3 kw On Grid Solar System Price: भारत में काफी तेजी से सोलर पैनल का प्रचार सरकार द्वारा किया जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर सोलर सिस्टम का प्रचार कर रही है। और इन सोलर पैनल के प्रचार के साथ-साथ भारत में सोलर रूफ टॉप योजना के तहत काफी सारे लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवा रहे है। और सोलर सिस्टम में 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम सबसे ज्यादा लगवाया जा रहा है। अगर आप भी अपने घर 3 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो इस लेख में 3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत, और इसपर आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी इसके बारे में डिटेल जानकारी दी गयी गई। तो आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और 3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत (3 kw On Grid Solar System Price) क्या होती है, इसके बारे में जानते है।
3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है?
3 किलोवाट सोलर सिस्टम यानी आप इस सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 3000 वाट जितनी बिजली का उपयोग कर सकते हो। जिन लोगों को प्रतिदिन 12 से 15 यूनिट बिजली की जरुरत पड़ती है, उनके लिए 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम सबसे बढ़िया विकल्प है। इस 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपने घर में होने वाले लगभग सभी उपकरण चला सकते हो। और आपको तो पता ही होगा के सोलर सिस्टम के कुल 3 प्रकार होते है, जिनमे ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम, और हाइब्रिड सोलर सिस्टम शामिल है। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम यानी आप जो भी सोलर सिस्टम लगवाते हो, उसके साथ कोई बैटरी नहीं होती, आपके सोलर सिस्टम से जो भी बिजली बनती है वह आपके इलाके में होने वाली सरकारी ग्रिड ओर भेजी जाती है। और जरुरत पढ़ने पर उस सरकारी बिजली ग्रिड से बिजली वकपस ली जा सकती है। खासकर रात के समय जब पूरी तरह से अँधेरा होता है तब सोलर पैनल किसी भी तरह से बिजली निर्माण नहीं करता। अगर आपके इलाके में बिजली चली जाती है तो आपको सोलर सिस्टम का किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलता।
3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से कितनी बिजली बनेगी?
3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से प्रतिदिन लगभग 12 से 15 यूनिट बिजली बनती है। और हर एक सीजन में बिजली बनने का प्रमाण बदल सकता है। यानी गर्मी, सर्दी और बारिश के सीजन में अलग मात्रा में बिजली प्राप्त होगी। इसके साथ आप किस कंपनी और किस प्रकार के सोलर पैनल लगवाते हो यह भी काफी मायने रखता है। इस 3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से प्रतिदिन लगभग 12 से 15 यूनिट बिजली प्राप्त की जा सकती है।
3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से क्या क्या चलेगा?
3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से आपके घरमे होने वाले लगभग सभी जरुरी उपकरण चलेंगे, और आप 1 ऐसी भी चलाना चाहते हो, तो इससे ऐसी के साथ अन्य सभी उपकरण चल जायेंगे। आइये 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से क्या क्या चल सकता है इसके बारे में भी जान लेते है।
- 4 सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
- टीवी (100 Watt ) = 100 Watt
- 4 ट्यूबलाइट(20 Watt x 4) = 80 Watt
- मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
- म्यूजिक सिस्टम (80 Watt) = 80 Watt
- रेफ्रीजीरेटर (200 Watt ) = 200 Watt
- 1.5 ton एयर कन्डिशनर (1500 Watt ) = 1500 Watt
- कूलर (200 Watt ) = 200 Watt
- वाशिंग मशीन(500 Watt ) = 500 Watt
साथियों ऊपर बताये गए सभी इलेक्टॉनिक्स उपकरण आसानी से इस 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से चलेंगे।
3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत।
3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कोई फिक्स कीमत नहीं होती, 3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत सोलर पैनल के ब्रांड, सोलर पैनल के प्रकार, आप किस राज्य में रहते हो इन सभी कारकों पर निर्भर करता है। आप अगर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो तो इसकी कीमत आपको लगभग ₹1,50,000 से ₹1,80,000 के बिच देखने मिल सकती है। और केंद्र सरकार द्वारा 3 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर 78,000 की सब्सिडी भी मिलती है। 3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर भारत के हर एक राज्य में केंद्र सरकार से 78,000 की राशि फिक्स है। पर कुछ राज्य सरकारों की तरफ से भी सोलर सिस्टम लगवाने पर अच्छी खासी सब्सिडी की राशि मिलती है। आप अगर उत्तर प्रदेश से हो, तो 3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको ₹30,000 की सब्सिडी मिलेगी। यानी आपको 3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर कुल ₹1,08,000 की सब्सिडी मिलेगी।
इसे भी जरूर पढ़िए: 2 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
Frequently Asked Questions
3 kw ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत आपको लगभग ₹1,50,000 से ₹1,80,000 के बिच देखने मिल सकती है।
3 kw ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार से 78,000 की सब्सिडी मिलती है, वही कुछ राज्य सकरारों द्वारा भी कुछ सब्सिडी की राशि दी जाती है। रेफ्रीजीरेटर
3 kw ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से ऐसी, टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रीजीरेटर और लाइट पंखे जैसे उपकरण चल सकते है।
साथियों उम्मीद है की आपको 3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत (3 kw On Grid Solar System Price) क्या होती है, इसके बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।