UTL 220Ah Solar Battery Price: यदि आप ग्रिड से मिलने वाली बिजली पर अपनी निर्भरता कम करना चाहते हैं तो इसका सबसे बेहतर विकल्प सोलर सिस्टम है। आपका सोलर सिस्टम आपको कितनी बिजली सप्लाई देगा यह न केवल सोलर पैनल की क्षमता पर निर्भर करता है बल्कि उससे कनेक्ट सोलर बैटरी पर भी निर्भर करता है। इसीलिए मजबूत सौर ऊर्जा के लिए एक अच्छी गुणवत्ता की टिकाऊ बैटरी होना आवश्यक है। अगर आप अपनी सौर ऊर्जा जरूरत के लिए 220ah की एक बेहतरीन और किफायती सोलर बैटरी तलाश रहे हैं तो UTL 220ah Solar Battery इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। लेकिन इस बैटरी को खरीदने से पहले आइये एक बार इसकी विशेषताओं, मॉडल, वारंटी, तथा उपयोगिता पर एक संक्षिप्त चर्चा कर लेते हैं। इस आर्टिकल में हम न केवल UTL 220ah Solar Battery Price के बारे में बताएंगे, बल्कि इसके सभी तकनीकी पक्षों और विशेषताओं पर एक संक्षिप्त और सटीक विवरण दे रहे हैं।
220ah UTL Solar Battery Price ऐसे परिवारों के लिए एक बेहतर बैटरी होगी जो लंबे समय तक सौर ऊर्जा को बनाए रखना चाहते हैं तथा अपने बिजली बिल को कम करना चाहते हैं। इसकी मजबूत डिजाइन, भरोसेमंद ब्रांड, अच्छी गुणवत्ता तथा बेहतरीन वारंटी इसे सभी लोगों के लिए खास बनाती है। इससे भी खास बात यह है कि यह बैटरी अपनी क्षमता की अन्य बैटरी की तुलना में बहुत ही किफायती कीमत में आती है। UTL की तरफ से ऐसा दावा किया जाता है कि 200ah की हाई कैपेसिटी वाली यह बैटरी ट्यूबलर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसके साथ ही 4 से 5 साल की इसकी लंबी वारंटी, लो मेंटिनेस तथा मेंटेनेंस फ्री सुविधा, फास्ट चार्जिंग का विकल्प जैसे जरूरी फीचर इसको अन्य सोलर बैटरियों से अलग बनाते हैं। अगर आप 9 से 10 घंटे तक का लंबा बैकअप चाहते हैं और लगभग 600 से 700 वाट का लोड कनेक्ट करना चाहते हैं तो UTL 220ah Solar Battery एक अच्छा विकल्प है। सोलर तथा नॉन सोलर दोनों तरह के इनवर्टर के साथ काम करने में सक्षम यह बैटरी ग्रामीण और शहरी दोनों जगह के लिए समान रूप से उपयोगी है।
नीचे टेबल में इसके मॉडल, Price Range और कुछ Specifications का पूरा विवरण दिया गया है।
UTL 220ah Solar Battery Price List
UTL Solar Models | Price Range | Specifications |
---|---|---|
UTL 220AH Solar Inverter Battery – UIT 2336 | लगभग 21700 रूपए | • Warranty: 36 + 24 Months • Unique Tubular Gauntlet /Nat Positive Plates Design • Superior Active Material & Special Grid Alloy • Float Vent Plug For Electrolyte Level Indicator • C20 Rated Solar Battery • Comes With Non-Leaking Vent Plugs • Very Low Self-Discharge Rate • Quick Rechargeable Even After Deep Discharge |
यह विवरण 220Ah की सोलर बैटरी का है और यह आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार है। बैटरी को खरीदने से पहले उसकी विवरण पुस्तिका जरूर पढ़ें और कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे-
- संबंधित डीलर की प्रमाणिकता जांच करें और बैटरी की वारंटी अवश्य देखें,
- After sale service के साथ installation के लिए पहुंच को भी अवश्य देखें,
- बैटरी के टर्मिनल की साफ सफाई के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग तारीख भी चेक करें।
Frequently Asked Questions
हाई कैपेसिटी वाली यह बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ Low discharge rate तथा Deep cycle जैसी सुविधा के साथ आती है ।
नहीं यह एक लो मेंटिनेस ट्यूबलर बैटरी है जिसमें 5 से 6 महीने के अंतराल पर वाटर लेवल को जांचना पड़ता है।
सामान्य रूप में 48 से 60 महीने की वारंटी दी जाती है, लेकिन यह बैटरी की कीमत और मॉडल के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है ।
हां, यूटीएल सोलर बैटरी सोलर तथा नॉन सोलर दोनों तरह के इनवर्टर के साथ काम करने में सक्षम है ।
220Ah की UTL सोलर बैटरी घर, ऑफिस, दुकान, स्कूल, क्लिनिक, आदि जगहों के लिए उपयुक्त है।
सामान्यत इस बैटरी की कीमत 16500 रुपए से लेकर 22000 रुपए के मध्य रहती है बैटरी की कीमत इसके मॉडल और वारंटी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है ।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।