On Grid Solar System Price List: 1 से 10 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

On Grid Solar System: आजकल हर कोई बढ़ते बिजली के दाम से परेशान है, और इस परेशानी का सबसे बढ़िया हल है “सोलर पैनल सिस्टम।” लगभग हर कोई चाहता है कि उसके घर में भी सोलर पैनल लगवाया जाए। ज्यादातर लोग ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम ही लगवाना चाहते हैं, क्योंकि इसके कई फायदे हैं, जिनके बारे में हम जानने ही वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हैं, तो इस लेख में हम 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में चर्चा करेंगे। साथ ही, इन्हें लगवाने में कुल कितना खर्च आएगा, इसके बारे में भी जानकारी देंगे।

तो आइए, इस लेख को आगे बढ़ाते हैं और जानते हैं ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस लिस्ट (On-Grid Solar System Price List) के बारे में।

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

अगर आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम खरीदना चाहते है, तो इसे खरीदने से पहिले यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है, और इसे लगवाने के आपको क्या-क्या लाभ मिलेंगे इसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। तो ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम यह सोलर पैनल सिस्टम का एक प्रकार है, जो ज्यादातर लोग लगवाना पसंद करते है। इस सोलर पैनल सिस्टम में। सोलर पैनल से जो भी बिजली उत्पन्न होती है, उसे आपके इलाके में जो भी सरकारी बिजली ग्रिड है उसमे स्टोर किया जाता है। इस ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में पूरी जानकरी लेने के लिए इस लेख को जरूर पढ़िए। 👉 ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है?

WhatsApp Group Join Now

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे?

वही अगर हम बात करे इस ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदों की तो इसका सबसे बड़ा फायदा यही है, की इस ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सब्सिडी का भरी लाभ मिलता है। और यह सोलर सिस्टम लगवाकर आप ना सिर्फ खुदका फायदा कर रहे हो, बल्कि पर्यावरण का प्रदुषण कम करने में भी मदत करोगे। इसके और भी कई सारे फायदे है, इन्हे जानने के लिए इस लेख को जरूर पढ़िए। 👉 ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे

On Grid Solar System Price List

जो कोई ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाता है, इसकी ज्यादातर रेंज 1 से लेकर 10 किलोवाट तक की ही होती है, इसीलिए हम मात्र 1 से लेकर 10 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत जानने वाले है।

ऑन-ग्रिड सोलरबिजली उत्पादन सेल्लिंग प्राइसप्राइस प्रति वाटसब्सिडी
1kW सोलर सिस्टम4-5 यूनिटरु. 73,976रु. 73.96रु. 30,000
2kW सोलर सिस्टम8-10 यूनिटरु. 82,281रु. 41.15रु. 60,000
3kW सोलर सिस्टम12-15 यूनिटरु. 1,15,482रु. 38.50रु. 78,000
5kW सोलर सिस्टम20-25 यूनिटरु. 1,74,878रु. 34.98रु. 78,000
6kW सोलर सिस्टम24-30 यूनिटरु. 2,09,369रु. 34.90रु. 78,000
8kW सोलर सिस्टम32-40 यूनिटरु. 2,85,748रु. 35.72रु. 78,000
10kW सोलर सिस्टम40-50 यूनिटरु. 3,76,291रु. 37.62रु. 78,000

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में शामिल एक्सेसरीज़

इस पुरे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को बनाने के लिए कई सारि एक्सेसरीज़ लगती है, ये एक्सेसरीज़ सोलर पैनल से लेकर इन्वर्टर तक के बीच के सभी घटकों को कनेक्ट और ऑपरेट करने में मदद करती हैं। ये एक्सेसरीज़ और इनके कार्य कुछ इस तरह है।

WhatsApp Group Join Now
एक्सेसरी का नामकार्य
सोलर पैनलसूरज की रोशनी से बिजली उत्पन्न करना।
सोलर इन्वर्टरडीसी (DC) बिजली को एसी (AC) में बदलना।
नेट मीटरग्रिड और सोलर सिस्टम के बीच बिजली का मापन।
स्ट्रक्चरपैनल को छत पर माउंट करने के लिए।
डीसी केबल सोलर पैनल से इन्वर्टर तक बिजली पहुंचाने के लिए।
ऐसी केबल इन्वर्टर से ग्रिड तक बिजली भेजने के लिए।
MC4 कनेक्टर्ससोलर पैनल को आपस में जोड़ने के लिए।
डीसी डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स (DCDB)पैनल से इन्वर्टर तक डीसी पावर के सुरक्षा प्रबंधन के लिए।
एसी डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स (ACDB)इन्वर्टर से ग्रिड तक एसी पावर के सुरक्षा प्रबंधन के लिए।
एरथिंग किट (Earthing Kit)सिस्टम को ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट से बचाने के लिए।
लाइटनिंग अरेस्टरसोलर सिस्टम को बिजली गिरने से बचाने के लिए।
मॉनिटरिंग डिवाइससोलर सिस्टम के प्रदर्शन पर निगरानी रखने के लिए।
akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *