जब भी आप सोलर सिस्टम के लिए सोलर बैटरी लगवाने का निर्णय लेते हो, तब कुछ ऐसी जरुरी बाते है जिनपर आपको ख़ास ध्यान देना होता है, जैसे की बैटरी की क्षमता क्या होनी चाहिए, इन्वर्टर के साथ इन बैटरियों की कम्पैटिबिलिटी कैसी होती है, और इनके अलावा 5 ऐसी जरुरी बाते है जिनपर आपको ध्यान रखना चाहिए, इस लेख में हम उन्ही सभी जरुरी बातों की बात करने वाले है, तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और जानते हैं सोलर बैटरी खरीदने से पहले आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
1. बैटरी की क्षमता
सोलर बैटरी की क्षमता से यह पता लगाया जा सकता है की बैटरी में कितनी बिजली स्टोर की जा सकती है। इसे आमतौर पर Ah (Ampere-hour) में मापा जाता है।
एक साधारण घर के लिए आमतौर पर 150Ah से 200Ah की सोलर बैटरी सही मानी जाती है।
अगर आपका सोलर सिस्टम काफी बड़ा है और आप इससे ज्यादा डिवाइस चलाना चाहते हैं, तो 250Ah या उससे अधिक क्षमता वाली बैटरी जरूर लें।
2. बैटरी का प्रकार
सोलर बैटरी के कई प्रकार होते है, और आपको अपनी जरुरत के अनुसार ही सही बैटरी का चुनाव करना चाहिए, सोलर बैटरी के प्रकार कुछ इस तरह है।
Tubular Battery: यह बैटरी लंबे समय तक चलती है और भरोसेमंद भी होती है।
Lithium-ion Battery: यह बैटरी वजन में हल्की, और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी होती है, जो जल्दी चार्ज होती है, लेकिन इन बैटरियों की कीमत ज्यादा होती है।
Lead-acid Battery: इन बैटरियों की कीमत तो कम होती है, लेकिन इनका मेंटेनेंस अधिक करना होता है।
3.वारंटी और मेंटेनेंस
सोलर बैटरी खरीदते समय बैटरी के वारंटी और मेंटेनेंस की जानकारी जरूर लें।
Tubular बैटरी पर आमतौर पर 3–5 साल की वारंटी होती है।
Lithium-ion बैटरी पर 5–10 साल की वारंटी मिलती है।
Lead-acid बैटरी में नियमित रूप से डिस्टिल्ड वाटर डालना पड़ता है।
4. चार्जिंग स्पीड और डिस्चार्ज रेट
मात्र सोलर बैटरी खरीदने से ही आपका काम पूरा नहीं हो जाता आपको सोलर बैटरी चार्ज होने में कितना समय लेती है और डिस्चार्ज होने में कितना समय लेती है इसके बारे में भी जरूर पता होना चाहिए।
जो बैटरी धीरे-धीरे डिस्चार्ज होती है वह लंबे समय तक बिजली देती है।
और जो बैटरी तेजी से चार्ज होती है, वह बैटरी सूरज की कम रोशनी में भी जल्दी चार्ज हो सकती है।
आप इस बात का ध्यान रखे की अपने रोज़ाना इस्तेमाल और सूरज की रोशनी के हिसाब से ही आप बैटरी का चुनाव कर रहे है।
5. कीमत और ब्रांड (Price & Brand)
जब भी बात आती है बैटरी खरीदने की, अक्सर लोग कम कीमत वाली ही बैटरी खरीदने के बारे में सोचते है, पर आपको बैटरी के कीमत को लेकर कुछ इस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सस्ती बैटरी हमेशा अच्छी नहीं होती। भरोसेमंद और लोकप्रिय ब्रांड की बैटरी खरीदें।
Exide, Luminous, Sukam, V-Guard जैसे लोकप्रिय ब्रांड लंबे समय से मार्केट में हैं।
सिर्फ बैटरी की कीमत पर ध्यान ना दे बल्कि बैटरी की क्षमता और लाइफ को भी ध्यान में रखें।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।