Solar Subsidy in Maharashtra: सोलर पैनल योजना महाराष्ट्र

सोलर पैनल योजना महाराष्ट्र: बिजली बिल के इस बढ़ते दाम से बचने के लिए, हर कोई चाहता है की उसके घर पर भी सोलर पैनल लगे, और सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से ना सिर्फ आपके बिजली बिल मे गिरावट आती है, बल्कि सोलर पैनल लगवाकर आपको सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। यदि आप महाराष्ट्र राज्य से है, और चाहते है की आपके घर भी सोलर पैनल सिस्टम लगाना चाहिए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए, इस लेख में हम आपको सोलर पैनल योजना महाराष्ट्र (Solar Subsidy in Maharashtra) से जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है।

WhatsApp Group Join Now

क्या है महाराष्ट्र सोलर पैनल योजना?

सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पुरे देश भर में सोलर पैनल की योजना का ऐलान किया, जिसे महाराष्ट्र में प्रधान मंत्री मोफत विज योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) इस नाम से जाना जाता है, इस योजना के चलते आप महाराष्ट्र के किसी भी कोने से इस योजना का लाभ उठा सकते हो। इस योजना के चलते आप अपने घर पर काफी कम दाम में सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हो, क्योकि आपको 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर 30,000, 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर 60,000 वही 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर 78,000 की सब्सिडी मिलती है।

आइये यह भी जान लेते है की आपको सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है और सब्सिडी के बाद आपको सोलर पैनल सिस्टम कितने का पड सकता है।

सब्सिडी के साथ सोलर पैनल की कीमत (Solar Panel Price with Subsidy)

सोलर पैनल सिस्टम की कीमत खासकर सोलर पैनल सिस्टम के प्रकार और सोलर पैनल्स किस कंपनी के है, इसपर निर्भर करती है। पर 1 से लेकर 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम की सब्सिडी के साथ औसतन कीमत कुछ इस तरह हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
CapacityPriceCentral Gov SubsidyCost After Subsidy
1 kw₹65,000₹30,000₹35,000
2 kw₹1,30,000₹60,000₹70,000
3 kw₹1,65,000₹78,000₹87,000
4 kw₹2,20,000₹78,000₹1,42,000
5 kw₹2,50,000₹78,000₹1,72,000
6 kw₹3,00,000₹78,000₹2,22,000
7 kw₹3,50,000₹78,000₹2,72,000
8 kw₹4,00,000₹78,000₹3,22,000
9 kw₹4,50,000₹78,000₹3,72,000
10 kw₹5,00,000₹78,000₹4,22,000

सोलर पैनल योजना के लिए पात्रता

  • आपके पास बैंक खाता और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास लेटेस्ट बिजली बिल होना चाहिए।
  • यह सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के लिए आपके पास खुली छत होनी चाहिए, और उसपर आपका मालिकाना हक़ होना अनिवार्य है।

इसे भी जरूर पढ़िए: Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *