क्या आप भी अपने घर या दूकान के लिए सोलर पैनल लगवाने के बारे में सोच रहे हो? ताकि आपका बिजली का बिल कम हो और आपके घर या दुकान में मुफ्त या बिकुल ना के बराबर बिजली मिले? अगर आप ऐसा ही करने की सोच रहे हो तो यह एक शानदार विचार है! लेकिन सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहिले बिना सही जानकारी होने के कारण लोग अक्सर गलतियाँ कर बैठते हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। सोलर पैनल सिस्टम लगाने से पहले कुछ जरूरी बातें जानना भी बेहद जरुरी होती है। इस लेख में हम आपको 10 ऐसी जरूरी बातें बता रहे हैं, जिन्हे आपके सोलर पैनल सिस्टम के लिए निवेश करने से पहिले जरूर जानना चाहिए।
10 जरूरी बातें जो सोलर पैनल लगाने से पहले जान लें
1. बिजली की जरूरत को समझे
इस बात पर ध्यान दे की अपने घर या दुकान में रोजाना कितने यूनिट बिजली खर्च होती है, इसका सटीक हिसाब लगाएँ। बिजली की जरूरत को बिना जाने सोलर सिस्टम चुनने से या तो बिजली कम पड़ेगी या फिर आपका खर्चा बेवजह बढ़ जाएगा। अपने पिछले 6 महीने के बिजली बिल को चेक करें और औसत यूनिट निकालें।
2. सही प्रकार का सोलर सिस्टम चुनें
आपको लगता होगा सोलर पैनल सिस्टम का चुनाव करना काफी आसान होगा, पर सोलर पैनल सिस्टम तीन तरह के होते हैं: ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड, और हाइब्रिड। इनमे से आपको कौनसे सोलर पैनल सिस्टम का चुनाव करना चाहिए यह आपकी जरुरत पर निर्भर करेगा। यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हो तो आपके लिए ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम बेहतरीन विकल्प हो सकता है, आप ऑन-ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग कर सकते हो क्योकि शहरों में बिजली की सप्लाई स्थिर होती है, और बिजली कटौती जैसी समस्या लगभग ना के बराबर होती है। और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो तो आपको ऑफ़ ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम का चुनाव करना चाहिए, ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती की काफी समस्या होती है, और इस समस्या से आपको मात्र ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ही छुटकारा दिला सकता है।
3. छत की जगह और दिशा
सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहिले आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की क्या आपके पास सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के लिए आपके पास पर्याप्त और सही जगह है, आपको इस बात पर ध्यान देना है की आपके पास पर्याप्त और सही जगह मौजूद है, इसके अलावा आपके पास ऐसी जगह होनी चाहिए जो छाया मुक्त हो, जहा पंछी ना आये, और भारत में सोलर पैनल को दक्षिण दिशा (south-facing) में लगाने से सबसे ज्यादा बिजली प्राप्त होती है।
4. बजट और लागत
सोलर पैनल सिस्टम का निवेश एक लंबे समय का निवेश है, लेकिन इसकी शुरुआती लागत ज्यादा हो सकती है। अपने बजट के अनुसार पैनल, बैटरी, और इन्वर्टर चुनें। अगर आप सोलर पैनल सिस्टम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हो तो सस्ते सोलर पैनल सिस्टम की चक्कर में ना पड़े, क्योकि सस्ते के चक्कर में आपको अच्छी गुणवत्ता नहीं मिलेगी।
5. गुणवत्ता वाले पैनल और बैटरी का चुनाव
सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाले मटेरियल के लिए सबसे सस्ता विकल्प चुनना लंबे समय में नुकसानदायक हो सकता है। इन सभी मटेरियल का चुनाव करते समय ब्रांडेड सोलर पैनल और लंबी आयु वाली बैटरी का चुनाव करे ताकि रखरखाव का खर्च कम हो। आप मोनोक्रिस्टलाइन जैसे सोलर पैनल्स का चुनाव करे जो ज्यादा कुशल होते हैं और लंबे समय तक चलते हैं।
6. सोलर सब्सिडी और सरकारी योजनाएँ जाने
भारत सरकार और अन्य कई राज्य सरकारें सोलर सिस्टम पर सब्सिडी देती हैं। पर इस सब्सिडी का लाभ हर किसीको नहीं मिलता। सब्सिडी की पूरी प्रक्रिया और पात्रता क्या होती है इसे पहिले से ही जान ले। सब्सिडी की जानकारी के लिए किसी सोलर डीलर से बात करे या PM Suryaghar Yojana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी जानकरी प्राप्त करे।
https://www.india.gov.in/spotlight/pm-surya-ghar-muft-bijli-yojana
7. इन्वर्टर और बैटरी की क्षमता
सोलर पैनल सिस्टम को चलाने के लिए उचित बैटरी को चुनना अनिवार्य है, बैटरी की C10/C20 रेटिंग और इन्वर्टर की क्षमता आपके सोलर सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार ही होनी चाहिए। गलत matching से सिस्टम पर अतिरिक्त लोड पड़ता है जिससे सोलर पैनल सिस्टम के खराबी की संभावना बढ़ती है। इस बात का ख़ास ध्यान दे की लोड के अनुसार ही आपने सोलर इन्वर्टर लगाया है।
8. प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन
सोलर पैनल सिस्टम की स्थापना के लिए हमेशा अनुभवी सोलर इंस्टॉलर की मदद लें। गलत इंस्टॉलेशन से सोलर सिस्टम की दक्षता कम हो सकती है और इसके प्रदर्शन में भी आपको गिरावट देखने मिल सकती है और सोलर सिस्टम जल्दी खराब भी हो सकता है। आप जिस भी सोलर इंस्टॉलर के जरिये सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो उसके पिछले काम भी एक बार चेक जरूर करे।
9. मेंटेनेंस और सफाई
सोलर पैनल सिस्टम की नियमित सफाई जरूरी है। सोलर पेनल्स पर धूल और पक्षियों की बीट जमा होने से 20-25% तक बिजली उत्पादन कम हो सकती है। हर 15 दिन या 1 महीने में सोलर पेनल्स की सफाई जरूर करे।
10. लंबी अवधि का फायदा और ROI
सोलर पैनल सिस्टम में लगने वाला निवेश एक बार का निवेश है, जिसका रिटर्न धीरे-धीरे मिलता है। आमतौर पर 4-6 साल में आपकी पूरी लागत वसूल हो जाती है, और उसके बाद आपको मुफ्त बिजली का फायदा मिलता है। यदि आप सही सिस्टम का चुनाव करते हो तो इससे आपको ROI जल्दी मिलता है।
ऊपर बताई गई 10 बातों को ध्यान में रखकर आप अपने सोलर निवेश को सफल बना सकते हैं। लेकिन अगर आप सोलर पैनल सिस्टम लगाने का step-by-step प्रोसेस, calculation, और expert टिप्स को गहराई से समझना चाहते हैं, तो हमारी Solar A to Z इस eBook को जरूर पढ़िए, इसमें आपको आसान हिंदी भाषा में पूरा सोलर नॉलेज मिलेगा।
अभी Solar eBook डाउनलोड करें और लगभग लाखो रुपयों की बचत करे।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।




