Waaree Energies गुजरात में करेगी 220 MW सोलर मॉडल का सप्लाई

सोलर एनर्जी इंडस्ट्री की सबसे बढ़ी कंपनियों में से एक Waaree Energies Limited ने Sprng Energy Private Limited के साथ पार्टनरशिप का कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसमे Waaree Energies 220 MW AHNAY Series Bi-55 545Wp सोलर PV मॉडल का सप्लाई करने वाली है।

इस बात की घोषण 8 अप्रैल 2024 (सोमवार) के दिन की गयी है। इसकी घोषणा होते है स्टॉक मार्किट में इन दोनों कंपनियों के स्टॉक्स में काफी बदलाव देखने मिले है। हो सकता है आने वाले समय में इन दोनों के बिच और भी काफी सारि डील्स देखने मिले।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *