4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से एक दिन में कितनी बिजली बनती है?

सोचिये आपको जितना भी बिजली बिल आरहा है वह अचानक से आधा हो जाए या उससे भी कम हो जाए। और ऐसा मुमकिन भी है, आप भी अपने घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवकार बिजली बिल की समस्या से हमेशा-हमेषा के लिए छुटकारा पा सकते हो। आप यदि अपने घर पर 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो यह लेख ख़ास आपके लिए है, क्योकि इस लेख में आपको यह पता लग जाएगा की 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर आप प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकते हो। आइये इस लेख में आगे बढ़ते और जानते है इस 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम से प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली निर्मित होती है इसके बारे में।

WhatsApp Group Join Now

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से एक दिन में कितनी बिजली उत्पन्न होती है?

सोलर पैनल सिस्टम से एक दिन में कितने यूनिट बिजली निर्मित होगी यह खासकर इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस कंपनी के सोलर सिस्टम लगाए है। क्योकि बाजार में सोलर पैनल्स बनाने वाली सेकडो कंपनिया मौजूद है, और इनमे से कुछ कंपनिया ऐसी है जिनके पैनल्स की दक्षता सबसे अधिक है, वही कुछ ऐसी कंपनिया है, जिनके सोलर पैनल्स की दक्षता थोड़ी कम होती है। वही अगर हम औसतन 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम की बात करे तो 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 16 से 20 यूनिट बिजली निर्मित होती है, यानी प्रति महीने 480 से 600 यूनिट बिजली की निर्मिति होगी। इस 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम का उपयोग मध्यम परिवार वाले घरों द्वारा किया जाता है।

किसे लगवाना चाहिए 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम?

4 किलोवाट का सोलर सिस्टम ऐसे ऐसे परिवारों को लगवाना चाहिए, जिनका मध्यम आकर का परिवार है, और जिन्हे हर दिन लगभग 4,500 का बिजली बिल आता है। आप इस 4 किलोवाट के  सोलर सिस्टम से अपने घरमे होने वाले लगभग सभी विद्युत् उपकरण चला सकते हो। जैसे की 4-5 पंखे (पूरे दिन), 6-8 एलईडी बल्ब, 1 फ्रिज, 1 वॉशिंग मशीन, 1 टीवी, 1 कंप्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग, और 1 इन्वर्टर एसी। आप इस 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को अपने घर, दूकान, खेत या फैक्ट्री जैसी जगहों पर लगा सकते हो।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

No comments yet

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *