2025 में सोलर बैटरी की कीमतें: ल्यूमिनस, एक्साइड और अन्य ब्रांड्स

आजकल हर कोई बिजली के बढ़ते बिल से परेशान है, भले ही वह कैसा भी मौसम हो, बिजली बिल में कोई भी कटौती देखने नहीं मिलती। और इसी महंगाई भरे बिजली बिल के जमाने में सोलर सिस्टम लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है। सोलर पैनल से दिन के समय बिजली तो बनती है, लेकिन जब रात में सूरज नहीं होता तो ऐसे में आप बिजली का उपयोग कैसे करोगे? तो इसका सीधा जवाब है, सोलर बैटरी।

वैसे तो आप अगर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हो तो इसमें आपको किसी भी तरह सोलर बैटरी की जरुरत नहीं पड़ती, क्योकि आप आपके इलाके में होने वाले बिजली ग्रिड के सहायता से बिना किसी टेंशन के बिजली का उपयोग कर सकते हो। पर अगर आप 2025 में अपने घर या दुकान के लिए बैटरी वाला सोलर सिस्टम (ऑफ ग्रिड सोलर) लगाने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि मार्केट सोलर बैटरी की कीमतें (solar battery price in 2025) क्या चल रही हैं और आपको कौन-से ब्रांड की सोलर बैटरी खरीदनी चाहिए।

सोलर बैटरी क्या होती है?

नॉर्मल बैटरी और सोलर बैटरी में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता, दोनों का काम यही होता है की बिजली को स्टोर किया जाए, और सोलर बैटरी एक ऐसी बैटरी होती है जो सोलर पैनल से निर्माण होने वाली बिजली को अपने अंदर स्टोर करती है। दिन के समय जब सूरज की रौशनी सोलर पैनल्स पर गिरती है, तब सोलर पैनल्स बिजली बनाते है, और उस बिजली का एक हिस्सा सीधे आपके घरमे होने वाले विदूयत उपकरण जैसे की पंखे, लाइट्स और फ्रीज को चलाते है, और बाकी बची हुई बिजली बैटरी में जमा हो जाती है।
और जब सूर्योदय होता है या बादल छा जाते हैं, तब यही बैटरी आपके घर को बिजली देती है।

टॉप ब्रांड्स के सोलर बैटरियों की कीमते

वैसे तो बाजरा में काफी सारे ब्रांड्स है जो सोलर बैटरी बनाती है, पर हमने मात्र टॉप ब्रांड्स को ही इस लिस्ट में शामिल किया है, और इन सभी ब्रांड्स के सोलर बैटरियों की कीमते कुछ इस तरह है।

WhatsApp Group Join Now

ल्यूमिनस सोलर बैटरी की कीमते:

  • Luminous 150Ah Tubular Battery – ₹11,000 से ₹13,000 के बीच
  • Luminous 200Ah Solar Battery – ₹14,000 से ₹17,000 के बीच
  • Luminous Lithium-ion Battery (24V) – ₹30,000 से ₹40,000 तक

एक्साइड सोलर बैटरी की कीमते:

  • Exide 150Ah C10 Battery – ₹10,500 से ₹12,500
  • Exide 200Ah Solar Tubular Battery – ₹13,500 से ₹16,000
  • Exide Lithium Battery – ₹28,000 से ₹38,000

अन्य सोलर बैटरी ब्रांड्स की कीमतें:

WhatsApp Group Join Now
  • Amaron Solar Battery 150Ah – ₹10,000 से ₹12,000
  • Livguard 200Ah Solar Battery – ₹13,000 से ₹15,000
  • Tata Green Solar Battery – ₹11,000 से ₹16,000
  • Okaya Solar Battery – ₹9,500 से ₹14,000

सोलर बैटरी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • कैपेसिटी: हमेशा आपको जितना भी लोड चलाना है, उससे अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी ख़रीदे, आप 200Ah या उससे ऊपर की बैटरी चुन सकते हो।
  • C10 या C20 रेटिंग: सोलर सिस्टम के लिए हमेशा C10 रेटेड बैटरी ही ख़रीदे, ये ज्यादा गहराई तक चार्ज और डिसचार्ज होती है।
  • ब्रांड और वारंटी: लोग ल्यूमिनस, एक्साइड और अमरोन जैसे ब्रांड्स की बैटरियां इस्तेमाल करना पसंद करते है, और इनकी वारंटी भी अच्छी होती है।
  • प्राइस और बजट: वैसे तो आपको कम दाम और अधिक दाम वाली बैटरियां देखने मिलेंगी, पर आपको हमेशा अपनी जरूरत के अनुसार बजट तय करके बैटरी का चुनाव करना चाहिए।
  • स्थानीय सपोर्ट: ऐसे ब्रांड की बैटरी लें जिसकी सर्विस आपके इलाके में हो, इससे आपको तकनिकी दिक्कत और बैटरी रिप्लेसमेंट जैसी समस्याओं से समाधान मिलेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या सोलर बैटरी पर सब्सिडी मिलती है?

आप अगर कोई सोलर बैटरी खरीदते हो या बैटरी वाला सोलर सिस्टम खरीदते हो तो इसपर आपको कोई भी सब्सिडी नहीं मिलेगी।

एक 150Ah बैटरी कितने घंटे चलती है?

150Ah की बैटरी कितने घंटे चलती है यह आपके लोड पर निर्भर करता है। मान लीजिए आपका लोड 400W है, तो यह बैटरी 4-5 घंटे तक चलेगी।

WhatsApp Group Join Now
कौन-सी सोलर बैटरी सबसे अच्छी है?

अधिकतर लोग Luminous और Exide ब्रांड की सोलर बैटरी खरीदना पसंद करते है, और इनके C10 मॉडल खासकर सोलर के लिए बने होते हैं।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *