटेक यह सोलर पैनल बाजार में एक प्रमुख नाम है, जो उच्च गुणवत्ता और किफायती कीमतों वाले सोलर पैनल्स बनाती है। आप यदि Microtek कंपनी के सोलर पैनल्स लगाने की सोच रहे हो तो यह लेख खास आपके लिए है, क्योकि इस लेख में हम माइक्रोटेक सोलर पैनल की कीमत, इसके फायदे, और माइक्रोटेक के सोलर पैनल खरीदते समय आपको किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बात करेंगे।

माइक्रोटेक सोलर पैनल क्या है?

माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1989 में हुई थी, और 2016 से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यह कंपनी काम कर रही है, और सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी जैसे सभी सोलर उपकरण बनाती है। यही कंपनी अपने उच्च गुणवत्ता वाले सोलर प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है, माइक्रोटेक कंपनी पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल्स बनाती है, और किफायती दाम पर अपने सोलर पैनल्स बेचती है।

माइक्रोटेक सोलर पैनल की कीमत (Microtek Solar Panel Price)

माइक्रोटेक कंपनी द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल्स की निर्मिति की जाती है, और दोनों प्रकार के सोलर पैनल्स की कीमत और दक्षता एक दूसरों से अलग होती है। और इन सोलर पैनल्स की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे के पैनल्स के प्रकार, वाट क्षमता, और इसकी डिमांड। और माइक्रोटेक के इन सोलर पैनल्स की कीमत कुछ इस तरह होती है।

सोलर पैनल मॉडलकीमतकीमत प्रति वाट
50 Watt₹2,000₹40
75 Watt₹3,000₹40
100 Watt₹3,500₹35
150 Watt₹5,250₹35
260 Watt₹7,800₹30
315 Watt₹9,450₹30
320 Watt₹10,240₹32
325 Watt₹10,400₹32

तो यह थी माइक्रोटेक सोलर पैनल्स की कीमत, आप यदि अपने घर पर भी माइक्रोटेक कंपनी के सोलर पैनल्स लगवाने चाहते हो तो यह एक काफी बेहतरीन निर्णय हो सकता है, क्योकि आपको किफायती दाम में अच्छे क्वालिटी के सोलर पैनल्स मिलने वाले है।

WhatsApp Group Join Now

इसे जरूर पढ़िए:  माइक्रोटेक सोलर इनवर्टर की कीमत

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *