4 Kw On Grid Solar System Price: आज के इस बढ़ते बिजली के दाम और बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए हर कोई परेशान है। इस परेशानी से बचने का सबसे बड़ा विकल्प है सोलर पैनल सिस्टम। यानी, अगर आप एक बार सोलर पैनल सिस्टम लगवाते हैं, तो आपको लंबे समय के लिए, यानी लगभग 25 साल के लिए, बिजली की इन परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। वहीं, काफी सारे लोग अपने घर में 4 किलोवाट का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं और इसकी कीमत तथा इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं। इस लेख के ज़रिये उन्हें अपने सभी प्रश्नों का सटीक जवाब मिलने वाला है। इसलिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
4 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?
4 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 4000 वाट की बिजली उत्पन्न की जा सकती है, यानी प्रतिदिन 16 से 20 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस 4 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से जो भी बिजली उत्पन्न होगी, उसे आपके नजदीकी सरकारी बिजली ग्रिड (DISCOM) से नेट मीटरिंग के ज़रिए जोड़ा जाता है। इससे यह पता चलता है कि आप सरकारी ग्रिड पर कितनी बिजली भेजते हैं और कितनी बिजली लेते हैं।
इस ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से आप अपने बिजली बिल में भारी कमी देख सकते हैं, और आपको सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। आइए, इस 4 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानें।
4 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के लाभ।
बिजली बिल में गिरावट:
सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद पूरी बिजली सोलर पैनल के ज़रिए उत्पन्न होगी, जिससे आपके बिजली बिल में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। यह बिल पूरी तरह से शून्य भी हो सकता है।
सब्सिडी का लाभ:
यदि आप ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो केंद्र सरकार से सब्सिडी का लाभ मिलता है। 4 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको ₹78,000 की सब्सिडी प्राप्त होगी।
कम खर्चा:
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में अन्य सोलर सिस्टम, जैसे ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम, की तुलना में कम खर्च आता है।
लो मेंटेनेंस:
सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद इसे अच्छे से बनाए रखना जरूरी है। आपको केवल इन सोलर पैनल्स को साफ रखना होता है, जिसमें लगभग नाममात्र का खर्च आता है।
4 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
4 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे सोलर पैनल्स का प्रकार, ब्रांड, इन्वर्टर की गुणवत्ता और इंस्टॉलेशन की लागत। यदि इस 4 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की औसत कीमत की बात करें, तो इसकी कुल लागत लगभग ₹2,40,000 हो सकती है। जिसका कुल खर्चा कुछ इस तरह हो सकता है।
पर्टिकुलर | डिस्क्रिप्शन |
---|---|
सोलर सिस्टम कैपेसिटी | 4 किलोवाट |
सोलर पैनल | 540 kWp |
सोलर पैनल की संख्या | 8 |
सोलर पैनल टाइप | Mono/Poly |
एफिशिएंसी | Up to 19% |
वारंटी | 25 साल |
सोलर इन्वर्टर | 4kVA |
इन्वर्टर टाइप | ऑन -ग्रिड सोलर इन्वर्टर |
MC4 कनेक्टर | 2 पेयर्स |
DC केबल | 40 मीटर |
AC केबल | 30 मीटर |
स्पेस रिक्वायर्ड | 300 sq feet |
सब्सिडी | ₹78,000 |
कुल खर्चा | ₹2,40,000 |
इस 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार से आपको ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी, जो 45 दिनों के भीतर आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगी। इसके साथ ही, राज्य सरकार से भी आपको सब्सिडी का लाभ मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर, उत्तर प्रदेश में इस 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आपको ₹30,000 की सब्सिडी प्राप्त हो सकती है।
निष्कर्ष:
4 किलोवाट का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर आप लगभग 25 सालों तक इसके लाभ उठा सकते हैं। आपको केवल शुरुआत में कुछ पैसे निवेश करने होंगे, लेकिन आने वाले 25 सालों तक आपको मुफ्त में बिजली का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, सरकार की ओर से आपको सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा।
Frequently Asked Questions
4 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने में आपको लगभग ₹2,40,000 का खर्चा आएगा।
4 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको केंद्र सरकार से ₹78,000 की सब्सिडी मिलती है।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।