Solar Water Heater Yojana: बिजली बिल से मिलेगा भारी छुटकारा

सर्दियों के दिनों में लगभग हर कोई हमेशा गरम पानी का इस्तेमाल करना ही पसंद करते है। पर पानी गरम करने के लिए सिलेंडर या बिजली काफी महँगी पड़ती है। और इन दोनों विकल्पों को चुनने के बजाय लोग वाटर हीटर लगाना पसंद करते है। पर इससे भी आपको भारी बिजली बिल चुकाना पड सकता है।

पर भारत सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा को काफी बढ़ावा मिल रहा है, इसके चलते सरकार द्वारा कई सारी योजनाए लायी जा रही है। और अगर आप भी चाहते है की आपको भी इस योजना का लाभ मिले तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Solar Water Heater Yojana

उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेडा) के जरिये राज्य के नागरिकों को बढ़ते बिजली बिल के दाम से राहत मिलने के लिए, सोलर वाटर हीटर योजना (Solar Water Heater Yojana) शुरू की गयी है, जिससे वहा के घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सोलर वाटर हीटर लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे बिजली बिल में कमी और पर्यावरण संरक्षण दोनों संभव हो पाते हैं।

उत्तराखंड के राज्य सरकार द्वारा हर साल 75,000 लीटर वाटर हीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे 100 लीटर से लेकर 800 लीटर के सोलर वाटर हीटर शामिल है। और किसे कितने लीटर का वाटर हीटर मिलेगा, ये सरकार द्वारा निरीक्षण करने के बाद पता लगाया जाएगा।

उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी का मानना है हर साल 75,000 लीटर वाटर हीटर लगाने से सालाना 9,00,000 यूनिट बिजली की बचत होगी। और आप अगर 100 लीटर का सोलर वाटर हीटर लगाते हो तो आपकी प्रतिमाहिने 100 रुपयों की बचत होगी।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *