Normal Battery VS Solar Battery कौनसी बैटरी लगवाए?

Normal Battery VS Solar Battery: आजके समय मे लगभग हर कोई बिजली कटौती की दिक्कत और बिजली बिल के बढ़ते दाम से छुटकारा पाने के लिए अपने घर पर इन्वर्टर सिस्टम, या सोलर सिस्टम लगवा रहा है। और इन दोनों में बैटरी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। पर इन्वर्टर सिस्टम जिसे बिजली के बैकअप के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसमे नॉर्मल बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, वही सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। और काफी सारे लोगों का यही सवाल होता है की उन्हें अपने सोलर सिस्टम के लिए नॉर्मल बैटरी का इस्तेमाल करना चाहिए, या सोलर बैटरी का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योकि इन दोनों बैटरियों के अपने अलग फायदे और नुकसान है, आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है आपको किस बैटरी का चुनाव करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

नॉर्मल इन्वर्टर बैटरी क्या होती है? (What is Normal Inverter Battery)

नार्मल इन्वर्टर बैटरी का उपयोग घरमे बिजली के बैकअप के लिए किया जाता है। आप बिजली कटौती के दौरान इस बैटरी का इस्तेमाल करके अपने घर का लोड चला सकते हो। यह बैटरी लीड-एसिड तकनीक से बनायी जाती है। नॉर्मल इन्वर्टर बैटरी की कीमत, सोलर बैटरी की तुलना में काफी कम होती है, यह बैटरी आपको लगभग 10,000 से 15,000 की लागत में मिल सकती है। और इसकी कीमत खासकर ब्रांड पर निर्भर करती है, की आप किस ब्रांड की बैटरी लगाते हो। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आप यूटिलिटी ग्रिड से आपके घर में जो बिजली आती है उसका सहारा ले सकते हो। जिससे आपका बिजली बिल काफी हद तक बढ़ जाता है। इस नॉर्मल बैटरी का उपयोग करके आप पंखे,टीवी, लाइट जैसे उपकरण चला सकते हो।

सोलर बैटरी क्या होती है? (What is Solar Battery)

सोलर बैटरी यह आधुनीक तकनीक वाली बैटरी होती है, यह बैटरी सौर ऊर्जा से चार्ज होती है। यह बैटरी लिथियम-आयन तकनीक से बनायी जाती है। इस सोलर बैटरी का इस्तेमाल बिजली बैकअप के लिए किया जाता है, जिससे आपको अपने बिजली बिल में कटौती देखने मिलेगी। वही इस सोलर बैटरी के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत नॉर्मल बैटरी से काफी अधिक होती है। आपको इस सोलर बैटरी की लागत लगभग 15,000 से 20,000 तक आएगी। और सोलर बैटरी की लागत भी इस बात पर निर्भर करती है की आप किस ब्रांड की सोलर बैटरी लगाते हो। सोलर बैटरी का इस्तेमाल ऐसे जगहों पर किया जाता है, जगह अधिक से अधिक बिजली कटौती होती है, और पर्यावरण के लिए भी सोलर बैटरी काफी फायदेमंद होती है।

आपको कौनसी बैटरी लगवानी चाहिए?

सोलर बैटरी सोलर पैनल से चार्ज होती है, जिससे आपको बिजली बिल में कटौती देखने मिलेगी, वही नॉर्मल बैटरी ग्रिड ऊर्जा से चार्ज होती है जिससे आपका बिजली बिल काफी हद तक बढ़ेगा। आप यदि बिजली के बैकअप के लिए बैटरी लगवाना चाहते हो तो आपको नॉर्मल बैटरी का चुनाव करना चाहिए, जिसकी लागत काफी कम होती है, वही सोलर बैटरी लगवाने से आपको ादजिक बिजली बिल के परेशानी से छुटकारा मिलेगा, पर इसकी लागत काफी ज्यादा होती है, जिसमे आपको पूरा सोलर सिस्टम लगवाना पड़ता है। यह निर्णय इस बात पर निर्भर करता है की आपका बजट कितना है। क्योकि सोलर सिस्टम वन-टाइम इन्वेस्टमेंट है, जिसका फायदा आप आने वाले कुछ सालों तक उठा सकते हो, वही नॉर्मल बैटरी लगवाकर आप शुरुवाती निवेश की राशि से तो पैसे बचा सकते हो, पर आपके बिजली बिल में काफी बढ़ोतरी आएगी, जिससे आप लम्बे समय तक परेशान रहोगे।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी जरूर पढ़िए: लुमिनस सोलर बैटरी की कीमत

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *